कंट्री लीडर न्यूज. नेटवर्क सुलतानपुर
धनपतगंज।नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण विकासखंड धनपतगंज में हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख यस भद्र सिंह एवं संयुक्त निदेशक प्रवीणा चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसने संयुक्त निदेशक प्रवीण चौधरी द्वारा पंचायत विभाग की समस्त योजनाओं एवं क्रियान्वयन कैसे हो तथा ग्राम प्रधानों को डोंगल कैसे लगाया जाए और उसके महत्व के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें स्टेट कंसल्टेशन प्रशांत मिश्रा एवं श्रीमती प्रीती सिंह द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना की विस्तृत जानकारी दी गई ।योजना कैसे बनाएं और
73 संविधान एवं ग्राम सभा की बैठक कैसे हो इस विषय की जानकारी राज्य प्रशिक्षक आरती शर्मा ने प्रधानो को दी।रागनी दीक्षित द्वारा ग्राम पंचायत समिति तथा विपिन कुमार द्वारा एसबीएम बताया गया ।
जिला पंचायत राज अधिकारी आर के भारती द्वारा कार्य प्राणी प्रणाली तथा पत्रावली के रखरखाव के बारे में बताया गया।
प्रशिक्षण मे खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह , एडीओ पंचायत देवेन्द्र मिश्रा, और विकास खंड के सभी प्रधान मौजूद रहे।
कार्यक्रम के समापन के बाद संयुक्त निदेशक प्रवीणा चौधरी ने सरैय्या भरथी और कोरों के निर्माणाधीन पंचायत भवनो का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश भी दिया।
No comments:
Post a Comment