कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
सुल्तानपुर -जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने किया सिल्ट सफाई कार्य का शुभारंभ। खुद फावड़ा चला कर किया सिल्ट सफाई का शुभारंभ। इस बार 48311 किलोमीटर सिल्ट सफाई का रखा गया लक्ष्य- महेंद्र सिंह, 15 नवम्बर तक चलाया जाएगा अभियान। किसानों के खेतों तक पानी पहुंचे, योगी सरकार का यही लक्ष्य-जल मंत्री,पहले की सरकारों में टूटते थे बंधे,लेकिन अब ऐसा नही। पहले 5 लाख हेक्टेयर जमीन नुकसान होती थी, इस बार महज 6000 हेक्टेयर जमीन प्रभावित हुई। लंभुआ के मुरली बाजार स्थित चांदा रजबहा में जल शक्तिमंत्री ने की सिल्ट सफाई की शुरुवात।
No comments:
Post a Comment