मिल्कीपुरअयोध्या।
मंडलायुक्त और सीडीओ के निर्देश पर अयोध्या-रायबरेली राजमार्ग पर खड़े छुट्टा पशुओं को हांका लगा कर हटाया गया। बताते चलें कि बीते सोमवार को कुमारगंज स्थित आचार्य नरेंद्र देव एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 48 वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करने जा रहे मंडलायुक्त नवदीप रिणवा एवं सीडीओ अनीता यादव को सड़क पर जगह जगह छुट्टा मवेशी दिखाई पड़े।जिस पर उन्होंने खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर मनीष मौर्य को निर्देशित करते हुए छुट्टा पशुओं को तत्काल रोड से हटाने का आदेश दिया। आनन-फानन में दूसरे दिन 25-25 सफाई कर्मियों की तीन टोली बनाकर छुट्टा जानवरों का हाका रोड से लगाया गया। खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि विकास एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की एक टीम एडीओ आईएसबी गौतम वर्मा के नेतृत्व में बारुन बाजार से लेकर कुचेरा तक तथा दूसरी टीम एडीओ पंचायत सुरेंद्र कुमार राव के नेतृत्व में कुचेरा बाजार से डीलीगिरधर तक एवं तीसरी टीम एडीओ सहकारिता शिवबरन यादव के नेतृत्व में डीलीगिरधर से बरईपारा तक लगाई गई।जिसने सुबह 10:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक हाईवे पर से पशुओं का हटाकर पकड़ने का प्रयास किया और दर्जनों छुट्टा पशुओं को पकड़ कर विकासखंड मिल्कीपुर की गौशाला भागीपुर,परसवां और कुंभी में पहुंचाया। वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय किसानों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा सिर्फ हांका लगाकर पशुओं को सड़क से भगाया गया है जबकि बड़ी संख्या में मौजूद छुट्टा पशु आज भी किसानों की फसलों को लगातार चट कर रहे हैं।प्रशासन द्वारा छुट्टा जानवरों को पकड़ने का अभियान महज हवा हवाई साबित हुआ है।
No comments:
Post a Comment