Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Sunday, 21 October 2018

त्यौहार आपसी भाई चारा बनाये रखने का संदेश देते है -मोनू सिंह


कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रविवार को पीरो सरैय्या मे सुधा फाउंडेशन  के तत्वावधान मे आयोजित देवी  जागरण में उमडा जन सैलाब । जिला पंचायत सदस्य यश भद्र सिंह मोनू ने देवी जागरण  कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया।
उदघाटन अवसर पर लोगो को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि मोनू सिह ने कहा कि तीज त्यौहार आपसी भाई चारा बनाये रखने का संदेश देते है।सभी जाति वर्ग को वगैर भेद भाव किये हर त्यौहारो मे शरीक होना चाहिये ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र प्रताप सिंह ,,जित्तू ,, ने मोनूं सिंह को माला पहना कर स्वागत किया तथा सुधा फाउंडेशन की
संस्थापक सुधा सिंह नें पूर्व प्रमुख मोनू सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। अखिल भारतीय क्षत्रिय छात्र संगठन मंडल अध्यक्ष विक्रम प्रताप सिंह ,,गोलू , ने दुर्गापूजा में आये हुए भक्त जनों का ह्रदय से आभार प्रगट किया।
इस मौके पर प्रधान पीरो सरैया , जित्तू सिंह , हैंडिल सिंह , रवि सिंह , पूर्ब प्रमुख रविन्द्र सिंह , नंदलाल , हनुमान सिंह , पप्पू पाण्डेय , रिषि देव मिश्र ,अजय सिंह ,दुर्गेश सिंह , के साथ ग्रामीण व ग्राम सभा प्रधान , बी डी सी सहित बड़ी संख्या में श्रोता गण मौजूद रहे मौजूद रहे।


गंगा को धारा प्रवाह और स्वच्छ बनाने के लिये भाजपा सरकार 200परियोजनाओं पर कार्य कर रही है


कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क नई दिल्ली
गंगा को स्वच्छ और गंगा की धारा को प्रवाह युक्त बनाने के सपने को पूरा करने के उद्देश्य से भाजपा सरकार   करीब 200 परियोजनाओं को मार्च 2019 तक पूरा करने पर विचार कर रही है। केंद्रीय जल संसाधन एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्र गंगा के अलग-अलग हिस्सों में पानी की न्यूनतम मात्रा या पर्यावरणीय प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिये विभिन्न कदम उठा रही हैै ।प्रेस से मुखातिब उन्होंने  बताया कि गंगा को स्वच्छ बनाने के लिये मलजल आधारभूत संचरना, घाट एवं शमशानघाट, नदी के किनारों का विकास, नदी के सतह की सफाई और जलीय जीव-जंतुओं की सुरक्षा के लिये कुल 227 परियोजनायें शुरू की गयी हैं। गंगा को ‘निर्मल’ और ‘अविरल’  बनाना उनका सपना है और उनके मंत्रालय इस दिशा में कई कदम उठा रहे हैं।

बसपा और छोटे दल राजस्थान चुनाव मे राष्ट्रीय दलों का गणित बिगाड़ सकते है


कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क जयपुर
राजस्थान विधान सभा चुनाव में 30 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), सीपीएम और इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) जैसे  छोटे दल काफी प्रभाव डालते हैं। कुछ जगहों पर तो  छोटे दल अपने प्रदर्शन से राष्ट्रीय दलो पर भारी पड सकते है जिससे बीजेपीऔर कांग्रेस का  गणित बिगड सकता है।
2013 में एनपीपी ने 4और बीएसपी ने  3 सीटें जीती थीं। एनपीपी और बसपा 40 से ज्यादा सीटों पर कांग्रेस के वोटों को प्रभावित कर सकती हैं। एनपीपी के पास 6.41% वोट, जबकि बीएसपी के पास 3.37% वोट शेयर था।
2008 में जब कांग्रेस ने 96 सीटें जीती थीं, बहुमत से 4 दूर तो उसे बसपा के 6 विधायकों का समर्थन लेना पड़ा था। इस बार कांग्रेस के लिए मुश्किल ज्यादा है, क्योंकि बसपा ने चुनाव पूर्व गठबंधन करने से मना कर दिया है। बसपा ने इस बार सभी 200 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। 

Friday, 19 October 2018

प्रधानमंत्री मोदी के सांकेतिक बाण संधान के साथ दिल्ली रामलीला मैदान मे हुआ रावण दहन

प्रधानमंत्री मोदी के धनुष से  सांकेतिक बांण संधान के बाद  जल उठा रावण का पुतला, दिल्ली में हुआ रावण दहन

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क नई दिल्ली
अधर्म पर धर्म की जीत का संदेश देने वाले विजयादशमी का पर्व समूचे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। देशभर में आज रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन हो रहा है। इसी क्रम में दिल्ली की ऐतिहासिक 'लवकुश रामलीला' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांकेतिक तौर पर आसुरी शक्तियों पर धनुष से बाण  संधान किया। इसके साथ ही दिल्ली की रामलीला में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन हुआ।प्रधानमंत्री 

अमृतसर मे बड़ा हादसा





अमृतसर मे बड़ा हादसा





शिरडी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद फडणवीस ने किया स्वागत

दशहरे के अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राजस्थान के बीकानेर में बीएसएफ सेक्टर हैडक्वार्टर पर की शस्त्र पूजा

आज शिरडी जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे चप्पे पर पुलिस

Wednesday, 17 October 2018

म प्र मे चुनाव लड़ने वालों को चुनाव आयोग और जनता को बताना होगा अपना आपराधिक रिकार्ड।

म प्र मे चुनाव लड़ने वालों को  चुनाव आयोग और जनता को बताना होगा अपना आपराधिक रिकार्ड।
कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क भोपाल
  म प्र मे विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को अपने खुद के  खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारीअब आम जनता को देनी होगी।  यही नही उन्हें समाचार पत्र और न्यूज चैनलों के माध्यम से बताना भी होगा कि उनके खिलाफ कितने आपराधिक मामले  किस-किस धारा में दर्ज हैं। और मुकदमों की वर्तमान स्थिति क्या है? ऐसा उन्हें मतदान के पहले 3 बार करना होगा। प्रत्याशियों को यह प्रक्रिया नामांकन वापसी की तारीख 14 नवंबर के बाद और मतदान के 48 घंटे पहले करनी होगी। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद मप्र निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं।

राजस्थान विधानसभा चुनाव मे बीएसपी का हाथी सभी सीटों पर दहाड़ने के लिये तैय्यारी मे है


कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क नई दिल्ली
 बीएसपी राजस्थान विधान सभा चुनाव मे प्रदेश की सभी 200 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की योजना बना चुकी है ।उम्मीदवारों की सूची जल्द  होगी जारी।

 बीएसपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की काफी उम्मीद थी लेकिन तालमेल न बन पाने की वजह से गठबंधन नहीं हो सका । मायावती ने साफ ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी अकेले चुनाव में उतरेगी।  राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डूंगरराम  ने संकेत किया है कि हमारी तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है ,और हम सभी  सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना चुके है। 2013 में हम 195 सीटों पर लड़े और हमें तीन सीटों पर विजय मिली थी। जल्द  ही उम्मीदवारों की सूची जारी की जायेगी

बीजेपी नेता जसवंतसिंह के बेटे मानवेन्द्र सिंह कांग्रेस मे शामिल



कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क नई दिल्ली
राजस्थान के मारवाड़ इलाके में प्रभाव रखने वाले   बीजेपी नेता पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिह के बेटे मानवेन्द्र सिंह ने पूरे परिवार के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया।दल बदल का कर्मकांड काग्रेस अध्यक्ष राहुल गाधी के आवास से शुरू हुआ ।जिसकी पूर्णाहुती मानवेन्द्र सिंह के आवास पर यज्ञीय वातावरण मे सम्पन्न हुई।
मानवेंद्र इस समय बीजेपी से शिव सीट से विधायक हैं. मानवेंद्र के साथ उनकी पत्नी चित्रा सिंह, जीवंत सिंह बेटे भूपेन्द्र सिंह और जसवंत सिंह की पत्नी शीतल कवर ने कांग्रेस की सदस्यता ली.
 कांग्रेस का दामन थामने के बाद मानवेंद्र सिंह ने पूरे परिवार के साथ अपने आवास पर यज्ञ कराया। बताते चले मानवेन्द्र ने पिछले महीने  बीजेपी छोड़ी थी ।2014 के चुनाव से ही जब जसवंतसिंह को पार्टी ने  लोकसभा का टिकट नही दिया था उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ते हुये हार का मुँह देखना पड़ा था, तभी से यह तय माना जा रहा था कि यह परिवार किसी भी समय पार्टी को छोड़ सकता है।कांग्रेस का दामन थामने के बाद मानवेंद्र सिंह ने पूरे परिवार के साथ अपने आवास पर यज्ञ कराया.

