कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क ओडीसा
चक्रवाती तूफान तितली ओडीसा के तटीय भाग मे दस्तक दे चुका है। चक्रवात की आशंका के मद्देनजर ओडिशा राज्य सरकार ने पांच तटीय जिलों के निचले क्षेत्रों से करीब तीन लाख से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। तूफान इतना तेज है कि कई पेड़ उखड़ गए है। गुरुवार सुबह तूफान ओडिशा के तटीय इलाकों से टकराया. फिलहाल इन इलाकों में भारी बारिश हो रही है. चक्रवात ओडिशा के तटीय इलाकों से गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे टकराया. गोपालपुर में तूफानी हवाएं 140 से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पहुंच रही है, इसकी गति 165 किमी प्रति घंटे तक होने का अनुमान है।हवा की तेज रफ्तार से घरों, पेड़, बिजली के पोलों को काफी नुकसान पहुंचा है।जमीन धंस जाने से सडके भी क्षतिग्रस्त हुई है। हवा के कारण बिजली के पोल उखड़ गए हैं। राज्य मे ट्रेन सेवा भी वाधित हुई है।
तूफान में होने वाले नुकसान से बचने के लिए अलग-अलग जिलों में एनडीआरएफ 18 टीमें तैनात की गई हैं. 11 और 12 तारीख को स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला किया है. मौसम विभाग ने कहा कि ओडिशा के गोपालपुर और आंध्र प्रदेश के कलिंगापत्तनम के बीच गुरुवार तड़के भूस्खलन होने की संभावना है.
No comments:
Post a Comment