*पँ. लालता प्रसाद पब्लिक स्कूल हरीपुर, करौदी कला में प्रत्येक माह के दूसरे मँगलवार होता है नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन*
कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मुंशीगंज अमेठी के तत्वावधान में पंडित लालता प्रसाद पब्लिक स्कूल हरीपुर मेँ नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। *नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारंभ अमरीश मिश्र ने सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया।* इस अवसर पर श्री मिश्र ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद के लिए ऐसे शिविर का आयोजन बहुत ही पुनीत कार्य है। शिविर में टीम सहयोगी उमाशंकर मिश्र, डॉक्टर अंकित, सुमित्रा, पूनम, पूजा, काम्या, सोनम, अंशु, संतोष कुमार ने मरीजों की आँखों का परीक्षण किया। शिविर में 204 मरीजों का नेत्र परीक्षण हुआ जिसमें 66 मरीजों को चश्मा वितरण हुआ 87 मरीजों को मोतियाबिंद से पीड़ित होने पर ऑपरेशन के तिथि निर्धारित की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवकुमार, आलोक कुमार बब्लू, दीपेश सिँह, राकेश कुमार, अन्तिम मिश्र, मोहम्मद इमरान, मुकुल कुमार, अमित कुमार, सुधाकरजी समेत *समाजसेवी व पत्रकार जगदम्बा उपाध्याय, ज्योतकुमार मिश्रा, दीपक सिँह, आशीष मिश्रा, हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, विक्की वर्मा, कृष्ण कुमार चौबे, अँकुर मिश्र, कन्हैया माली, अँकित पाँडेय, रितेश उपाध्याय, राजन सिँह, क्षितिज मोदनवाल, जितेंद्र उपाध्याय, मो. इम्तियाज आदि उपस्थित रहे।* शिविर में आए डॉक्टरों व सहयोगियों का विद्यालय परिवार ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
*बिकास मिश्र (पत्रकार)*
No comments:
Post a Comment