Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 15 October 2018

वाराणसी के पिडरा मे एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व सी एम अखिलेश पर खूब बरसी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी

कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क वाराणसी
उ प्र पर्यटन व महिला कल्याण मंत्री ने वाराणसी मे एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व सी एम अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुये कहा कि सपा सरकार भ्रष्टाचारियो की सरकार रही । जिसका आम आदमी से कोई सरोकार नही रहा। वही मौजूदा योगी सरकार नित विकाश के नये आयाम तय कर रही है।

प्रदेश की पर्यटन एवं महिला कल्याण मंत्री डॉ रीता बहुगुणा जोशी सोमवार को  वाराणसी के पिडरा स्थित नकटी भवानी मंदिर पहुची और मंदिर के जीर्णोद्धार के लिये 162लाख रूपये खर्च किये जाने की घोषणा की।उन्होने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जहाँ योगी सरकार की सराहना की वहीं पूर्व सपा सरकार पर भ्रष्टाचार  के आरोप भी लगाये और पिछली सपा सरकार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खडे किये।और बोली की सपा सरकार असलहाधारियो की ही सुनती थी ।विकाश कार्यों मे जम कर कमीशन बाजी होती थी ।वही आज योगी सरकार विकाश के नित नये आयाम खडा कर रही जिसके कारण समाज की तस्वीर बदल गयी है।समारोह में मछली शहर के सांसद रामचरित्र निषाद, पिंडरा के विधायक डॉ अवधेश सिंह आदि मौजूद रहे।






No comments:

Post a Comment