Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Thursday, 21 October 2021

जिलाधिकारी की जांच से असंतुष्ट शिकायतकर्ता ने दोबारा कराई जांच। मामला सांसद द्वारा गोद लिए गांव का



कंट्री लीडर समाचार पत्र
मिल्कीपुर अयोध्या।
*रिपोर्ट-राज किशोर शुक्ला*
 सांसद द्वारा गोद लिए गांव तिंदौली ग्राम  पंचायत में कराए गए विभिन्न विकास कार्यों में अनियमितता की जांच के लिए बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर दो सदस्यीय  अधिकारियों की टीम गांव पहुंची  । अधिकारियों ने ग्रामीणों  से बात करने के साथ ही निर्माण कार्यों का भौतिक निरीक्षण भी किया।
अमानीगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत तिन्दौली में विभिन्न विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत तिन्दौली गांव निवासी रणधीर सिंह पुत्र शंकर बक्श सिंह ने एक वर्ष पूर्व जिलाधाकारी से गांव में कराए गए।विकास कार्यो में अनिमित्ता की शिकायत की थी जिस पर नामित अधिकारियों ने जांच की थी जिसमें मामला सही नहीं पाया गया था । जिसके बाद दोबारा बीते 30 जुलाई 2021 को उक्त शिकायत कर्ता ने   मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में  उपस्थित होकर जांच अधिकारियों पर सहीं जांच न करने का आरोप लगाया था।जिसकी जांच जिला मजिस्ट्रेट अयोध्या अनुज कुमार झा को मिली थी। डीएम के निर्देश पर पहुंचे जिला पंचायत राज अधिकारी शीतला प्रसाद सिंह वा जिला विकास अधिकारी ने गांव पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की जिसमें शौचालय ,नाली, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री आवास की गुणवत्ता को परखा तथा लाभार्थियों से बातचीत की डीपीआरओ ने बताया कि मामले की जांच की गई जल्द ही जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौपी जाएगी। जांच के संबंध में शिकायतकर्ता रणधीर सिंह का कहना है कि गांव आई जांच टीम से संतुष्ट नहीं है इसकी शिकायत दोबारा की जाएगी।

No comments:

Post a Comment