Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Sunday, 31 October 2021

कमल शक्ति संवाद में जुटी कुमारगंज मंडल की महिलाएं


कंट्री लीडर समाचार अयोध्या

अमानीगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत अकमा स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में रविवार को कमल शक्ति संवाद का आयोजन किया गया। भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान तक पहुंचाने पर विचार किया गया।
 भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मीडिया प्रभारी चेतना पांडे वा कार्यसमिति सदस्य शेरावाली शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार की ओर से विशेष रूप से महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसको लेकर हमें गांव-गांव पहुंचना है और असली व्यक्ति तक पहुंचने वाले लाभ के बारे में जानकारी और निगरानी भी जरूरी है। वर्तमान में नारी सशक्तीकरण और नारी अधिकार के प्रति समर्पित सरकार द्वारा बहुमुखी विकास के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की भी सभी बहनों को जानकारी देना जरूरी है।
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज मिश्रा ने नारी सम्मान और सुरक्षा के प्रति महिला मोर्चे की कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं को जागरूक करने और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सचेत करने की बात कही गई।
 कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी करुणा पांडे द्वारा महिलाओं के प्रति सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।महिलाओं को एकजुट होकर पूरे प्रदेश में कमल खिलाने पर भी चर्चा हुई तथा सदस्यता महा अभियान मेंं मौजूद महिलाओं को देश और प्रदेश सरकार की उपलब्धिियो का पत्र महिलाओं को वितरण किया गया। 
 इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रानी सिंह , जिलाध्यक्ष सरोज मिश्रा, क्षेत्रीय मंत्री बसंती सिंह, जिला महामंत्री सुमन पासवान, उपाध्यक्ष नीलम गुप्ता, भाजपा नेता विजय कुमार उपाध्याय, बंशीधर शर्मा, अनित सिंह सहित क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।

Saturday, 30 October 2021

कांग्रेसियों ने मीटिंग आयोजित कर संगठन को दी नई धार*




कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
*बल्दीराय सुलतानपुर* आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेसियों ने पूरी ताकत झोंक दी है।आज बल्दीराय तहसील क्षेत्र के बघौना बाजार स्थित कांग्रेस कार्यालय पर बल्दीराय ब्लाक अध्यक्ष इमरान मोनू के नेतृत्व में मीटिंग आयोजित की गई।इसौली विधानसभा प्रभारी ओमप्रकाश त्रिपाठी (चौटाला) जिला सचिव मनोज कुमार तिवारी व जिला सचिव अरविंद सिंह त्रिलोकचंदी की मौजूदगी में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को धार देने के लिए मीटिंग आयोजित की गई।जिला सचिव एवं बल्दीराय ब्लाक प्रभारी मनोज कुमार तिवारी ने मीटिंग को करते हुए कहा कि न्याय पंचायत अध्यक्ष ग्रामसभा  अध्यक्ष एवं बूत अध्यक्ष आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाएं, जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ उभर सके। जिला सचिव अरविंद सिंह त्रिलोकचंदी ने ग्रामसभा अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष व न्याय पंचायत अध्यक्ष में जोश भरते हुए कहा कि आपकी मेहनत ही आगामी विधानसभा चुनाव में रंग लाएगी। कांग्रेस को मजबूत करने के लिए आप सभी लोगों का अहम योगदान रहेगा। इस मौके पर श्रीचंद जायसवाल हौसला प्रसाद पांडे कमाल अहमद मिट्ठू लाल मौर्य अतिउल्ला अंसारी सैयद खालिद अहमद दयाशंकर दुबे विजय कुमार यादव अशोक कुमार यादव उमेश कुमार अग्रहरि आदि लोग उपस्थित रहे।

आबकारी निरीक्षक सुभाष सिंह व आबकारी निरीक्षक सज्जन बाबू शुक्ल की संयुक्त टीम ने पूरे दिन की अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी*




  कंट्री लीडर समाचार सुल्तानपुर
आबकारी आयुक्त महोदय उत्तर प्रदेश  एवं जिलाधिकारी महोदय सुल्तानपुर के आदेश के क्रम में तथा जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आज दिनांक 29/10/2021 को सुभाष चंद्र सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम सुल्तानपुर मय स्टाफ एवं श्री सज्जन बाबू शुक्ल आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 सुल्तानपुर द्वारा ग्राम मठिया में दबिश दी गई। सोमई वर्मा पुत्र  स्व0 बिहारी वर्मा निवासी ग्राम मठिया थाना कूरेभार को एक पिपिया में 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया एवं 200 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया। नियमानुसार कार्यवाही  करते हुए मुकदमा अपराध पंजीकृत किया गया। उक्त ग्राम में उपस्थित ग्रामवासियों को जहरीली शराब के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। आसपास अवैध शराब के निर्माण व बिक्री की गतिविधियां संचालित होने की सूचना टोल फ्री नंबर 14405 और 9454466019 पर दिए जाने हेतु कहा गया। देसी शराब, विदेशी मदिरा व बियर की दुकानों का निरीक्षण किया गया। टेस्ट पर्चेजिंग कराई गई, किसी तरह की कोई अनियमितता प्राप्त नहीं हुई। छापेमारी की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

शहर के जाम से मिलेगी निजात, तीन रेलवे क्रासिंगों पर ओवरब्रिज निर्माण शीघ्र


▪️शहर के 121 मोदहा, 111 टेढ़ी बाजार व 112 बड़ी बुआ पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के निर्माण हेतु पहली किस्त जारी

कंट्री लीडर समाचार अयोध्या
रिपोर्ट-गौरीशंकर
शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए महत्वपूर्ण तीन रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ हो जायेगा। सांसद लल्लू सिंह के प्रयासों से जनपद को बड़ी उपलब्धि मिली है। शहर के 121 मोदहा, 111 टेढ़ी बाजार व 112 बड़ी बुआ पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के निर्माण हेतु पहली किस्त जारी कर दी गयी है। शासन ने तीनों की लागत 299 करोड़, 72 लाख 3 हजार के सापेक्ष 63 करोड़ 3 लाख 4 हजार की धनराशि अवमुक्त की है। जल्द इसका शिलान्यास किया जायेगा। इसमें 121 मोदहा व 111 टेढ़ी बाजार फोरलेन व 112 बड़ी बुआ पंचकोसी परिक्रमा मार्ग 2 लेन है।
       सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि इसके साथ में 118 फतेहगंज, 108 अयोध्या दर्शननगर पंचकोसी परिक्रमा मार्ग, 107 दर्शननगर व 105 सूर्यकुंड की स्वीकृति भी शीघ्र मिल जायेगी। रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले जाम की वजह से लोगो की काफी दिक्कतें होती है। 

Friday, 29 October 2021

पुरूषों/महिलाओं की ग्रामीण खुली खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 01 नवम्बर को।*



              सुलतानपुर 29 अक्टूबर/जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा विगत वर्षों की भाॅति इस वर्ष भी विकास खण्ड स्तर पर पुरूषों/महिलाओं की ग्रामीण खुली खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 01 व 02 नवम्बर, 2021 को पुलिस लाइन्स परेड ग्राउण्ड सुलतानपुर में कराया जायेगा। 
             इस खेलकूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी, भारोत्तोलन तथा कुश्ती की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन 01 नवम्बर को 12 बजे एवं समापन व पुरस्कार वितरण 02 नवम्बर, 2021 को अपरान्ह 03 बजे किया जायेगा। 
-------------------------------------------------

गोसाईंगंज पुलिस ने छह अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार



कंट्री लीडर समाचार अयोध्या
रिपोर्ट-गौरी शंकर
एसएसपी जनपद अयोध्या, शैलेश कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन में थाना गोसाईगंज पुलिस व स्वाट टीम ने पुलिस मुठभेड़ में 6 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में 4 अभियुक्त हुए घायल। 2 अदद 315 बोर तमंचा 5 अदद खोखा कारतूस व 3 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 1 अदद 12 बोर तमंचा 4 अदद खोखा कारतूस व 3 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर 1 अदद 303 बोर अवैध तमंचा व 1 अदद कारतूस 303 बोर, 2 अदद सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल काली UP 43 AC 5489 , UP 32 HC 3119 व 1 अदद TVS Sport बिना नम्बर की व नगद रूपये की बरामदगी हुई।

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।


कंट्री लीडर समाचार
            सुलतानपुर 29 अक्टूबर/माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 2.10.2021 से 14.11.2021 तक संपूर्ण भारत वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन प्रस्तावित है। उक्त के क्रम में श्री संतोष राय माननीय जनपद न्यायाधीश की संरक्षता  में आज दिनांक 29.10.2021 को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एवं दूर-दराज के क्षेत्रों में डोर-टू-डोर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में जिले के समस्त तहसीलदारों कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर में कार्यरत मध्यस्थ अधिवक्तागण नामिका अधिवक्तागण पैरा लीगल वालेन्टियर एवं जिले की आंगनबाड़ी और आशा बहुओं के द्वारा सक्रिय रूप से विधिक साक्षरता जागरूकता के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा नालसा द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं से भी अवगत कराया गया।

           उन्होंने वहां उपस्थित जनसमुदाय को विधिक रूप से जागरूक करते हुए उन्हें उनके अधिकारों से अवगत कराया गया तथा कोविड-19 के संबंध मे भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन हेतु सचेत किया गया। इसके अतिरिक्त माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुल्तानपुर के आदेशानुसार श्री शशि कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा शुक्रवार को 29.10.2021 को तहसील मुख्यालय अमेठी के अंतर्गत श्री शिव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
         उक्त कार्यक्रम में श्री शशि कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा नालसा द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं से अवगत कराया गया व उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं जन समुदाय को विधिक रूप से जागरूक करते हुए उन्हें उनके अधिकारों से अवगत कराया गया तथा कोविड-19 के संबंध में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन हेतु सचेत किया गया।

दीपावली/दीपोत्सव मेले का पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार परिसर में हुआ भव्य शुभारम्भ।


कंट्री लीडर समाचार
             सुलतानपुर 28 अक्टूबर/प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित दीपावली मेले का भव्य शुभारम्भ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल व उपस्थित अधिकारियों द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर अपने विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। मेले में सांस्कृतिक गतिविधियां, झूले, स्ट्रीट वेंडर सहित हस्तशिल्प उत्पादों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पंजीकृत सास्कृतिक दलों द्वारा विकास गीत/लोकगीत प्रस्तुत किया गया।
       जिलाधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष व अधिकारियों द्वारा
 विभिन्न स्टाॅलों का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों की सराहना की तथा स्वयं कुछ उत्पादों का क्रय भी किया। मेले में जिला खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित माटीकला योजना के अन्तर्गत बनाये गये मिट्टी के बर्तनों एवं दिये की लगायी गयी स्टाॅल का जिलाधिकारी ने अवलोकन कर सराहना की।
        जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) एवं कौशल विकास मिशन सुलतानपुर द्वारा संचालित योजनाओं के अन्तर्गत जिलाधिकारी व नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। मंच का संचालन जिला नगरीय विकास अभिकरण(डूडा) सुनीता सिंह द्वारा किया किया।
     
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि दीपावली मेले का आयोजन सरकार की एक नवीन पहल है, जिससे लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त  बनाया जायेगा। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्य अतिथि सहित उपस्थित जनसामान्य का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दीपावली/दीपोत्सव मेले का आयोजन सरकार द्वारा शिल्पकला, व्यंजन, हस्त उद्योग, माटीकला उद्योग में लगे कार्मिकों को आर्थिक रूप से सशक्त व स्वावलम्बी बनाना है। जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग हस्तनिर्मित उत्पादों/माटीकला उत्पादों की खरीदारी करें।  

        इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0), अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी/अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका महेन्द्र श्रीवास्तव, जिला नगरीय विकास अभिकरण(डूडा) सुनीता सिंह, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजेश वर्मा सहित जनसामान्य उपस्थित रहे।  

Monday, 25 October 2021

एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज,बपसा पर जमकर हमला बोला*



*मायावती सिर्फ 10 सीटों पर सिमटकर रह जायेगी*

*सुल्तानपुर* एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज, कहा- दलितों को जरा संभल के रहना होगा बसपा दहाई का अंक पास नहीं कर पायेगी कांग्रेस तो कराह रही है 
 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज
एक दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंचे थे। जहां जनसभा को संबोधित कर इंद्रजीत सरोज ने जनादेश यात्रा का शुभारंभ किया है। इस दौरान सत्तासीन भाजपा पर निशाना साधते हुए इंद्रजीत सरोज ने आगामी विधानसभा चुनाव में सपा के जीत हासिल करने की घोषणा की।

*शालामार गेस्ट हाउस में आयोजित हुई जनसभा*
 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंचे थे। एक निजी गेस्ट हाउस में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए इंद्रजीत सरोज ने महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी व कृषि कानूनों जैसे तमाम मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरने का काम किया। हर मुद्दे पर भाजपा सरकार को विफल बताया।

इस दौरान मंच को संबोधित करते हुए इंद्रजीत सरोज ने उत्तर प्रदेश में आयेदिन सड़को पर महिलाओं की इज्ज़त से खिलवाड़ किया जा रहा लूट भ्रष्टाचार हत्या रोज बरोज हो रही है पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही है 
कृषि कानूनों से अंबानी अडानी को होगा लाभ
किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि कृषि कानूनों को लागू कर प्रधानमंत्री ने अपने मित्रों को फायदा पहुंचाने का काम किया है। इस नीति के जरिए कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कर किसान को अपने ही खेतों में मजदूर बनाया जाएगा। किसानों की मेहनत का पैसा नरेंद्र मोदी के मित्र रखेंगे।

मायावती पर लगाए संगीन आरोप
बसपा सुप्रीमो पर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा में शामिल होने से पहले वह बसपा का हिस्सा हुआ करते थे। बसपा पैस वसूली पार्टी है उन्होने आगे कहा कि बसपा पार्टी का दम निकल गया है इस सिर्फ 10सीटों की मेहमान है इस मौके पर जिला अध्यक्ष पृथिवी पाल यादव, रिजवान उर्फ पप्पू, मिर्जा इशराक बेग, अपूप संडा,इसौली विधायक अबरार अहमद, पूर्व सांसद सदस्य मोहम्मद ताहिर खां, पूर्व विधायक अरुण वर्मा, पूर्व विधायक संतोष पांडेय, पूर्व विधायक भगेलू राम, जिला महासचिव सलाउद्दीन, मिर्जा दानिश वेग, मोहम्मद अहमद, मोईद अहमद रंगोली सहित सैकड़ों कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने किया नहर सिल्ट सफाई का शुभारंभ

कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
सुल्तानपुर -जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने किया सिल्ट सफाई कार्य का शुभारंभ। खुद फावड़ा चला कर किया सिल्ट सफाई का शुभारंभ। इस बार 48311 किलोमीटर सिल्ट सफाई का रखा गया लक्ष्य- महेंद्र सिंह,  15 नवम्बर तक चलाया जाएगा अभियान। किसानों के खेतों तक पानी पहुंचे, योगी सरकार का यही लक्ष्य-जल मंत्री,पहले की सरकारों में टूटते थे बंधे,लेकिन अब ऐसा नही। पहले 5 लाख हेक्टेयर जमीन नुकसान होती थी, इस बार महज 6000 हेक्टेयर जमीन प्रभावित हुई। लंभुआ के मुरली बाजार स्थित चांदा रजबहा में जल शक्तिमंत्री ने की  सिल्ट सफाई की शुरुवात।

Sunday, 24 October 2021

तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से किशोर की मौत"


कंट्री लीडर न्यूज अयोध्या
रिपोर्ट-राज किशोर शुक्ला
मिल्कीपुर, अयोध्या।इनायत नगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम आदिलपुर में प्रभात नगर- हैरिंग्टनगंज मार्ग पर स्थित मदर डेयरी के सामने बाइक की टक्कर प्रतीकात्मक फोटो
में पैदल चल रहे एक किशोर की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद लोगों एवं परिजन घायल किशोर को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिया गया है।
बताया गया कि शनिवार की देर शाम प्रभात नगर- हैरिंग्टनगंज मार्ग पर ग्राम आदिलपुर में स्थित मदर डेयरी प्लांट के सामने एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने पैदल जा रहे एक किशोर को टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल किशोर ग्राम आदिलपुर निवासी जयराम उर्फ भाऊ का इकलौता 10 वर्षीय बेटा अहम उर्फ जीतू था। एक्सीडेंट होते ही मौके पर मौजूद लोगों व परिजनों ने घायल बालक जीतू को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने जीतू को मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि आदिलपुर के पूर्व प्रधान सियाराम के छोटे भाई जयराम उर्फ भाऊ का 10 वर्षीय लड़का अहम उर्फ जीतू शनिवार को देर शाम अपने गांव आदिलपुर में घर के लिए हैरिंग्टनगंज की तरफ से पैदल आ रहा था। तभी रेवतीगंज बाजार की तरफ से तेज रफ्तार से जा रहे बाइक सवार ने बालक को टक्कर मार दी। जीतू अपने मां बाप का अकेला बेटा था। जीतू के तीन बहनें भी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी यशवंत द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा दिया है। पीड़ित परिजन अभी शव का दाह संस्कार कर रहे हैं। उनके द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराते ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Saturday, 23 October 2021

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल, 10 जिलों में नए डीएम, 230 डिप्टी कलेक्टर भी इधर से उधर

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल, 10 जिलों में नए डीएम, 230 डिप्टी कलेक्टर भी इधर से उधर

*कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क*

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदाता सूची पुनरीक्षण से पूर्व बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं। इसके तहत 14 आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं, 10 जिलों में नए डीएम की तैनाती हुई है और सात को दूसरे जिले की कमान सौंपी गई है। 61 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के साथ करीब 230 डिप्टी कलेक्टर भी इधर से उधर किए गए हैं।
शासन ने विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची का पुनरीक्षण शुरू होने से पहले बड़े पैमाने पर प्रशासनिक तबादले किए हैं। शासन ने 14 आईएएस अधिकारियों, 61 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के साथ करीब 230 डिप्टी कलेक्टर के तबादले कर दिए हैं। अयोध्या सहित 10 जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं। बरेली के जिलाधिकारी नितीश कुमार को अयोध्या का जबकि विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा नेहा प्रकाश को श्रावस्ती का डीएम बनाया गया है।
केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने पिछले दिनों राज्य सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव की कार्यवाही से जुड़े फील्ड के उन सभी अफसरों को हटाने का निर्देश दिया था कि जिन्होंने पिछले चार वर्ष में तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है। शासन ने शुक्रवार को इन निर्देशों पर अमल करते हुए थोक के भाव तबादले किए। अयोध्या व श्रावस्ती के अलावा फर्रुखाबाद, झांसी, बुलंदशहर, कासगंज, महराजगंज, महोबा व सोनभद्र के डीएम भी बदल दिए गए हैं।

Friday, 22 October 2021

संत भीखादास महाविद्यालय मोहली अयोध्या में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्यक्रम का आयोजन।


कंट्री लीडर समाचार अयोध्या
रिपोर्ट-राज किशोर शुक्ला
 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 75वाँ भारत अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को संत भीखा दास महाविद्यालय मोहाली जनपद अयोध्या में आयोजित किया गया। 
 मंच का संचालन देव कुमार दुबे द्वारा किया गया।और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रिचा वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अयोध्या फैजाबाद प्रमुख रूप से रही। जिसमें हेमंत कुमार तहसीलदार मिल्कीपुर द्वारा महिलाओं बालिकाओं के प्रति हो रहे उत्पीड़न के प्रति जन जागरूकता अभियान की जानकारी दी गई।
 विशिष्ट अतिथि श्रीमती रिचा वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अयोध्या फैजाबाद द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार शोषण उत्पीड़न की विन्दुवार जानकारी दी गई,श्रीमती वर्मा द्वारा महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और किसी के दबाव में ना आने और उत्पीड़न होने पर तुरंत शिकायत दर्ज कराने के लिए जागरूक किया गया तथा घटना को न छिपाने की बात कही,और कहा कि ग्रामीण परिवेश में सब लोगों की आर्थिक स्थिति एक समान नहीं होती इसलिए जिस भी महिला को या बालिका को कोई दिक्कत आ रही हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराता है हम उसको निशुल्क वकील प्रदान करते हैं उसका शुल्क हमारे द्वारा दिया जाता है महिलाओं के कानूनी अधिकार,समान वेतन का अधिकार,काम पर हुए उत्पीड़न के खिलाफ अधिकार,नाम ना छापने का अधिकार,घरेलू हिंसा के खिलाफ अधिकार,मातृत्व संबंधी लाभ के लिए अधिकार,कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अधिकार,मुफ्त कानूनी मदद के लिए अधिकार,रात में गिरफ्तार ना होने का अधिकार, गरिमा और शालीनता के लिए अधिकार,संपत्ति का अधिकार, आदि अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया और बताया गया की पुलिस आपको 24 घंटे से ज्यादा थाने पर नहीं रख सकती और आपको बिना बताए कि आप की गिरफ्तारी किस धारा में और क्यों की जा रही है घर से नहीं ले जा सकती है यह आपको जानने का अधिकार है अगर पुलिस नहीं बताती है तो समझ लीजिए आप का उत्पीड़न किया जा रहा है।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) द्वारा जिला स्तर पर चलाई जा रही योजनाओं एवं निर्देशों के अनुपालनार्थ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया है सामाजिक विधिक एवं प्रशासनिक रूप से जन सेवा ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का प्रथम लक्ष्य और अपने लक्ष्य की पूर्ति हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कर्तव्यबध्य एवं कर्तव्यनिष्ठ है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वर्तमान में प्रदान की जा रही सेवाएं राष्ट्रीय विधिक साक्षरता मिशन:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समस्त न्यायालयों प्राधिकरणो, अधिकरणो,आयोग के समक्ष विचाराधीन मामलों में गरीब व्यक्तियों,महिलाओं एवं बच्चों, कारागार में निरुद्ध बंदियों एवं समस्त जनमानस को विधिक सेवा उपलब्ध कराई जाती है।ऐसे सभी व्यक्त जिनकी वार्षिक आय ₹300000 से कम है,को प्राप्त कराई जाती है।
समय-समय पर लोक अदालत का भी गठन किया जाता है।
न्याय बंन्धु ऐप "नालसा"द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को रजिस्टर्ड प्रो बोनो एडवोकेट से संपर्क कर निशुल्क कानूनी सेवा लेने में मदद करता है।मूल रूप से यह सेवा जो "नालसा" द्वारा हर व्यक्ति के मोबाइल में उपलब्ध कराई गई है।
महिलाओं एवं बच्चों को विधिक सहायता प्रदान किए जाने हेतु शासन द्वारा जिले में वन स्टॉप सेंटर की स्थापना की गई है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संत भीखा दास महाविद्यालय के प्रबंधक नकछेद तिवारी प्राचार्य सर्वेश तिवारी,हेमन्त कुमार तहसीलदार मिल्कीपुर,ज्ञान प्रकाश दुबे,लेखपाल,सियाराम लेखपाल,सुधाकर सिंह मोहली प्रधान प्रतिनिधि,सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी वरिष्ठ एस एस आई राम प्रकाश त्रिपाठी हेड कांस्टेबल अनुज कुमार,दीपिका सिंह छात्र/छात्राएं और प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मंदिर स्थापना वर्ष समारोह में उमड़ा जनसैलाबमिल्कीपुर


कंट्री लीडर समाचार अयोध्या
रिपोर्ट-राज किशोर शुक्ला
मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र के तेन्धा गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में स्थापित आदिशक्ति देवी दुर्गा जी के प्रथम स्थापना वर्ष पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।  भंडारे में क्षेत्रवासी सैकड़ों श्रद्धालु भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया और शकुंतला संंजय फाउंडेशन के तत्वावधान में चिंटूू सागर जागरण पार्टी के भक्ति गीतों पर झूम उठे।
तेन्धा गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में आदिशक्ति देवी दुर्गा जी की भव्य मूर्ति की स्थापना 3 वर्ष पूर्व क्षेत्रीय ग्रामीण भक्तजनों के सहयोग से कराई गई थी। ग्रामीणों और क्षेत्रीय भक्तजनों द्वारा गुरुवार को मंदिर का स्थापना वर्ष धूमधाम के साथ मनाया गया। स्थापना वर्ष के अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और भोजन प्रसाद ग्रहण किया। विशाल भंडारा कार्यक्रम के दौरान भक्तजनों की ओर से आयोजित जागरण कार्यक्रम में लोक गायक चिंटू सागर द्वारा प्रस्तुत किए गए भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूम उठे और माता जी का जयकारा लगाकर जय जय कार की। शकुंतला संजय फाउंडेशन की ओर से आयोजित जागरण कार्यक्रम में जागरण पार्टी के कलाकारों चिंटू सागर तथा भारत खंडे नाट्य अकैडमी से नेशनल अवार्ड से पुरस्कृत कलाकार महक सहित जय हिंद यादव, कशिश, परी तथा गोल्डी को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर मंदिर समिति सदस्यों की ओर से सम्मानित किया गयाइस मौके पर प्रमुख रूप से जिला सहकारी बैंक अयोध्या अंबेडकर नगर के चेयरमैन धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू, वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज आरपी सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, गन्ना डायरेक्टर चंद्रेश सिंह, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक मिल्कीपुर अध्यक्ष मुकेश प्रताप सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ उमेश चंद्रा, महेंद्र तिवारी, रामेंद्र चतुर्वेदी, विजय पाठक, दिनेेश जायसवाल, भवानी प्रसाद पांडे, शिव कुमार पांडे, चंद्रभान पासवान, बबलूू पासी, एसएसआई कुमारगंज राजाराम सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी ग्रामीण एवंं भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Thursday, 21 October 2021

जिलाधिकारी की जांच से असंतुष्ट शिकायतकर्ता ने दोबारा कराई जांच। मामला सांसद द्वारा गोद लिए गांव का



कंट्री लीडर समाचार पत्र
मिल्कीपुर अयोध्या।
*रिपोर्ट-राज किशोर शुक्ला*
 सांसद द्वारा गोद लिए गांव तिंदौली ग्राम  पंचायत में कराए गए विभिन्न विकास कार्यों में अनियमितता की जांच के लिए बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर दो सदस्यीय  अधिकारियों की टीम गांव पहुंची  । अधिकारियों ने ग्रामीणों  से बात करने के साथ ही निर्माण कार्यों का भौतिक निरीक्षण भी किया।
अमानीगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत तिन्दौली में विभिन्न विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत तिन्दौली गांव निवासी रणधीर सिंह पुत्र शंकर बक्श सिंह ने एक वर्ष पूर्व जिलाधाकारी से गांव में कराए गए।विकास कार्यो में अनिमित्ता की शिकायत की थी जिस पर नामित अधिकारियों ने जांच की थी जिसमें मामला सही नहीं पाया गया था । जिसके बाद दोबारा बीते 30 जुलाई 2021 को उक्त शिकायत कर्ता ने   मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में  उपस्थित होकर जांच अधिकारियों पर सहीं जांच न करने का आरोप लगाया था।जिसकी जांच जिला मजिस्ट्रेट अयोध्या अनुज कुमार झा को मिली थी। डीएम के निर्देश पर पहुंचे जिला पंचायत राज अधिकारी शीतला प्रसाद सिंह वा जिला विकास अधिकारी ने गांव पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की जिसमें शौचालय ,नाली, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री आवास की गुणवत्ता को परखा तथा लाभार्थियों से बातचीत की डीपीआरओ ने बताया कि मामले की जांच की गई जल्द ही जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौपी जाएगी। जांच के संबंध में शिकायतकर्ता रणधीर सिंह का कहना है कि गांव आई जांच टीम से संतुष्ट नहीं है इसकी शिकायत दोबारा की जाएगी।

सांसद का एक दिवसीय दौरा 23 अक्टूबर को,मुख्यमंत्री के साथ विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास,लोकार्पण एवं जनसभा कार्यक्रम में होंगी शामिल*


कंट्री लीडर समाचार
सुलतानपुर।पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद सुलतानपुर माननीय मेनका संजय गांधी एक दिवसीय दौरे पर 23 अक्टूबर शनिवार को जिले में पहुँच रही है।श्रीमती गांधी 23 अक्टूबर को 12:00 बजे हलियापुर-बेलवाई मार्ग तिराहा, हलियापुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत होगा।श्रीमती गांधी 12:30 बजे हर्ष महाविद्यालय कनेहटी देहली बाजार में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ जिले के विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास, लोकार्पण कार्यक्रम एवं जनसभा में शामिल होंगी.सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया सांसद श्रीमती गांधी अपराह्न 2:45 बजे शास्त्री नगर स्थित आवास पर पहुंचेंगी।श्रीमती गांधी विश्राम के पश्चात 4:00 बजे वाया मुसाफिरखाना जगदीशपुर,हैदरगढ़, लखनऊ आगरा एक्सप्रेस - वे होते हुए 14 अशोका रोड नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी दीपावली मेले के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों के साथ बैठक हुई आयोजित।*


कंट्री लीडर समाचार
               सुलतानपुर 21 अक्टूबर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा गुरूवार को विकास भवन स्थित एनआईसी में  दीपावली मेले के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि 28 अक्टूबर से 04 नवंबर, 2021 तक प्रत्येक नगर पालिका परिषद में दीपावली मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसके लिए अभी से आवश्यक तैयारियां कर ली जाए। मेले में सांस्कृतिक गतिविधियां, झूले, स्ट्रीट वेंडर, पार्किंग, कोविड हेल्पडेस्क, स्वच्छ पेयजल आदि की व्यवस्था हेतु पर्याप्त एवं समुचित स्थान का चयन कर लिया जाए। मेले में ओ.डी.ओ.पी. एवं एम.एस.एम.ई. के स्टाल लगाये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ससमय सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जायें।  
              जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में मैजिक शो, नुक्कड़ नाटक, लोकगायन जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाए, जिससे दर्शकों को मनोरंजन होने के साथ ही कलाकारों को आर्थिक लाभ भी हो। उन्होंने कहा कि मेले में कोविड-19 व अन्य प्रकार के संक्रामक बीमारियों से बचाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मेला परिसर में नियमित साफ-सफाई तथा स्वच्छ पेयजल के प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये। उन्होंने समस्त अधिकारियो को निर्देशित किया कि आपस में समन्वय स्थापित करते हुए मेला शांतिपूर्वक संपन्न करायें। 
पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा ने कहा कि आगामी दीपावली मेले के सफल आयोजन हेतु पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का प्रबन्ध किया जायेगा। 
          इस अवसर पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट विधेश कुमार, डीएफओ आनन्देश्वर प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा सुनीता सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजेश कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
  
-------------------------------------------------------

Wednesday, 20 October 2021

*जनपद में महर्षि बाल्मीकि जयन्ती के रूप में पूरे उत्साह, उमंग के साथ मनाया गया।*



*महर्षि बाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन व बाल्मीकि रामायण पाठ आदि का किया गया आयोजन।*
कंट्री लीडर समाचार
                 सुलतानपुर 20 अक्टूबर/मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला के क्रम में दिये गये निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में जिला मुख्यालय पर बुधवार को महर्षि सुदर्शन पार्क में आदि कवि महर्षि बाल्मीकि जी की जयन्ती के रूप में पूरे उत्साह, उमंग एवं कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अन्तर्गत मनायी गयी। महर्षि बाल्मीकि जी के चित्र पर जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा, महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर महर्षि बाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
                 
उनके प्रथम श्लोक की चर्चा करते हुए कहा कि महर्षि बाल्मीकि से ही संस्कृत/साहित्य की शुरूआत मानी जाती है। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अपने सम्बोधन में महर्षि बाल्मीकि के बाल जीवन से साहित्य सृजन तक की यात्रा का वर्णन कर उनके जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेने की बात कही।     
              महर्षि बाल्मीकि जयन्ती जनपद के सभी विकास खण्डों व तहसीलों के अन्तर्गत महर्षि बाल्मीकि से सम्बन्धित स्थलों/मन्दिरों आदि पर भी पूरे उत्साह, उमंग के साथ मनाते हुए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह ने किया।
                इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, वन स्टाप सेन्टर सरोज यादव, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सहित जन सामान्य व बाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित रहे।    
-------------------------------------------------------------

डीएम व एसपी द्वारा विसर्जन शोभायात्रा को दिखायी गयी हरी झंडी।*


कंट्री लीडर समाचार
         सुलतानपुर 20 अक्टूबर/ जनपद सुलतानपुर में मनाये जाने वाला ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव चौक ठठेरी बाजार स्थित बड़ी दुर्गा का जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र ने पूजा अर्चन कर विसर्जन  शोभायात्रा को दिखायी हरी झंडी।
         तत्पश्चात विसर्जन शोभायात्रा रथ का स्वयं अपने हाथों से डीएम व एसपी द्वारा रस्सा खीचकर विसर्जन हेतु रवाना किया गया।
         इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय सहित आदि उपस्थित रहे।
-----------------------------------------------------

डीएम व एसपी द्वारा विसर्जन शोभायात्रा को दिखायी गयी हरी झंडी।*


कंट्री लीडर समाचार
         सुलतानपुर 20 अक्टूबर/ जनपद सुलतानपुर में मनाये जाने वाला ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव चौक ठठेरी बाजार स्थित बड़ी दुर्गा का जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र ने पूजा अर्चन कर विसर्जन  शोभायात्रा को दिखायी हरी झंडी।
         तत्पश्चात विसर्जन शोभायात्रा रथ का स्वयं अपने हाथों से डीएम व एसपी द्वारा रस्सा खीचकर विसर्जन हेतु रवाना किया गया।
         इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय सहित आदि उपस्थित रहे।
-----------------------------------------------------

Saturday, 16 October 2021

धू धू कर जला रावण

https://youtu.be/LcvIxT1l32Q*रिपोर्ट-करुणा शंकर तिवारी*खबरों से जुडने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को *SUBSCRIBEजरुर करें*आवश्यकता है *कंट्री लीडर* समाचारपत्र के लिए प्रदेश के सभी जनपदों मे ब्यूरो प्रमुख/जिला संवाददाता/तहसील संवाद दाता की।*संपर्क करें।9454874272

कड़ी सुरक्षा के बीच मूर्ति विसर्जन मैं लगे माता के भक्त।

कंट्री लीडर समाचार अयोध्या
मिल्कीपुर अयोध्या।
तहसील क्षेत्र में बाजारों कस्बा तथा ग्रामीण स्तर पर 9 दिनों से स्थापित माता के प्रतिमाओं का विसर्जन विजयदशमी के दिन शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से ग्रामीण महिलाओं बच्चों वा माता के भक्तों ने अबीर गुलाल उड़ाते हुए विदाई दी। जगह जगह माता के भक्तों ने भंडारे का आयोजन किया था जहां लोगों ने भंडारे मैं हलवा पूरी वाह प्रसाद ग्रहण करते हुए जय श्री राम जय दुर्गा माता के उद्घोष के साथ मां  दुर्गा।प्रतिमाओं की विदाई दी
क्षेत्र की दुर्गा माता मूर्ति का विसर्जन स्थानीय ढेमवा घाट सरयू नदी सोहावल पर किया जाएगा जहां सुरक्षा में पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है।
 क्षेत्र में स्थापित कुचेरा बाजार बारुन बाजार  मजनाई तरौली अगरबा नवा पुरवा टनटनवापुर कुरावन कुंभी की माता जी के प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से निकला।

