Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Sunday, 24 October 2021

तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से किशोर की मौत"


कंट्री लीडर न्यूज अयोध्या
रिपोर्ट-राज किशोर शुक्ला
मिल्कीपुर, अयोध्या।इनायत नगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम आदिलपुर में प्रभात नगर- हैरिंग्टनगंज मार्ग पर स्थित मदर डेयरी के सामने बाइक की टक्कर प्रतीकात्मक फोटो
में पैदल चल रहे एक किशोर की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद लोगों एवं परिजन घायल किशोर को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिया गया है।
बताया गया कि शनिवार की देर शाम प्रभात नगर- हैरिंग्टनगंज मार्ग पर ग्राम आदिलपुर में स्थित मदर डेयरी प्लांट के सामने एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने पैदल जा रहे एक किशोर को टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल किशोर ग्राम आदिलपुर निवासी जयराम उर्फ भाऊ का इकलौता 10 वर्षीय बेटा अहम उर्फ जीतू था। एक्सीडेंट होते ही मौके पर मौजूद लोगों व परिजनों ने घायल बालक जीतू को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने जीतू को मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि आदिलपुर के पूर्व प्रधान सियाराम के छोटे भाई जयराम उर्फ भाऊ का 10 वर्षीय लड़का अहम उर्फ जीतू शनिवार को देर शाम अपने गांव आदिलपुर में घर के लिए हैरिंग्टनगंज की तरफ से पैदल आ रहा था। तभी रेवतीगंज बाजार की तरफ से तेज रफ्तार से जा रहे बाइक सवार ने बालक को टक्कर मार दी। जीतू अपने मां बाप का अकेला बेटा था। जीतू के तीन बहनें भी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी यशवंत द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा दिया है। पीड़ित परिजन अभी शव का दाह संस्कार कर रहे हैं। उनके द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराते ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment