रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतरीं, 7 की मौत
कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क
रायबरेली. यूपी के रायबरेली के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इंजन समेत 5 बोगियां पटरी से उतर गईं. इस हादसे में पांच लोगों के मरने की खबर है. इस हादसे की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली के डीएम और एसपी को घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव करने के निर्देश दिए हैं. हादसे वाली जगह पर ड्रोन और लॉंग रेज के कैमरे से जायजा लिया जा रहा है. पूरी ट्रेन को खंगाल लिया गया है और घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती किया गया है. अब ट्रैक को साफ करने का कार्य जारी है ताकि ट्रेनों का आवागमन सुगम बनाया जा सके।
न्यू फरक्का एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने की वजह से जो हादसा हुआ है उससे मैं काफ़ी चिंतित और दुःखी हूं. जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, मेरी शोक, संवेदना और प्राथना उनके साथ है. आशा है सरकार राहत और बचाव कार्य में अपनी सारी ताक़त झोंक देगी और लोगों को स्वास्थ की सभी सुविधा उनके बिना किसी परेशानी मुहैया कराएगी.
उत्तर रेलवे के डीआरएम सतीश कुमार ने बताया कि हादसा सुबह छह बज कर पांच मिनट पर हुआ. उस वक्त यात्रियों को तेज झटका महसूस हुआ लेकिन किसी को कुछ समझ नहीं आया. किसी की समझ में कुछ आता उससे पहले ही ट्रेन की 8 बोगियां पटरी छोड़ चुकी थी. रायबरेली के बावागंज के पास ये हादसा हुआ है. स्थानीय लोग भी मदद के लिए मौके पर पहुंचे हैं और प्रशासन भी राहत बचाव के कार्य में जुटा हुआ है. दुर्घटना के कारण इस रूट की सभी अप और डाउन लाइनों पर रेल यातायात बाधित है जिसके कारण कई ट्रेनों देर से चल रहीं हैं. घायलों की संख्या 41 हुई. कुछ यात्रियों के ट्रेन के नीचे दबे होने की आशंका है जिसके कारण बोगियां काटी जा रही है.
हेल्पलाइन नंबर (मुगलसराय)- बीएसएनएल -05412-254145 , रेलवे -027-73677
हेल्पलाइन नंबर (पटना) : बीएसएनएल- 0612-2202290, 0612-2202291, 0612-22022
कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क
रायबरेली. यूपी के रायबरेली के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इंजन समेत 5 बोगियां पटरी से उतर गईं. इस हादसे में पांच लोगों के मरने की खबर है. इस हादसे की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली के डीएम और एसपी को घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव करने के निर्देश दिए हैं. हादसे वाली जगह पर ड्रोन और लॉंग रेज के कैमरे से जायजा लिया जा रहा है. पूरी ट्रेन को खंगाल लिया गया है और घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती किया गया है. अब ट्रैक को साफ करने का कार्य जारी है ताकि ट्रेनों का आवागमन सुगम बनाया जा सके।
न्यू फरक्का एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने की वजह से जो हादसा हुआ है उससे मैं काफ़ी चिंतित और दुःखी हूं. जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, मेरी शोक, संवेदना और प्राथना उनके साथ है. आशा है सरकार राहत और बचाव कार्य में अपनी सारी ताक़त झोंक देगी और लोगों को स्वास्थ की सभी सुविधा उनके बिना किसी परेशानी मुहैया कराएगी.
उत्तर रेलवे के डीआरएम सतीश कुमार ने बताया कि हादसा सुबह छह बज कर पांच मिनट पर हुआ. उस वक्त यात्रियों को तेज झटका महसूस हुआ लेकिन किसी को कुछ समझ नहीं आया. किसी की समझ में कुछ आता उससे पहले ही ट्रेन की 8 बोगियां पटरी छोड़ चुकी थी. रायबरेली के बावागंज के पास ये हादसा हुआ है. स्थानीय लोग भी मदद के लिए मौके पर पहुंचे हैं और प्रशासन भी राहत बचाव के कार्य में जुटा हुआ है. दुर्घटना के कारण इस रूट की सभी अप और डाउन लाइनों पर रेल यातायात बाधित है जिसके कारण कई ट्रेनों देर से चल रहीं हैं. घायलों की संख्या 41 हुई. कुछ यात्रियों के ट्रेन के नीचे दबे होने की आशंका है जिसके कारण बोगियां काटी जा रही है.
हेल्पलाइन नंबर (मुगलसराय)- बीएसएनएल -05412-254145 , रेलवे -027-73677
हेल्पलाइन नंबर (पटना) : बीएसएनएल- 0612-2202290, 0612-2202291, 0612-22022
No comments:
Post a Comment