42 वर्षीय अधेड़ की करंट लगने से हुई मौत।


कंट्री लीडर समाचार पत्र
मिल्कीपुर अयोध्या। 
घर में पंखा लगाते समय बिजली के करंट  की चपेट में आने से 42 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई।
 प्राप्त समाचार के अनुसार खंडासा थाना अंतर्गत पुलिस चौकी कंदई कला क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी इश्तियाक पुत्र मुस्ताक( 42) घर के अंदर पंखा लगा रहे थे। पंखे में उतरे करंट ने चपेट में ले लिया घर के परिजन जब तक कुछ कर पाते तब तक विद्युत करंट ने इस्तियाक को मृत्यु ने अपने आगोश में ले लिया परिजनों के गुहार पर पहुंचे पड़ोसियों ने आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पर मृतक के घर पहुंचे पुलिस चौकी प्रभारी कंदई कला ब्रह्म दत्त पांडे ने परिजनों से मृतक का पोस्टमार्टम कराने की लिए कहा लेकिनपरिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए । जिसके बाद ग्रामीणों की मौजूदगी में पुलिस ने मृतक का पंचायत नामा भरा कर परिवार के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

तहसील सदर सभागार में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी।*


कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
          सुलतानपुर 16 अक्टूबर/उ0प्र0 शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में  माह अक्टूबर के तृतीय  शनिवार को प्रातः 10 बजे से तहसील सदर सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सम्पूर्ण  समाधान  दिवस का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए किया गया, जिसमें  डीएम ने जन सामान्य की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों से निस्तारण का निर्देश देते हुये। डीएम के साथ मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी सहित जिला स्तरीय अधिकारी आदि मौके पर उपस्थित ।
--------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Monday, 11 October 2021

"विकास खंड धनपतगंज मे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का हुआ प्रशिक्षण"

कंट्री लीडर न्यूज. नेटवर्क सुलतानपुर
धनपतगंज।नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण विकासखंड धनपतगंज में हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख यस भद्र सिंह एवं संयुक्त निदेशक प्रवीणा चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
 जिसने संयुक्त निदेशक प्रवीण चौधरी द्वारा पंचायत विभाग की समस्त योजनाओं एवं क्रियान्वयन कैसे हो तथा ग्राम प्रधानों को डोंगल कैसे लगाया जाए और उसके महत्व के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें स्टेट कंसल्टेशन प्रशांत मिश्रा एवं श्रीमती प्रीती सिंह द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना की विस्तृत जानकारी दी गई ।योजना कैसे बनाएं और
 73 संविधान एवं ग्राम सभा की बैठक कैसे हो इस विषय की जानकारी  राज्य  प्रशिक्षक आरती शर्मा ने प्रधानो को दी।रागनी दीक्षित द्वारा ग्राम पंचायत समिति तथा विपिन कुमार द्वारा एसबीएम बताया गया ।
जिला पंचायत राज अधिकारी आर के भारती द्वारा कार्य प्राणी प्रणाली तथा पत्रावली के रखरखाव के बारे में बताया गया।
 प्रशिक्षण मे  खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह , एडीओ  पंचायत देवेन्द्र मिश्रा, और विकास खंड के सभी प्रधान मौजूद रहे।
कार्यक्रम के समापन के बाद संयुक्त निदेशक प्रवीणा चौधरी ने  सरैय्या भरथी और कोरों के निर्माणाधीन पंचायत भवनो का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश भी दिया।

3दिवसीय विकास प्रदर्शनी का विधायक सूर्यभान सिंह ने किया उद्घाटन

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर 11 अक्टूबर/ प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों, उपलब्धियों आदि से सम्बन्धित 03 दिवसीय प्रदर्शनी मण्डप का आज पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में मा0 विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया उद्द्घाटन*👇👇

Sunday, 10 October 2021

प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को दर्शाने हेतु पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में 03 दिवसीय प्रदर्शनी मण्डप का होगा आयोजन।*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
         सुलतानपुर 10 अक्टूबर/शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक 04 वर्ष 06 माह पूर्ण होने के परिप्रेक्ष्य में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों, उपलब्धियों आदि से सम्बन्धित प्रदर्शनी का  आयोजन पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार, सुलतानपुर में 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर, 2021 तक (03 दिन) किया जा रहा है। उक्त प्रदर्शनी में ‘‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास‘‘ एवं ‘‘इरादे नेक काम अनेक‘‘ शीर्षक के अन्तर्गत मुफ्त वैक्सीन, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, युवाओं को नौकरी, एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट, मिशन रोजगार, ओडीओपी को प्रदर्शित करने वाले थ्री-डी पोस्टर, फोटोज आदि लगाये जायेंगे। उक्त प्रदर्शनी मण्डप जन सामान्य, पत्रकार बन्धुओं सहित सभी के अवलोकनार्थ 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर, 2021 तक (03 दिन) उपलब्ध रहेगी।  
-------------------------------------------------------------