Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Sunday, 21 October 2018

त्यौहार आपसी भाई चारा बनाये रखने का संदेश देते है -मोनू सिंह


कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रविवार को पीरो सरैय्या मे सुधा फाउंडेशन  के तत्वावधान मे आयोजित देवी  जागरण में उमडा जन सैलाब । जिला पंचायत सदस्य यश भद्र सिंह मोनू ने देवी जागरण  कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया।
उदघाटन अवसर पर लोगो को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि मोनू सिह ने कहा कि तीज त्यौहार आपसी भाई चारा बनाये रखने का संदेश देते है।सभी जाति वर्ग को वगैर भेद भाव किये हर त्यौहारो मे शरीक होना चाहिये ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र प्रताप सिंह ,,जित्तू ,, ने मोनूं सिंह को माला पहना कर स्वागत किया तथा सुधा फाउंडेशन की
संस्थापक सुधा सिंह नें पूर्व प्रमुख मोनू सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। अखिल भारतीय क्षत्रिय छात्र संगठन मंडल अध्यक्ष विक्रम प्रताप सिंह ,,गोलू , ने दुर्गापूजा में आये हुए भक्त जनों का ह्रदय से आभार प्रगट किया।
इस मौके पर प्रधान पीरो सरैया , जित्तू सिंह , हैंडिल सिंह , रवि सिंह , पूर्ब प्रमुख रविन्द्र सिंह , नंदलाल , हनुमान सिंह , पप्पू पाण्डेय , रिषि देव मिश्र ,अजय सिंह ,दुर्गेश सिंह , के साथ ग्रामीण व ग्राम सभा प्रधान , बी डी सी सहित बड़ी संख्या में श्रोता गण मौजूद रहे मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment