कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर 06 अक्टूबर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में नेहरू युवा केन्द्र, सुलतानपुर (उ०प्र०) द्वारा स्वच्छ भारत कार्यक्रम समिति की बैठक बुधवार को अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें स्वच्छ भारत कार्यक्रम 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक देश भर के 744 जिलों में चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 1 अक्टूबर 2021 को मा0 युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर जी द्वारा प्रयागराज, उ० प्र० से किया गया।
बैठक में संबंधित विभागों को अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) द्वारा कार्यक्रम की सफलता हेतु दिशा-निर्देश दिये गए।
बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, जिला युवा अधिकारी कमल किशोर भट्ट सहित आदि उपस्थित रहे।
-------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment