Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 26 September 2022

पेड के विवाद में विपक्षी ने किया महिला पर जानलेवा हमला ।चोटिल की हुई मौत ।



कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
धनपतगंजथाना धनपतगंज के टीकर गांव में मामूली बिबाद में हुई दो पक्षों की मार पीट ने बड़ा रूप ले लिया जिसमे एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिला को पीट पीटकर मरनासन्न कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
घटना के अनुसार टीकर गांव में भगवता देवी पत्नी जय लाल घर के पास स्थित आंवला के पेड़ से आंवला बीन रही थी तभी उनके पड़ोसी छोटई,पत्नी नीलम व पुत्री प्रतिमा ने आंवले के पेड़ को अपना बताकर बिबाद करना शुरू कर दिया।देखते ही देखते बिबाद ने उग्र रूप ले लिया और महिला भगवती को बुरी तरह पीटने लगे हद तो तब हो गयी जब पीड़िता की चीख पुकार के बाद हमलावरों को दया नही आई उन्होंने महिला को इस कदर पीटा की वह मरनासन्न हो गयी।हल्ला गुहार पर हमलावर ने किसी तरह मारना बन्द तो किया परन्तु तब तक भगवती की हालत गम्भीर हो गयी थी।परिवारीजनों ने गम्भीर स्थिति देखते हुये जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।सूचना लर पहुंची पुलिस ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment