कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
मंगलवार दोपहर थाना कूरेभार की पुलिस चौकी धनपतगंज अंतर्गत आने वाले खारा के बनकटवा इलाके में लुटरों के एक गिरोह ने योजनाबद्घ तरीके से एक स्वीफ्ट डिजायर कार को लूट लिया और फरार हो गए। लूटी गई कार का नंबर यू पी ६२/ए एच ०२२५ बताया गया है। नीले रंग की इस स्वीफ्ट डिजायर कार को सुलतानपुर के मुरलीनगर का निवासी मो. सईद उर्फ बबलू चला रहा था। घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद जिले का पुलिस महकमा न केवल चौकन्ना हो गया बल्कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने देर शाम वारदात स्थल का दौरा कर मामले की पूरी जानकारी ली और लूट की वारदात का एफआईआर थाने में दर्ज करवाया ।
धनपतगंजे पुलिस चौकी प्रभारी रिषी केश राय ने घटना के संबंध में बताया कि सात सदस्यीय लुटेरों के गिरोह में से चार लुटरों ने सुलतानपुर तिकोनिया पार्क से मंगलवार २ अक्टूबर की दोपहर संबंधित कार को यह कहकर बुक किया कि उन्हें खारा पांडे का पुरवा जाना है। उसके बाद आरोपियों ने कुड़वार वलीपुर बिसांवा होकर यह कार खारा गांव की सीमा में बनकटवा गांव के पास सुनसान इलाके में ले गए। वारदात स्थल पर लुटेरों के तीन साथी पहले से ही घात लगाए खड़े थे। करीब ३ बजे दोपहर जब यह कार बनकटवा के पास पहुंची तो बाहर खड़े लुटेरों ने कार को जबरन रुकवा लिया। आरोपियों को पास काले रंग की यमहा बाइक थी। कार के रुकते ही आरोपियों ने चालक बबलू से कार की चाभी छीन ली। आरोपी चालक को मार देने की कोशिश करते इससे पहले ही चालक को वारदात का अंदेशा हो गया और वह कार से निकलकर जान बचाकर भागने लगा।
इस बीच आरोपी कार को लेकर पांडे के पुरवा की ओर फरार हो गए।
घटना पश्चात पुलिस को मामले की जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई। देर शाम करीब छह बजे पुलिस ने मौका-ए-वारदात का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने स्थानीय लोगों में सनसनी फैला दी है।
उल्लेखनीय है कि पहले से ही कानून व्यवस्था को लेकर कटघरे में खड़ी योगी सरकार के लिए अब ग्रामीण इलाकों के लुटेरों ने एक नई चुनौती खड़ी कर दी है।
No comments:
Post a Comment