Tuesday, 16 October 2018

जिलाअधिकारी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ बल्दीराय तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
सुलतानपुर ।जिलाअधिकारी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस ।पुलिस कप्तान अनुराग वत्स सहित जिले  के सभी विभागों के आला हुक्मरान  मौजूद रहे। ।
जनपद के बल्दीराय ब्लाक  सभागार मे जिलाधिकारी  की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी । इस मौके पर राजस्व तथा पुलिस महकमे की कुल 35शिकायते प्राप्त हुई।जिसमे दो  शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का स्थलीय सत्यापन करके प्राथमिकता से निस्तारण करने का सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया ।इस मौके पर  उप जिलाअधिकारी बल्दीराय -प्रति पाल सिंह चौहान, सी डी ओ -राधेश्याम, मुख्य चिकित्साधिकारी -डॉ सी बी एन त्रिपाठी, तहसीलदार -शैलेन्द्र चौधरी,क्षेत्राधिकारी-लेखराज सिह    नायब तहसीलदार -एन के पाल,धनपतगंज पुलिस चौकी प्रभारी -रिषी केश राय आदि अधिकारी मौजूद  रहे।

12मिनट मे बाइक लुटेरे पुलिस के हत्थे चढे

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क फैजाबाद
रिपोर्ट करूणा शंकर तिवारी
पीआरवी जवानों ने 12 मिनट में मोटरसाइकिल लुटेरों को धर दबोचा
 मामला बीकापुर कोतवाली क्षेत्र  का है। घटना के मुताबिक 15 अक्टूबर को पीआरवी 0 931 पर इवेंट नंबर 6836 पर कॉलर शुभम पांडे ने सूचना दी कि उसकी मोटरसाइकिल छीन कर कुछ लोग रामनगर की तरफ जा रहे हैं। सूचना पर तत्काल तत्परता दिखाते हुये पी आर वी प्रभारी siगोरखनाथ तिवारी ने अपने हमराही कान्स्टेवल कुलदीप और चालक शैलेन्द्र वर्मा के साथ लुटेरो का पीछा कियाऔर नुवावा वैदरा के पास 12मिनट मे मोटरसाइकिल नंबर यूपी 42 ए क्यू 49 20 Bajaj CT100 को लुटेरों सहित धर दबोचा और बीकापुर पीएस के सुपुर्द किया।पीआरवी टीम की इस कार्यवाही की क्षेत्र की जनता मे सराहना भरी चर्चा हो रही है।

Monday, 15 October 2018

गुजरात मे हिंसा के लिये कांग्रेस जिम्मेदार -विजय रूपाणी

कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुजरात की हिंसा को  एक कांग्रेस नेता की साजिश बताया। और बोले कि गुजरात में हिंसा के  पीछे कांग्रेस का हाथ है। वे यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि गुजरात के विकास को देश के अन्य राज्य माडल के रूप मे स्वीकार कर रहे हैं।तो  वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनको यह अच्छा नहीं लग रहा है। ऐसे  लोग समय-समय पर माहौल खराब करने  सुनियोजित साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

वाराणसी के पिडरा मे एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व सी एम अखिलेश पर खूब बरसी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी

कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क वाराणसी
उ प्र पर्यटन व महिला कल्याण मंत्री ने वाराणसी मे एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व सी एम अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुये कहा कि सपा सरकार भ्रष्टाचारियो की सरकार रही । जिसका आम आदमी से कोई सरोकार नही रहा। वही मौजूदा योगी सरकार नित विकाश के नये आयाम तय कर रही है।

प्रदेश की पर्यटन एवं महिला कल्याण मंत्री डॉ रीता बहुगुणा जोशी सोमवार को  वाराणसी के पिडरा स्थित नकटी भवानी मंदिर पहुची और मंदिर के जीर्णोद्धार के लिये 162लाख रूपये खर्च किये जाने की घोषणा की।उन्होने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जहाँ योगी सरकार की सराहना की वहीं पूर्व सपा सरकार पर भ्रष्टाचार  के आरोप भी लगाये और पिछली सपा सरकार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खडे किये।और बोली की सपा सरकार असलहाधारियो की ही सुनती थी ।विकाश कार्यों मे जम कर कमीशन बाजी होती थी ।वही आज योगी सरकार विकाश के नित नये आयाम खडा कर रही जिसके कारण समाज की तस्वीर बदल गयी है।समारोह में मछली शहर के सांसद रामचरित्र निषाद, पिंडरा के विधायक डॉ अवधेश सिंह आदि मौजूद रहे।






Sunday, 14 October 2018

'सिय जयमाल राम उर मेली,


कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
सुलतानपुर के इसौली की प्रसिद्ध रामलीला देखने के लिये उमडी भीड।सूर्यभान पांडे के सफल संचालन के साथ -

सोहज जनु जुग जलज सनाला ।
ससिहि सभीत देते जय माला।।
गावहि छवि अवलोकि सहेली।
सिय जयमाल राम उर मेली।।
आज पांचवें दिन सीता स्वयंबर एंव लक्षमण-परषुराम संवाद का मंचन हुआ  महाराजा राजा जनक नें दरबार में स्वयंबर का एेलान कर दिया और स्वामी विश्वामित्र जी को निमंत्रण भेज दिया स्वामी जी  नें राजा का निमंत्रण पाते ही राम लक्षमण को अयोध्या के लिए रवाना कर दिया। जहाँ पर स्वयंबर   सजा हुआ था राजा जनक नें धनुष को उठाने की शर्त रखी जिसमें अनेकों अनेक वीर योद्धाओं नें स्वयंबर में भाग लिए लेकिन धनुष को टस से मस नही कर सके अंत में श्री राम चंद्र जी नें धनुष को जैसे ही हाथ लगाया धनुष के दो टुकड़े हो गयें। धनुष के टूटने की खबर परशुराम को होते ही वह जनकपुरी पहुँच गयें ।उसी समय लक्षमण-परशुराम का जोरदार संबाद होता है।
राम लीला  संचालन  आचार्य सूर्यभान पांडेय द्वारा हुआ।सचिव देवीशंकर श्रीवास्तव, संरक्षक राकेश जोशी,कोशाध्यक्ष राम जोशी, भंडार पाल डाक्टर  रामचंद्र जितेन्द्र श्रीवास्तव,विनीत कुमार जोशी,संम्पूरन जोशी,रमेश कुमार,सुरेश कुमार श्रीवास्तव,सत्येन्द्र अग्रहरि,महेंद्र कुमार झिंगरन,राजू झिंगरन,शंकर मोदनवाल,बद्री विशाल,रोहित, आदि सदस्य कलाकार एंव सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

बल्दीराय तहसील क्षेत्र के कस्बा इसौली में होनेवाली रामलीला  का इतिहास पुराना है। यह एकलौती रामलीला है जिसका नाम प्रदेश में भी है रामलीला देखने के लिए दूरदराज के लोगों का जमावड़ा रहता है।हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल रामलीला का आयोजन दो समुदाय आपस में मिलकर मनातें है यह परंम्परा विगत कई वर्षोँ से चलीं आ रही है इस क्षेत्र के लोगों में आपसी मेल मिलाप रहता है  वहीं इस कस्बे में एकता की मिशाल है ।जहाँ सभी मिलकर एक साथ त्योहार मनातें है। वहीं भजन कीर्तन इंतजार अहमद नामक मुस्लिम गाते है और रावण का पुतला मुस्लिम समुदाय के लोग वर्षबो से करते आ रहे है।। राम लीला के दौरान भजन कीर्तन सलामत कव्वाल, नियामत कौव्वाल करते आ रहे है।

