कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
धनपतगंज।थाना धनपतगंज के टीकर गांव में मामूली बिबाद में हुई दो पक्षों की मार पीट ने बड़ा रूप ले लिया जिसमे एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिला को पीट पीटकर मरनासन्न कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
घटना के अनुसार टीकर गांव में भगवता देवी पत्नी जय लाल घर के पास स्थित आंवला के पेड़ से आंवला बीन रही थी तभी उनके पड़ोसी छोटई,पत्नी नीलम व पुत्री प्रतिमा ने आंवले के पेड़ को अपना बताकर बिबाद करना शुरू कर दिया।देखते ही देखते बिबाद ने उग्र रूप ले लिया और महिला भगवती को बुरी तरह पीटने लगे हद तो तब हो गयी जब पीड़िता की चीख पुकार के बाद हमलावरों को दया नही आई उन्होंने महिला को इस कदर पीटा की वह मरनासन्न हो गयी।हल्ला गुहार पर हमलावर ने किसी तरह मारना बन्द तो किया परन्तु तब तक भगवती की हालत गम्भीर हो गयी थी।परिवारीजनों ने गम्भीर स्थिति देखते हुये जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।सूचना लर पहुंची पुलिस ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment