कंट्री लीडर समाचार
सुलतानपुर 21 अक्टूबर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा गुरूवार को विकास भवन स्थित एनआईसी में दीपावली मेले के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि 28 अक्टूबर से 04 नवंबर, 2021 तक प्रत्येक नगर पालिका परिषद में दीपावली मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसके लिए अभी से आवश्यक तैयारियां कर ली जाए। मेले में सांस्कृतिक गतिविधियां, झूले, स्ट्रीट वेंडर, पार्किंग, कोविड हेल्पडेस्क, स्वच्छ पेयजल आदि की व्यवस्था हेतु पर्याप्त एवं समुचित स्थान का चयन कर लिया जाए। मेले में ओ.डी.ओ.पी. एवं एम.एस.एम.ई. के स्टाल लगाये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ससमय सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में मैजिक शो, नुक्कड़ नाटक, लोकगायन जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाए, जिससे दर्शकों को मनोरंजन होने के साथ ही कलाकारों को आर्थिक लाभ भी हो। उन्होंने कहा कि मेले में कोविड-19 व अन्य प्रकार के संक्रामक बीमारियों से बचाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मेला परिसर में नियमित साफ-सफाई तथा स्वच्छ पेयजल के प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये। उन्होंने समस्त अधिकारियो को निर्देशित किया कि आपस में समन्वय स्थापित करते हुए मेला शांतिपूर्वक संपन्न करायें।
पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा ने कहा कि आगामी दीपावली मेले के सफल आयोजन हेतु पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का प्रबन्ध किया जायेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट विधेश कुमार, डीएफओ आनन्देश्वर प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा सुनीता सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजेश कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
-------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment