*महर्षि बाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन व बाल्मीकि रामायण पाठ आदि का किया गया आयोजन।*
सुलतानपुर 20 अक्टूबर/मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला के क्रम में दिये गये निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में जिला मुख्यालय पर बुधवार को महर्षि सुदर्शन पार्क में आदि कवि महर्षि बाल्मीकि जी की जयन्ती के रूप में पूरे उत्साह, उमंग एवं कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अन्तर्गत मनायी गयी। महर्षि बाल्मीकि जी के चित्र पर जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा, महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर महर्षि बाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
उनके प्रथम श्लोक की चर्चा करते हुए कहा कि महर्षि बाल्मीकि से ही संस्कृत/साहित्य की शुरूआत मानी जाती है। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अपने सम्बोधन में महर्षि बाल्मीकि के बाल जीवन से साहित्य सृजन तक की यात्रा का वर्णन कर उनके जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेने की बात कही।
महर्षि बाल्मीकि जयन्ती जनपद के सभी विकास खण्डों व तहसीलों के अन्तर्गत महर्षि बाल्मीकि से सम्बन्धित स्थलों/मन्दिरों आदि पर भी पूरे उत्साह, उमंग के साथ मनाते हुए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह ने किया।
इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, वन स्टाप सेन्टर सरोज यादव, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सहित जन सामान्य व बाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित रहे।
-------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment