कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
घटना थाना क्षेत्र बल्दीराय के बघौना पुल के पास की है ,जहां बुधवार को देर शाम बरसांवा गांव निवासी संतोष शुक्ला अपनी बाइक से निमंत्रण से घर लौट रहे थे ।वह बघौना नहर पुल के निकट पंहुचे ही थे तभी रोड पर खडे एक अज्ञात व्यक्ति ने लिफ्ट के लिए रोका। बाइक रुकते ही तीन अज्ञात पास पंहुचे और पीछे से हाथ में लिए रुमाल से मुंह नाक दबाकर नशीला पदार्थ सुंघा दिया ।और संतोष की जेब में मौजूद 5500/ रुपए निकाल चंपत हो गये। संतोष जैसे-तैसे अर्ध मूर्छित अवस्था में घर पहुंचा। जहां वह पूरी तरह से बेहोश हो गया ।परिवारी जन बेहोशी की हालत में संतोष को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। उपचार के बाद गुरुवार को होश में आए संतोष ने परिवारी जनों को घटना की जानकारी दी ।पीड़ित ने घटना की लिखित तहरीर थाना बल्दीराय पुलिस को दी है।
No comments:
Post a Comment