Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Sunday, 3 October 2021

*अमृत महोत्सव के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम कर जनसामान्य को किया गया जागरूक।*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
                 सुलतानपुर 03 अक्टूबर/ अमृत महोत्सव के अंतर्गत मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा मा0 जनपद न्यायाधीश श्री संतोष राय के आदेशानुसार रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर के सचिव श्री शशि कुमार की देख-रेख में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर में कार्यरत मध्यस्थ श्री आशीष कुमार अग्रवाल एवं नामिका अधिवक्ता श्री अमित कुमार पांडे तथा जनपद में कार्यरत समस्त पैरा लीगल वालंटियर द्वारा जिला मुख्यालय रेलवे स्टेशन बस स्टेशन कोतवाली तथा जिला चिकित्सालय मैं संचालित  कोविड-19  से संबंधित  वैक्सीनेशन सेंटरों तथा  जिला चिकित्सालय के  अन्य जगहों पर तथा जनपद के मुख्य मुख्य स्थानों पर उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया।
            उन्होंने विधिक अधिकारों  की जानकारी देते हुए उन्हें यह सलाह कि आप अपने किसी भी विधिक परेशानियों का निराकरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर अथवा तहसील विधिक सेवा समितियां जनपद सुल्तानपुर व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ  को अपने प्रार्थना पत्रों को प्रस्तुत कर अपनी परेशानियों का निराकरण करा सकते हैं, विधिक सेवाएं प्रदान करने एवं जागरूकता फैलाने का यह कार्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों ग्रामीण अंचलों तथा जरूरतमंद व्यक्तियों को विधिक सेवाएं अनवरत प्रदान की जाती रहेंगी तथा यह जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 14 नवंबर 2021 तक अनवरत अमृत महोत्सव के उपलक्ष में जारी रहेगा। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा दी गयी।

No comments:

Post a Comment