# बडा रसूख वाला है सफाई कर्मी
रिपोर्ट -राज किशोर शुक्ला
कंट्री लीडर न्यूज मिल्कीपुर, अयोध्या।
हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत घुरेहटा में सफाई कर्मी के ना आने से पूरे गांव में गंदगी पसरी हुई है। जिससे गांव में मच्छर अधिक उत्पन्न हो गए हैं। संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना हुआ है। इस बाबत ग्राम घुरेहटा मजरे नहली का पुरवा निवासी विजय तिवारी ने जिलाधिकारी से व जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायती पत्र देकर गांव के साफ सफाई एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनी नालियो की सफाई की मांग की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि सफाई कर्मी का गांव में कभी दर्शन ही नहीं होता है आलम यह है कि गांव के लोग सफाईकर्मी को चेहरे से पहचानते भी नहीं हैं। वहीं प्राथमिक विद्यालय घुरेहटा परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गंदगी के कारण विद्यालय परिसर में दिनभर कीड़े मकोड़े घूमते रहते हैं। बच्चों को कीड़ें मकोड़ों से खतरा बना हुआ है इस बाबत स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने नाराजगी जताई है। इसके अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य रत्नेश यादव उर्फ टिन्नी, गुड्डू शर्मा, आनंद यादव, अमरजीत, लालू, रोहित विश्वकर्मा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने भी शिकायत दर्ज कराई है। वहीं ग्राम प्रधान रामदीन ने भी सफाईकर्मी रामचन्द्र सिंह चौहान के गांव न आने से सफाई के बाबत खुद को असहाय बता रहे हैं।
No comments:
Post a Comment