*हठ योग के महान मर्मज्ञ योगी महाराज समुचित दास ने शुरू की थी रामलीला*
---------
श्री श्री सुचितदास महाराज नें (1875) लगभग 150 वर्ष पूर्व अपनें चंद साथियों के साथ मिलकर रामलीला की शुरूआत की थी।बताते चले महराज सुचितदास थाना कूरेभार के खरकहिया गाव के रहने वाले थे ।आप हठयोगी थे जिनकी तप स्थली इसौली का गोमती तट रही ।वे ऊच नीच का बगैर भेद भाव किये समाजिक समरसता के लिये ताजीवन कार्य करते रहे ।आपके अनुयायी हिन्दू ही नही मुस्लिम समाज के लोग भी रहे और हर तरह से सहयोग भी करते रहे।कहते है उनके गोलोकवासी होने के बाद उनकी मूज की जनेऊ आज भी इसौली के जोशी परिवार मे सुरक्षित है जो प्रति वर्ष रामलीला शुरू होने के दिन श्रद्धा के साथ मंच पर रखी जाती है। दस दिनों तक लगातार रामलीला का मंचन किया जाता है जिसमें इलाकाई कलाकार अपनी कला का परिचय देते है ।राम की भूमिका  प्रशांत पांडेय और लक्षमण की भूमिका गोबिन्द जोशी निभातें हैं और अब रामलीला सुरक्षा व्यवस्था घनश्याम मिश्र की अध्यक्षता में की जाती है।

फर्जी दस्तावेज लगाकर शिक्षक बने लोग सावधान ! जेल की राह पकडनी होगी

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ
फर्जी दस्तावेज लगाकर प्राईमरी स्कूलो मे नौकरी करने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं है। यूपी की योगी सरकार सूबे के प्राइमरी स्कूलों में फर्जी दस्तावेज से नौकरी कर रहे शिक्षकों की खोज कराने में जुट गई है। ऐसे फर्जी मास्टर साहब पर जल्द ही गाज गिरने वाली है।
 जिलाधिकारियों से इस मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है।  मथुरा में एसटीएफ की टीम ने जुलाई में करीब 150 शिक्षकों को फर्जी दस्तावेज से नौकरी करते पकड़ा था।जिसके बाद प्रदेश के दूसरे जिलों से  भी इसी तरह फर्जी तरीके से नौकरी पाए शिक्षकों की सूचनाएं आने लगीं।
विभागीय सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक में भी यह मुद्दा उठा था, उसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा कि कोई भी फर्जी शिक्षक बचना नहीं चाहिए। उन्होंने फर्जी दस्तावेज लगा कर नौकरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मामले में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा डॉक्टर प्रभात कुमार ने सभी बीएसए को भी पत्र भेजा है।
इसमें सभी बीएसए को निर्देश दिए गए हैं कि वह ऐसे शिक्षकों का ब्यौरा एसटीएफ और शासन को दें, जिन्होंने हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, बीएड, बीटीसी आदि के प्रमाण पत्र की दूसरी प्रति लगाकर नौकरी हासिल की है। उन शिक्षकों का ब्यौरा देने के लिए भी कहा गया है जिन्होंने वित्त और लेखाधिकारी के यहां अपना पैन नंबर बदलवाया है। ऐसे शिक्षकों की सूची बनाकर एक हफ्ते में देने के लिए कहा गया है।

