Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 12 September 2022

*बल्दीराय ब्लाक प्रमुख ने किया पंचायत भवन का उद्घाटन*

कंट्री लीडर समाचार

सुल्तानपुर।जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने सोमवार को बल्दीराय ब्लाक  क्षेत्र के डेहरियावां गांव में बनकर तैयार नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन करके उसे जनता को समर्पित कर दिया। कहा कि पंचायतीराज व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार संकल्पित है।ब्लाक प्रमुख ने कहा कि पंचायत भवन में उपस्थित रहने वाले कर्मचारी जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने से लेकर पात्रों तक उपलब्ध कराने में जिम्मेदारी निभाएंगे। इससे न सिर्फ भागदौड़ से राहत मिलेगी बल्कि नाजायज खर्च की बचत भी होगी।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती माया देवी,ग्राम पंचायत अधिकारी महेश तिवारी,पंचायत सहायक काजल सिंह,तकनीकी सहायक चंद्रनाथ पांडेय,अरविंद सिंह,बजरंग सिंह,कृष्ण कुमार यादव,दुर्गेश सिंह,विजय बहादुर सिंह,धीरेंद्र प्रताप सिंह,दिनेश सिंह,उदयनाथ यादव,अम्बुज सिंह,राजदीप शर्मा,कपिल,शुभम सिंह,महेश यादव आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment