Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 26 September 2022

किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने तहसील परिसर में दिया धरना


मिल्कीपुर, अयोध्या।
नव भारतीय किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं संबंधी 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रसाद पांडे व जिला अध्यक्ष शिव शंकर मिश्र के नेतृत्व में एसडीएम मिल्कीपुर को देते हुए तत्काल समस्याओं का निस्तारण किए जाने की मांग किया।
मिल्कीपुर तहसील परिसर में शनिवार को किसानों की समस्याओं से जुड़ी 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसडीएम मिल्कीपुर को देते हुए मामले में तत्काल कार्यवाही किए जाने की मांग करने लगे। जिस पर एसडीएम मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल द्वारा मामले की जांचोपरांत कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देने के बाद आक्रोशित भाकियू कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन न देते हुए यह कहा गया कि जब तक कार्यवाही नहीं की जाएगी तब तक सभी कार्यकर्ता तहसील परिसर में ही रहेंगे। भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के भी जमकर नारेबाजी की। मांगों के ज्ञापन में किसानों से संबंधित समस्याओं में प्रमुख रूप से राय पट्टी गांव में स्थित भूमि गाटा संख्या 1540 व 1539 पर पूर्व प्रधान तथा क्षेत्रीय लेखपाल की मिलीभगत से बंजर भूमि पर पैसा लेकर अवैध कब्जा कराया गया है उसे तुरंत खाली कराया जाए, इंद्रपाल पुत्र मनीराम निवासी राय पट्टी को आवासीय पट्टा तहसील प्रशासन द्वारा दिया गया जिसका वर्तमान लेखपाल द्वारा उक्त भूमि से बिना नोटिस दिए तथा बिना पक्ष सुने उसके मकान को गिरा दिया गया उसी भूमि पर लगभग दर्जनों अवैध कब्जे दारो का अवैध कब्जा नहीं हटाया गया। ऐसे में उस लेखपाल पर कठोर कार्यवाही की जाए, मोहम्मदपुर गांव में सुरक्षित भूमि पर भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किया गया जिसकी शिकायत विगत 15 वर्षों से की जा रही है उक्त भूमि से भू माफियाओं का अवैध कब्जा तत्काल खाली कराया जाए तथा सरकारी भूमि पर भू माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटवाए जाने सहित क्षेत्रीय लेखपाल के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किए जाने संबंधी आदि समस्याएं शामिल रही। संघ के जिला अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा ने बताया कि तहसील प्रशासन द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के इंद्रपाल के आवाज को ढहा दिया गया जिस के संबंध में उनका पुत्र शनिवार से तहसील परिसर में आमरण अनशन पर बैठ गया है जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाएगा तब तक उसके द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन जारी रहेगा।  एसडीएम मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल ने बताया कि उक्त मांगों का जांचोपरांत कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर रामानंद दुबे, रज्जन दुबे, मुरारी लाल, रामचंद्र मौर्य, सभा राज मौर्य, चंद्र राज, विनोद, मंजू वर्मा, चिन्ता मनी, करमराजी, रेखा, जनतिरा व नरेशा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment