कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या
*भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की जनपदीय इकाई अयोध्या ने लखीमपुर में घटना की कवरेज करने गए एक चैनल के पत्रकार रमन कश्यप की हत्या किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। महासंघ ने घटना की कवरेज करने गए पत्रकार के परिजनों को सरकार से एक करोड़ मुआवजा दिए जाने की मांग की है। महासंघ के जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी ने उपद्रवियों और सूबे की सरकार दोनों पर सवालिया निशान खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि जब सरकार जानती थी कि लखीमपुर खीरी में स्थिति गंभीर होने वाली है तो वहां पर्याप्त पुलिस व्यवस्था क्यों नहीं कराई गई। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी संगठन हो, लेकिन उसे किसी की हत्या करने का अधिकार नहीं प्राप्त होता है। जो लोग इस तरह से हुड़दंग मचा कर माहौल को खराब करके सीधे-साधे लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं। उनके ऊपर सरकार को कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। श्री तिवारी ने कहा कि इस घटना में पत्रकार की हत्या हो जाने से उनका परिवार गंभीर आर्थिक तंगी से गुजरेगा। ऐसे में परिवार के भरण-पोषण के लिए सरकार को पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ रुपए की सहायता की जानी चाहिए। यही नहीं प्रदेश उपाध्यक्ष अनंतराम पांडे ने कहा कि माहौल खराब करने वाले चाहे सरकार में हों या किसी संगठन से जुड़े हों। ऐसे लोगों को चिन्हित करके सरकार को इनके ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज कर उन्हें तुरंत जेल भेजा जाना चाहिए।*
बताते चलें कि लखीमपुर घटना में एक पत्रकार को भी पीट-पीट कर मार डाला गया है। स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप की मौत हुई है। परिजनों ने रात में पोस्टमार्टम हाउस में इसकी पुष्टि की थी। मारे गए पत्रकार रमन कश्यप निघासन क्षेत्र के निवासी थे। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या ने लखीमपुर की घटना में पत्रकार रमन कश्यप के शहीद होने पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
शोक व्यक्त करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष अनंतराम पांडे, संयोजक अरुण पांडे, पृथ्वीराज सिंह, जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी, जिला उपाध्यक्ष गिरजा प्रसाद शुक्ला, राम कल्प पांडे, राजेंद्र पाठक, जिला मुख्य महासचिव सूर्य कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष रामेंद्र चतुर्वेदी, जिला सचिव रमा निवास पांडे, वेद मिश्रा, सुरेंद्र प्रताप सिंह, जिला संयुक्त सचिव दिनेश जायसवाल, राजेश मिश्रा, राजेश तिवारी, जिला प्रचार मंत्री ओंकार मिश्रा, चंद्रप्रकाश पांडे, जिला कार्यकारिणी सदस्य धर्मपाल सिंह, अमित यादव, शिव कुमार पांडे तथा तहसील मिल्कीपुर अध्यक्ष वेद प्रकाश तिवारी, विजय पाठक, राजेश उपाध्याय, महामंत्री वकार अहमद, शिव कुमार पांडे, देवराज मिश्रा, बद्री विशाल तिवारी, राज किशोर शुक्ला, दुर्गेश मिश्रा, सुनील तिवारी, राजेश यादव, रामेंद्र भूषण पांडे, चिंतामणि सिंह, दिलीप सिंह, रोहित सिंह सुरेश सिंह, लवलेश पांडे, लछ्मन यादव, सुभाष यादव, मोहम्मद रफीक, तहसील बीकापुर अध्यक्ष केके शुक्ला, रूदौली अध्यक्ष राकेश यादव आदि ने शोक व्यक्त करते हुए घटना की निंदा की है।*
No comments:
Post a Comment