राजस्थान के मारवाड़ इलाके में प्रभाव रखने वाले बीजेपी नेता पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिह के बेटे मानवेन्द्र सिंह ने पूरे परिवार के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया।दल बदल का कर्मकांड काग्रेस अध्यक्ष राहुल गाधी के आवास से शुरू हुआ ।जिसकी पूर्णाहुती मानवेन्द्र सिंह के आवास पर यज्ञीय वातावरण मे सम्पन्न हुई।
मानवेंद्र इस समय बीजेपी से शिव सीट से विधायक हैं. मानवेंद्र के साथ उनकी पत्नी चित्रा सिंह, जीवंत सिंह बेटे भूपेन्द्र सिंह और जसवंत सिंह की पत्नी शीतल कवर ने कांग्रेस की सदस्यता ली.
कांग्रेस का दामन थामने के बाद मानवेंद्र सिंह ने पूरे परिवार के साथ अपने आवास पर यज्ञ कराया। बताते चले मानवेन्द्र ने पिछले महीने बीजेपी छोड़ी थी ।2014 के चुनाव से ही जब जसवंतसिंह को पार्टी ने लोकसभा का टिकट नही दिया था उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ते हुये हार का मुँह देखना पड़ा था, तभी से यह तय माना जा रहा था कि यह परिवार किसी भी समय पार्टी को छोड़ सकता है।कांग्रेस का दामन थामने के बाद मानवेंद्र सिंह ने पूरे परिवार के साथ अपने आवास पर यज्ञ कराया.
No comments:
Post a Comment