*मायावती सिर्फ 10 सीटों पर सिमटकर रह जायेगी*
*सुल्तानपुर* एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज, कहा- दलितों को जरा संभल के रहना होगा बसपा दहाई का अंक पास नहीं कर पायेगी कांग्रेस तो कराह रही है
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज
एक दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंचे थे। जहां जनसभा को संबोधित कर इंद्रजीत सरोज ने जनादेश यात्रा का शुभारंभ किया है। इस दौरान सत्तासीन भाजपा पर निशाना साधते हुए इंद्रजीत सरोज ने आगामी विधानसभा चुनाव में सपा के जीत हासिल करने की घोषणा की।
एक दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंचे थे। जहां जनसभा को संबोधित कर इंद्रजीत सरोज ने जनादेश यात्रा का शुभारंभ किया है। इस दौरान सत्तासीन भाजपा पर निशाना साधते हुए इंद्रजीत सरोज ने आगामी विधानसभा चुनाव में सपा के जीत हासिल करने की घोषणा की।
*शालामार गेस्ट हाउस में आयोजित हुई जनसभा*
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंचे थे। एक निजी गेस्ट हाउस में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए इंद्रजीत सरोज ने महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी व कृषि कानूनों जैसे तमाम मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरने का काम किया। हर मुद्दे पर भाजपा सरकार को विफल बताया।
इस दौरान मंच को संबोधित करते हुए इंद्रजीत सरोज ने उत्तर प्रदेश में आयेदिन सड़को पर महिलाओं की इज्ज़त से खिलवाड़ किया जा रहा लूट भ्रष्टाचार हत्या रोज बरोज हो रही है पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही है
कृषि कानूनों से अंबानी अडानी को होगा लाभ
किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि कृषि कानूनों को लागू कर प्रधानमंत्री ने अपने मित्रों को फायदा पहुंचाने का काम किया है। इस नीति के जरिए कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कर किसान को अपने ही खेतों में मजदूर बनाया जाएगा। किसानों की मेहनत का पैसा नरेंद्र मोदी के मित्र रखेंगे।
मायावती पर लगाए संगीन आरोप
बसपा सुप्रीमो पर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा में शामिल होने से पहले वह बसपा का हिस्सा हुआ करते थे। बसपा पैस वसूली पार्टी है उन्होने आगे कहा कि बसपा पार्टी का दम निकल गया है इस सिर्फ 10सीटों की मेहमान है इस मौके पर जिला अध्यक्ष पृथिवी पाल यादव, रिजवान उर्फ पप्पू, मिर्जा इशराक बेग, अपूप संडा,इसौली विधायक अबरार अहमद, पूर्व सांसद सदस्य मोहम्मद ताहिर खां, पूर्व विधायक अरुण वर्मा, पूर्व विधायक संतोष पांडेय, पूर्व विधायक भगेलू राम, जिला महासचिव सलाउद्दीन, मिर्जा दानिश वेग, मोहम्मद अहमद, मोईद अहमद रंगोली सहित सैकड़ों कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment