*गाँधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जयन्ती पर उनके चित्र का अनावरण, माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन किये गये अर्पित।*
*कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए महात्मा गाँधी जी की 152वीं जयन्ती जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी।*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर 02 अक्टूबर/राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 152वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती समारोह जनपद में कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग का ध्यान रखते हुए श्रद्धा, सम्मान एवं हर्षोल्लास के वातावरण में मनायी गयी। गाँधी जयन्ती के अवसर पर जनपद के सभी सरकारी/गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण करते हुए उपस्थित लोगों को देश की एकता एवं अखण्डता का संकल्प दिलाया गया तथा गाँधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट भवन पर, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र ने पुलिस लाइन में, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स विकास भवन में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करने के पश्चात राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता का संकल्प अपने अधीनस्थों को दिलाया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी श्री गुप्ता द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण के साथ माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि हर गरीब, जरूरतमंद की समस्याओं का समाधान एवं उनके साथ श्रद्धापूर्ण व्यवहार करना चाहिये, यही इन महापुरूषों के प्रतिसच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने गाँधी जयन्ती के अवसर पर जनपदवासियों को बधाई भी दी।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित विचार गोष्ठी में जिलाधिकारी द्वारा गाँधी जी के जीवन संघर्ष, उनकी देश-सेवा, उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश निर्बल का कल्याण सम्बन्धित अन्त्योदय की उनकी अवधारणा तथा भवनात्मक एकता और अखण्डता के विषय में उनके विचारों पर जानकारी दी गयी। मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्ष देव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे, सत्यनाथ पाठक समाज सेवी सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा नगर स्थित महान विभूतियों डाॅ0 राम मनोहर लोहिया व चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी/अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, सुलतानपुर विधेश व नगर पालिका परिषद के अन्य स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
गाँधी जयन्ती के अवसर पर जनपद में प्रातः 6 बजे से मन्दिर, मस्जिद, गुरूद्वारा व गिरजा घरों में एकल प्रार्थना में गाँधी जी के विचारों पर चर्चा की गयी तथा 7ः30 बजे अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद व अपर मुख्य अधिकारी द्वारा सभी महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड मुख्यालयों पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से सम्बन्धी शिलापटों की सफाई एवं माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रातः 10 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सूर्या अकादमी पब्लिक स्कूल द्वारा अमहट विद्यालय में मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण कैम्प का अयोजन किया गया। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत की मलिन बस्तियों, करौदियाँ, खैराबाद, घोसियाना, गन्दानाला, सिरवारा रोड एवं काशीराम कालोनी में साफ-सफाई का कार्य अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत व परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा कराया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला कुष्ठ रोग अधिकारी द्वारा प्रातः 11ः30 बजे कुष्ठ रोगियों का उपचार एवं फल वितरण किया गया। इसी प्रकार जिला कारागार में महिला बन्दी गृह एवं छयरोग चिकित्सालय में सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा फल वितरण कराया गया, जबकि जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी के संयोजन में अपरान्ह 02 बजे से एकल चर्खा यज्ञ का आयोजन अपने-अपने घरों में किया गया।
----------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित प्रसारित।
No comments:
Post a Comment