कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
एक प्रेमी युगल ने आपस में प्रेम किया किन्तु जब प्रेमिका गर्भवती हो गई और कई महीने की प्रतीक्षा और लाख मिन्नतां के बाद भी उसके प्रेमी ने शादी नहीं की तो प्रेमिका फरियाद लेकर पुलिस थाने पहुंच गई । मामले की गंभीरता को ध्यान में रखकर दारोगा ने प्रेमी को समझाया किंतु जब प्रेमी अपनी और अपनी प्रेमिका की जाति का हवाला देकर शादी से कतराने लगा तो पुलिस को अपने तरीके से उसे समझाना पडा । अंततः दारोगा ने पंडित को बुलाकर गर्भवती कुंवारी और उसके प्रेमी की वैदिक परंपरा अनुसार थाना परिसर में ही शादी करवा दी । मामला थाना क्षेत्र बल्दीराय का है।
बल्दीराय पुलिस थाने की देहलीबाजार पुलिस चौकी के इन्चार्ज एस आई श्रीपाल सिंह ने बताया कि यह मामला अंतरजतीय प्रेम का है । थाना क्षेत्र के डंडवा सैदुल्लापुर गांव निवासी धर्मेन्द्र पुत्र रामलखन उम्र करीब 20 साल और सोनू ( बदला हुआ नाम) उम्र करीब 19 साल, निवासी ग्राम बहेरी पंडरे, आपस में प्रेम करते थे। प्रेमी धर्मेन्द्र, ‘यादव’ जाति से हैं और सोनू अन्य पिछडी जाति से है। सोनू धर्मेंन्द्र के बच्चे की मां बनने वाली थी। दिन बीतता जा रहा था और धर्मेंद्र सोनू को लगतार शादी के लिए बहाने बनाकर टाल रहा था। एक दिन ऐसा भी आया जब धर्मेंद्र ने सोनू से कह दिया कि तुम हमारी जाति की नहीं हो इस लिए हम तुमसे शादी नहीं कर सकते। इसके बाद सोनू देहलीबाजार पुलिस चौकी पहुंची और एस आई श्रीपाल सिंह को पूरी हकीकत बताई। श्रीपाल सिंह सोनू को उसके परिजनों के साथ थाने आने को कहा और उधर प्रेमी धर्मेंद्र को भी थाने बुलवा लिया
श्रीपाल सिंह ने बताया कि कुछ देर तक उन्हांने और एसओ बल्दीराय अशोक कुमार ने धर्मेन्द्र यादव और उसके परिजनों को समझाने का प्रयास किया किंतु जब वे नहीं माने तो दारोगा ने उन्हें इसका कानूनी पहलू बताया और यह भी बताया कि ऐसी स्थिति में उन्हें बलात्कार जैसे मामले में जेल जाना पड सकता है। मामले की गंभीरता को समझने के बाद यादव परिवार अंततः शादी को तैयार हो गया। इसके पश्चात पुलिस ने थाने में ही धर्मेंद्र और सोनू की शादी की तैयारी की और मौजूद लोगों की उपस्थिति में पंडित बुलवाकर वैदिक रीति से धर्मेंद्र व सोनू की शादी थाना परिसर से सटे पीपल के पेड़ के नीचे सम्पन्न करायी। इस शादी से जहां अन्य पिछडा वर्ग के वधू पक्ष परिवार में प्रसन्नता की लहर है वहीं यादव परिवार ने भी इस विवाह को अनमने मन से ही सही किंतु मान लिया है और पुलिस को सोनू की सुरक्षा व बहू के सारे अधिकार देने की लिखित गवाही दे दी है। इस विवाह की इलाके में खूब चर्चा हो रही है और लोग पुलिस की सराहना कर रहे हैं।
एक प्रेमी युगल ने आपस में प्रेम किया किन्तु जब प्रेमिका गर्भवती हो गई और कई महीने की प्रतीक्षा और लाख मिन्नतां के बाद भी उसके प्रेमी ने शादी नहीं की तो प्रेमिका फरियाद लेकर पुलिस थाने पहुंच गई । मामले की गंभीरता को ध्यान में रखकर दारोगा ने प्रेमी को समझाया किंतु जब प्रेमी अपनी और अपनी प्रेमिका की जाति का हवाला देकर शादी से कतराने लगा तो पुलिस को अपने तरीके से उसे समझाना पडा । अंततः दारोगा ने पंडित को बुलाकर गर्भवती कुंवारी और उसके प्रेमी की वैदिक परंपरा अनुसार थाना परिसर में ही शादी करवा दी । मामला थाना क्षेत्र बल्दीराय का है।
बल्दीराय पुलिस थाने की देहलीबाजार पुलिस चौकी के इन्चार्ज एस आई श्रीपाल सिंह ने बताया कि यह मामला अंतरजतीय प्रेम का है । थाना क्षेत्र के डंडवा सैदुल्लापुर गांव निवासी धर्मेन्द्र पुत्र रामलखन उम्र करीब 20 साल और सोनू ( बदला हुआ नाम) उम्र करीब 19 साल, निवासी ग्राम बहेरी पंडरे, आपस में प्रेम करते थे। प्रेमी धर्मेन्द्र, ‘यादव’ जाति से हैं और सोनू अन्य पिछडी जाति से है। सोनू धर्मेंन्द्र के बच्चे की मां बनने वाली थी। दिन बीतता जा रहा था और धर्मेंद्र सोनू को लगतार शादी के लिए बहाने बनाकर टाल रहा था। एक दिन ऐसा भी आया जब धर्मेंद्र ने सोनू से कह दिया कि तुम हमारी जाति की नहीं हो इस लिए हम तुमसे शादी नहीं कर सकते। इसके बाद सोनू देहलीबाजार पुलिस चौकी पहुंची और एस आई श्रीपाल सिंह को पूरी हकीकत बताई। श्रीपाल सिंह सोनू को उसके परिजनों के साथ थाने आने को कहा और उधर प्रेमी धर्मेंद्र को भी थाने बुलवा लिया
श्रीपाल सिंह ने बताया कि कुछ देर तक उन्हांने और एसओ बल्दीराय अशोक कुमार ने धर्मेन्द्र यादव और उसके परिजनों को समझाने का प्रयास किया किंतु जब वे नहीं माने तो दारोगा ने उन्हें इसका कानूनी पहलू बताया और यह भी बताया कि ऐसी स्थिति में उन्हें बलात्कार जैसे मामले में जेल जाना पड सकता है। मामले की गंभीरता को समझने के बाद यादव परिवार अंततः शादी को तैयार हो गया। इसके पश्चात पुलिस ने थाने में ही धर्मेंद्र और सोनू की शादी की तैयारी की और मौजूद लोगों की उपस्थिति में पंडित बुलवाकर वैदिक रीति से धर्मेंद्र व सोनू की शादी थाना परिसर से सटे पीपल के पेड़ के नीचे सम्पन्न करायी। इस शादी से जहां अन्य पिछडा वर्ग के वधू पक्ष परिवार में प्रसन्नता की लहर है वहीं यादव परिवार ने भी इस विवाह को अनमने मन से ही सही किंतु मान लिया है और पुलिस को सोनू की सुरक्षा व बहू के सारे अधिकार देने की लिखित गवाही दे दी है। इस विवाह की इलाके में खूब चर्चा हो रही है और लोग पुलिस की सराहना कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment