Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Saturday, 29 October 2022

पराली न जलाने की जागरूकता को लेकर एसडीएम ने की ग्राम प्रधानों संग बैठक*


कंट्री लीडर समाचार
सुल्तानपुर-शासन की ओर से लगातार किसानों से अपने खेतों में धान के अवशेष (पराली) न जलाने की लगातार अपील की जा रही है। इसके बाबजूद किसान अपने खेतों में पराली जलाने से बाज नही आ रहे है।बल्दीराय और हलियापुर थाना परिसर में एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव व सीओ राजाराम चौधरी ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों की बैठक ली। जिसमे उन्होंने ग्राम प्रधानों से प्रत्येक गांव में किसानों द्वारा अपने खेतों में धान के अवशेष पराली न जलाने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।उन्होंने मौजूद ग्राम प्रधानों से अपने गांव मे लगे लाऊड स्पीकरों के द्वारा गांव के किसानों को धान की पराली में आग न लगाने के लिए ऐलान करने को भी कहा। साथ ही चेतावनी दी कि यदि कोई किसान अपने खेत मे पराली जलाते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की जाएगा।एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र में किसानों से पराली न जलाने की लगातार अपील की जा रही है।यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई समेत जुर्माने की रकम वसूल की जाएगी।बैठक में थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेन्द्र बहादुर सिंह,थानाध्यक्ष हलियापुर आर.बी सुमन,देहली चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र,आचार्य सूर्यभान पांडे,प्रधान बलराम यादव,पूर्व प्रधान महेश जायसवाल,प्रधान मोहम्मद सम्मू,राजधर शुक्ला,प्रधान अकील अहमद,तुफैल अहमद कुन्नू, नरेन्द्र अग्रहरि,अनिल मिश्र, प्रधान मतलूब अहमद,प्रधान गोकरन शुक्ला,प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद राशिद सहित कई लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment