Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Friday, 12 October 2018

बड़ा बंगला और शिवपाल यादव-अब कोई कुछ भी सोचे, पर बड़ा दिल है योगी का


शिवपाल को मायावती का पूर्व पार्टी दफ्तर अलॉट कर योगी सरकार  ने दिखाई दरियादिली ।सूबे की सियासत मे मची हलचल
कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ
. समाजवादी पार्टी से अलग होकर  समाजवादी सेक्यूलर मोर्चे बनाने वाले शिवपाल यादव पर योगी सरकार मेहरबान दिख रही है।योगी सरकार ने समाजवादी सेक्यूलर मोर्चे के संयोजक शिवपाल यादव  को नया बंगला अलॉट किया है।अब शिवपाल का 6-LBS नया आशियाना होगा। गौरतलब है कि राज्य विभाग ने जो शिवपाल को जो बंगला अलॉट किया है वह पहले बहुजन समाजवादी पार्टी का दफ्तर हुआ करता था. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों से सरकारी बंगले खाली करा लिए गए थे.

शिवपाल यादव को इतना बड़ा बंगला अलॉट होने से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. राजनीतिक पदों पर आसीन सभी लोगों को यह बात पच नहीं रही कि शिवपाल को किस कारण बंगला अलॉट किया गया है। यादव वर्तमान में, इटावा जिले के जसवन्तनगर विधान सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक हैं।. एक विधायक की हैसियत से इतना बड़ा बंगला अलॉट होना सबको अटपटा लग रहा है।

No comments:

Post a Comment