कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
"गांधी जयंती" व “लाल बहादुर शास्त्री” जी की जयंती के शुभ अवसर पर डॉ विपिन कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा पुलिस लाइन सुलतानपुर में एवं अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा पुलिस कार्यालय में "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी" जी की व “लाल बहादुर शास्त्री” जी की चित्र पर माल्यार्पण
कर राष्ट्रीय सलामी दी गई तथा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महापुरूषों के आदर्शों पर चलने के लिए शपथ दिलाई गयी । इस मौके पर महोदय द्वारा पुलिस जवानों को सम्बोधित करते हुये बताया गया कि गांधी जी एक महान समाज सुधारक भी थे तथा उनके एक भजन *“वैष्णव जन तो तैने कहिए,जो पीर पराई जाने रे”* के सम्बंध में बताये हुए बताया गया कि इस भजन का मूल भाव हमारी सेवा में सटीक बैठता है तथा उनके विचारों का अनुकरण करने व उनके आदर्शो पर चलने के बारे में बताया गया।
कर राष्ट्रीय सलामी दी गई तथा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महापुरूषों के आदर्शों पर चलने के लिए शपथ दिलाई गयी । इस मौके पर महोदय द्वारा पुलिस जवानों को सम्बोधित करते हुये बताया गया कि गांधी जी एक महान समाज सुधारक भी थे तथा उनके एक भजन *“वैष्णव जन तो तैने कहिए,जो पीर पराई जाने रे”* के सम्बंध में बताये हुए बताया गया कि इस भजन का मूल भाव हमारी सेवा में सटीक बैठता है तथा उनके विचारों का अनुकरण करने व उनके आदर्शो पर चलने के बारे में बताया गया।
रिपोर्ट जगन्नाथ मिश्र
No comments:
Post a Comment