Friday, 12 October 2018

चुनाव ड्यूटी से शिक्षकों को मुक्त रखने की सरकार सोच रही है


कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क
स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने में जुटी सरकार अब शिक्षकों को पढ़ाई के इतर लिए जाने वाले सभी कामों से मुक्त रखने की कवायद में जुट गई है। इनमें चुनाव ड्यूटी भी एक अहम और गंभीर विषय है। इसमें बड़े पैमाने पर स्कूली शिक्षकों की सेवाएं ली जाती हैं।सरकार ने इसे लेकर हाल ही में चुनाव आयोग को एक मसौदा सौंपा है जिसमें चुनाव ड्यूटी में शिक्षकों की जगह आंगनबाड़ी या फिर आशा जैसी सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्यकर्ताओं की मदद लेने का सुझाव है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से आयोग को यह मसौदा भेजा गया है।
मौजूदा व्यवस्था के तहत चुनावों के दौरान स्कूलों के ज्यादातर शिक्षक चुनाव ड्यूटी में लग जाते हैं। महीने भर पहले से उनकी ट्रेनिंग आदि शुरूहो जाती है। इसके चलते स्कूलों की पढ़ाई-लिखाई बिल्कुल ठप हो जाती है। इनमें ज्यादातर चुनाव ऐसे समय पर होते हैं जब स्कूलों की परीक्षाएं होती रहती हैं, या होने वाली होती है। ऐसे में बच्चों को शिक्षकों की मदद की सबसे ज्यादा जरूरत इसी समय पड़ती है।

आम चुुनाव से हो सकता है अमल
*************
मंत्रालय से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक चुनाव आयोग भी मंत्रालय की इस पहल से सहमत है, लेकिन मानवशक्ति की उसकी जरूरत को देखते हुए वह चुनाव से शिक्षकों को एक साथ मुक्त नहीं कर सकती हैं। बावजूद इसके शिक्षकों को एक नियमित प्रक्रिया के तहत चुनाव ड्यूटी से अलग करने की दिशा में काम शुरू हो सकता है। वैसे भी अगले साल होने वाले आम चुनाव का समय मार्च-अप्रैल के आसपास होगा, जो स्कूलों में परीक्षा और प्रवेश का समय होता है। इसलिए वैसे भी सरकार की यह कवायद काफी अहम हो सकती है।

"जियो और जीने दो"


प्रस्तुती -अविरल
प्रकृति संतुलन की प्रक्रिया सृष्टि् के समर्पण परिसर तथा जीवो की परस्पर मजबूत  अनुबंधो पर निर्भर करती है। जड़ चेतन के प्रत्येक पेड़ पौधे वनस्पतियां ऑक्सीजन जल प्रकाश तथा पशु पक्षी जीव जंतु मनुष्य सभी एक विराट जीवन चक्र के अभिन्न अंग है। परस्पर सबका एक दूसरे से घनिष्ठ संबंध है। जड़ और चेतन के सहयोग से ही पृथ्वी पर जीवन का अस्तित्व कायम  है ।पौधे मिट्टी से अपनी जड़ों द्वारा सांद्रता खींचते हैं हवा और रोशनी मुक्त हस्त से पौधों को अपना दान देती हैं। जिसे पीकर पौधे परिपोषित और विकसित होते हैं। तथा पशु और मनुष्य का वह आहार बनते हैं। गंदगी के रूप में विजातीय तत्व अंततः मिट्टी में मिलकर उसे उर्वरा बनाते हैं। पौधे के सूखे बीज फूल पत्तियां भी झडकर मिट्टी में गिरते रहते हैं। एक निश्चित समय के बाद प्राणी और पौधे दोनों ही जरा जीर्ण होकर मिट्टी में मिल जाते हैं| मिट्टी में नन्हे जीव जंतु और बैक्टीरिया अवशेष पदार्थों को खाते हैं तथा अंततः पौधों के लिए अपने मल मूत्र एवं मृत शरीर द्वारा खुराक तैयार करते हैं| मांसाहारी जीवो का भी एक स्वचालित स्वसंचालित चक्र चलता रहता है। जिन जीवो का बाहुल्य होता है वह दूसरों का आहार बनाते हैं उनकी अभिवृद्धि का नियंत्रण इकालॉजिकल चक्र के घटक जीव स्वयं करते हैं ।पक्षी कीड़े मकोड़े खाते रहते हैं तथा उनकी अनावश्यक वृद्धि पर नियंत्रण रखते हैं ।मेंढक मच्छर जैसे नंन्हे कीड़ों को खाता है और  स्वयं भी सांप का ग्रास बन जाता है ।चूहों की वृद्धि बाज रोकता है, मोर का आहार सांप है ,शेर हिरण सूअर खरगोश आदि जंगली जीवो का भक्षण करता है यह एक मांसाहारी जीवो का चक्र है ।जिसमें एक मारता है और अंततः स्वयं भी मारा जाता है। मनुष्य इस जैविक चक्र के बाहर आता है उसका जीव समुदाय के स्वसंचालित चक्र में कोई हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए| परंतु मनुष्य द्वारा इस संतुलित चक्र को निरंतर भंग  किए जाने के कारण कितने ही प्रकार के संकट प्रस्तुत होने की संभावना बन गई है| पक्षियों का शिकार इसी प्रकार होता रहा तो कुछ ही वर्षों में वनस्पतियों के लिए हानिकारक कीट मकोड़ों की संख्या में तीव्र गति से वृद्धि होगी संभव है उससे वृक्ष वनस्पतियों का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाए। कितने ही पक्षी ऐसे भी होते हैं जो बीजों के वितरण अंकुरण में सहायक होते हैं। सर्पो को नष्ट कर देने से चूहों की मात्रा बढ़ जाएगी जो फसलों के लिए अत्यंत ही हानिकारक है ।हिंसक जीवो में शेर बाघ आदि को भी मारना इसलिए उचित नहीं है क्योकि वह भी संतुलन क्रम में अपने स्तर का सहयोग देते हैं। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की दृष्टि से भी कितने ही जीवो की प्रकृति के परिसर में महत्वपूर्ण भूमिका है। गिद्ध चील गीदड़ मृत जीवो को खा कर गंदगी एवं महामारी फैलने से बचाते हैं| श्रमजीवी प्राणियों में तो गाय बैल भैंस घोड़े खच्चर आदि का असाधारण महत्व है जितना खाते हैं उसका हजार गुना अधिक मनुष्य जाति को लाभ पहुंचाते हैं जीवित हालत में उन्हे मांस चमड़े के लिए बूचड़खाने में भेज देना मानवी क्रूरता का ही परिचायक है ।शायद यह कहना उचित ही है कि प्राणियों के हनन से परोक्ष वातावरण विशुद्ध होता जा रहा है। जिसकी प्रक्रिया मनुष्य की घटती अंतर भाव संवेदनाओं के रूप में दिखाई पड़ रही है ।उजडती विखरती हुई मूक प्रकृति  बुद्धिमान कहलाने वाले मनुष्यो से माँग कर रही है कि हमे अब और न सताया जाय ।हमे उजडने से न रोका गया तो आपका भी अस्तित्व सवाल के दायरे मे होगा क्योकि प्रकृति का उदघोष सूत्र" जियो और जीने दो है" ।

