कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
मिल्कीपुर, अयोध्या।
मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा के अथक प्रयास से लगा
सौ शैय्या सयुंक्त चिकित्सालय कुमारगंज में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करने के बाद विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट लग जाने से कोरोना की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम में यह कारगर साबित होगा और कुमारगंज क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर अभी हमें और सावधान और कोविड नियमों पालन करने की आवश्यकता है। क्षेत्र वासियों के लिए यह ऑक्सीजन प्लांट एक सौगात है जो वैश्विक महामारी के तीसरे लहर से लड़ने में काफी मददगार साबित होगी। जहां कोरोना के पहले लहर में मास्क व सैनिटाइजर पर जोर था वहीं दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का कार्य किया गया है। सौ शैय्या सयुंक्त चिकित्सालय कुमारगंज के सीएमएस रजत कुमार चौरसिया चौरासिया ने कहा कि ऑक्सीजन मानव के जीवन के लिए महत्वपूर्ण होता है। इसके बगैर कोई जीवित नहीं रह सकता है। इसी क्रम में अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर हरिराम वर्मा ने कहा कि सौ शैय्या अस्पताल कुमारगंज में ऑक्सीजन प्लांट का होना क्षेत्रवासियों के लिए बहुत बड़ी सौगात है।विधायक ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करते हुए अस्पताल में भर्ती मरीजों से अस्पताल व्यवस्था के बारे में जानकारी ली अस्पताल में भर्ती मरीजों ने विधायक को बताया कि सारी दवाएं अस्पताल से ही मिल रही है बाहर से कोई दवा नहीं लाना पड़ रहा है। इस मौके पर अमानीगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष शुक्ला ,विधायक के निजी सचिव महेश ओझा, विवेक पांडे बब्बू ,अभिमन्यु मिश्रा ,अजीत मौर्य ,बैजनाथ वैश्य, अनित सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह विक्की ,अजय विक्रम सिंह, मनीष त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडे ,संतोष मिश्रा, कुंवर बहादुर मिश्रा, ऋषभ कशौधन सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment