Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Tuesday, 16 October 2018

जिलाअधिकारी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ बल्दीराय तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
सुलतानपुर ।जिलाअधिकारी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस ।पुलिस कप्तान अनुराग वत्स सहित जिले  के सभी विभागों के आला हुक्मरान  मौजूद रहे। ।
जनपद के बल्दीराय ब्लाक  सभागार मे जिलाधिकारी  की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी । इस मौके पर राजस्व तथा पुलिस महकमे की कुल 35शिकायते प्राप्त हुई।जिसमे दो  शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का स्थलीय सत्यापन करके प्राथमिकता से निस्तारण करने का सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया ।इस मौके पर  उप जिलाअधिकारी बल्दीराय -प्रति पाल सिंह चौहान, सी डी ओ -राधेश्याम, मुख्य चिकित्साधिकारी -डॉ सी बी एन त्रिपाठी, तहसीलदार -शैलेन्द्र चौधरी,क्षेत्राधिकारी-लेखराज सिह    नायब तहसीलदार -एन के पाल,धनपतगंज पुलिस चौकी प्रभारी -रिषी केश राय आदि अधिकारी मौजूद  रहे।

No comments:

Post a Comment