बड़ा बंगला और शिवपाल यादव-अब कोई कुछ भी सोचे, पर बड़ा दिल है योगी का


शिवपाल को मायावती का पूर्व पार्टी दफ्तर अलॉट कर योगी सरकार  ने दिखाई दरियादिली ।सूबे की सियासत मे मची हलचल
कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ
. समाजवादी पार्टी से अलग होकर  समाजवादी सेक्यूलर मोर्चे बनाने वाले शिवपाल यादव पर योगी सरकार मेहरबान दिख रही है।योगी सरकार ने समाजवादी सेक्यूलर मोर्चे के संयोजक शिवपाल यादव  को नया बंगला अलॉट किया है।अब शिवपाल का 6-LBS नया आशियाना होगा। गौरतलब है कि राज्य विभाग ने जो शिवपाल को जो बंगला अलॉट किया है वह पहले बहुजन समाजवादी पार्टी का दफ्तर हुआ करता था. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों से सरकारी बंगले खाली करा लिए गए थे.

शिवपाल यादव को इतना बड़ा बंगला अलॉट होने से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. राजनीतिक पदों पर आसीन सभी लोगों को यह बात पच नहीं रही कि शिवपाल को किस कारण बंगला अलॉट किया गया है। यादव वर्तमान में, इटावा जिले के जसवन्तनगर विधान सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक हैं।. एक विधायक की हैसियत से इतना बड़ा बंगला अलॉट होना सबको अटपटा लग रहा है।

शादी से इंकार करने पर प्रेमिका पंहुची पुलिस के पास और प्रेमी को गैर जाति की प्रेमिका से थाना गेट के सामने पेड़ के नीचे वैदिक रीति से करनी पड़ी शादी

