कंट्री लीडर समाचार अयोध्या
मिल्कीपुर अयोध्या।
तहसील क्षेत्र में बाजारों कस्बा तथा ग्रामीण स्तर पर 9 दिनों से स्थापित माता के प्रतिमाओं का विसर्जन विजयदशमी के दिन शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से ग्रामीण महिलाओं बच्चों वा माता के भक्तों ने अबीर गुलाल उड़ाते हुए विदाई दी। जगह जगह माता के भक्तों ने भंडारे का आयोजन किया था जहां लोगों ने भंडारे मैं हलवा पूरी वाह प्रसाद ग्रहण करते हुए जय श्री राम जय दुर्गा माता के उद्घोष के साथ मां दुर्गा।प्रतिमाओं की विदाई दी
क्षेत्र की दुर्गा माता मूर्ति का विसर्जन स्थानीय ढेमवा घाट सरयू नदी सोहावल पर किया जाएगा जहां सुरक्षा में पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है।
क्षेत्र में स्थापित कुचेरा बाजार बारुन बाजार मजनाई तरौली अगरबा नवा पुरवा टनटनवापुर कुरावन कुंभी की माता जी के प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से निकला।
No comments:
Post a Comment