कंट्री लीडर समाचार
सुलतानपुर 29 अक्टूबर/माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 2.10.2021 से 14.11.2021 तक संपूर्ण भारत वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन प्रस्तावित है। उक्त के क्रम में श्री संतोष राय माननीय जनपद न्यायाधीश की संरक्षता में आज दिनांक 29.10.2021 को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एवं दूर-दराज के क्षेत्रों में डोर-टू-डोर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में जिले के समस्त तहसीलदारों कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर में कार्यरत मध्यस्थ अधिवक्तागण नामिका अधिवक्तागण पैरा लीगल वालेन्टियर एवं जिले की आंगनबाड़ी और आशा बहुओं के द्वारा सक्रिय रूप से विधिक साक्षरता जागरूकता के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा नालसा द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं से भी अवगत कराया गया।
उन्होंने वहां उपस्थित जनसमुदाय को विधिक रूप से जागरूक करते हुए उन्हें उनके अधिकारों से अवगत कराया गया तथा कोविड-19 के संबंध मे भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन हेतु सचेत किया गया। इसके अतिरिक्त माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुल्तानपुर के आदेशानुसार श्री शशि कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा शुक्रवार को 29.10.2021 को तहसील मुख्यालय अमेठी के अंतर्गत श्री शिव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्री शशि कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा नालसा द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं से अवगत कराया गया व उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं जन समुदाय को विधिक रूप से जागरूक करते हुए उन्हें उनके अधिकारों से अवगत कराया गया तथा कोविड-19 के संबंध में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन हेतु सचेत किया गया।
No comments:
Post a Comment