कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क फैजाबाद
रिपोर्ट करूणा शंकर तिवारी
पीआरवी जवानों ने 12 मिनट में मोटरसाइकिल लुटेरों को धर दबोचा
मामला बीकापुर कोतवाली क्षेत्र का है। घटना के मुताबिक 15 अक्टूबर को पीआरवी 0 931 पर इवेंट नंबर 6836 पर कॉलर शुभम पांडे ने सूचना दी कि उसकी मोटरसाइकिल छीन कर कुछ लोग रामनगर की तरफ जा रहे हैं। सूचना पर तत्काल तत्परता दिखाते हुये पी आर वी प्रभारी siगोरखनाथ तिवारी ने अपने हमराही कान्स्टेवल कुलदीप और चालक शैलेन्द्र वर्मा के साथ लुटेरो का पीछा कियाऔर नुवावा वैदरा के पास 12मिनट मे मोटरसाइकिल नंबर यूपी 42 ए क्यू 49 20 Bajaj CT100 को लुटेरों सहित धर दबोचा और बीकापुर पीएस के सुपुर्द किया।पीआरवी टीम की इस कार्यवाही की क्षेत्र की जनता मे सराहना भरी चर्चा हो रही है।
रिपोर्ट करूणा शंकर तिवारी
पीआरवी जवानों ने 12 मिनट में मोटरसाइकिल लुटेरों को धर दबोचा
मामला बीकापुर कोतवाली क्षेत्र का है। घटना के मुताबिक 15 अक्टूबर को पीआरवी 0 931 पर इवेंट नंबर 6836 पर कॉलर शुभम पांडे ने सूचना दी कि उसकी मोटरसाइकिल छीन कर कुछ लोग रामनगर की तरफ जा रहे हैं। सूचना पर तत्काल तत्परता दिखाते हुये पी आर वी प्रभारी siगोरखनाथ तिवारी ने अपने हमराही कान्स्टेवल कुलदीप और चालक शैलेन्द्र वर्मा के साथ लुटेरो का पीछा कियाऔर नुवावा वैदरा के पास 12मिनट मे मोटरसाइकिल नंबर यूपी 42 ए क्यू 49 20 Bajaj CT100 को लुटेरों सहित धर दबोचा और बीकापुर पीएस के सुपुर्द किया।पीआरवी टीम की इस कार्यवाही की क्षेत्र की जनता मे सराहना भरी चर्चा हो रही है।
No comments:
Post a Comment