कंट्री लीडर समाचार
सुलतानपुर। खराब मौसम के बावजूद बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य की विजय का पर्व दशहरा जिले में बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। नगर के गभड़िया ओवरब्रिज पर रावण का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया। रावण का पुतला दहन देखने के लिए हजारों कि संख्या में दर्शनार्थी उमड़े। इसी तरह विभिन्न जिले में भी रावण का पुतला दहन कर दशहरें का कार्यक्रम आयोजित किया गया।बुधवार को दशहरा का पर्व परंपरागत तरीके से शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया। श्री रामलीला ट्रस्ट की ओर से चल रहे रामलीला मंचन में बुधवार को नगर में श्रीराम और रावण युद्ध की झांकी निकाली गई। रामलीला मैदान से निकालकर अपने पुराने रास्ते से होते हुए रामलीला के कलाकरों ने मंचन करते हुए गभड़िया ओवरब्रिज पर पहुंचें। वहां पर पहले से ही लगभग बीस फिट का विशाल प्रतीकात्मक रावण का पुतला तैयार किया गया ।परंपरागत तरीके से हमेशा कि तरह गभड़िया ओवरब्रिज के बीचोबीच रावण का पुतला खड़ा किया गया । वहीं प्रशासन द्वारा जहां से ओवरब्रिज शुरू होता है वहां से पुलिस बैरियर लगाकर लोगों का आवागमन बंद कर दिया । ऐतिहासिक दशहरा असत्य व सत्य और अन्याय पर न्याय की विजय को दर्शाते हुए लगभग साढ़े पांच बजे रावण का पुतला दहन किया गया। रावण के जलते ही जय श्रीराम-जय श्रीराम के नारे से नगर गूंज उठा
।
No comments:
Post a Comment