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
एक प्रेमी युगल ने आपस में प्रेम किया किन्तु जब प्रेमिका गर्भवती हो गई और कई महीने की प्रतीक्षा और लाख मिन्नतां के बाद भी उसके प्रेमी ने शादी नहीं की तो प्रेमिका फरियाद लेकर पुलिस थाने पहुंच गई । मामले की गंभीरता को ध्यान में रखकर दारोगा ने प्रेमी को समझाया किंतु जब प्रेमी अपनी और अपनी प्रेमिका की जाति का हवाला देकर शादी से कतराने लगा तो पुलिस को अपने तरीके से उसे समझाना पडा । अंततः दारोगा ने पंडित को बुलाकर गर्भवती कुंवारी और उसके प्रेमी की वैदिक परंपरा अनुसार थाना परिसर में ही शादी  करवा दी । मामला थाना क्षेत्र बल्दीराय  का है।
बल्दीराय पुलिस थाने की देहलीबाजार पुलिस चौकी के इन्चार्ज एस आई श्रीपाल सिंह ने बताया कि यह मामला अंतरजतीय प्रेम का है । थाना क्षेत्र के डंडवा सैदुल्लापुर गांव निवासी धर्मेन्द्र पुत्र रामलखन उम्र करीब 20 साल और सोनू ( बदला हुआ नाम) उम्र करीब 19 साल, निवासी ग्राम बहेरी पंडरे, आपस में प्रेम करते थे। प्रेमी धर्मेन्द्र, ‘यादव’ जाति से हैं और सोनू अन्य पिछडी जाति से है। सोनू धर्मेंन्द्र के बच्चे की मां बनने वाली थी। दिन बीतता जा रहा था और धर्मेंद्र सोनू को लगतार शादी के लिए बहाने बनाकर टाल रहा था। एक दिन ऐसा भी आया जब धर्मेंद्र ने सोनू से कह दिया कि तुम हमारी जाति की नहीं हो इस लिए हम तुमसे शादी नहीं कर सकते। इसके बाद सोनू देहलीबाजार पुलिस चौकी पहुंची और एस आई श्रीपाल सिंह को पूरी हकीकत बताई। श्रीपाल सिंह सोनू को उसके परिजनों के साथ थाने आने को कहा और उधर प्रेमी धर्मेंद्र को भी थाने बुलवा लिया
श्रीपाल सिंह ने बताया कि कुछ देर तक उन्हांने और एसओ बल्दीराय अशोक कुमार ने धर्मेन्द्र यादव और उसके परिजनों को समझाने का प्रयास किया किंतु जब वे नहीं माने तो दारोगा ने उन्हें इसका कानूनी पहलू बताया और यह भी बताया कि ऐसी स्थिति में उन्हें बलात्कार जैसे मामले में जेल जाना पड सकता है। मामले की गंभीरता को समझने के बाद यादव परिवार अंततः शादी को तैयार हो गया। इसके पश्चात पुलिस ने थाने में ही धर्मेंद्र और सोनू की शादी की तैयारी की और मौजूद लोगों की उपस्थिति में पंडित बुलवाकर वैदिक रीति से धर्मेंद्र व सोनू की शादी थाना परिसर से सटे पीपल के पेड़ के नीचे सम्पन्न करायी।  इस शादी से जहां अन्य पिछडा वर्ग के वधू पक्ष परिवार में प्रसन्नता की लहर है वहीं यादव परिवार ने भी इस विवाह को अनमने मन से ही सही किंतु मान लिया है और पुलिस को सोनू की सुरक्षा व बहू के सारे अधिकार देने की लिखित गवाही दे दी है। इस विवाह की इलाके में खूब चर्चा हो रही है और लोग पुलिस की सराहना कर रहे हैं।

दुनिया की सबसे ऊँची मूर्ति "स्टैच्यू आफ यूनिटी" का उद्घाटन 31अक्टूबर को

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क नई दिल्ली
 नर्मदा नदी के किनारे गुजरात मे  अपने निर्माण के अंतिम दौर मे चल रही सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी'  का उद्घाटन 31अक्टूबर को  होगा।
यह दुनिया  की सबसे ऊची प्रतिमा है।जिसकी ऊचाई182 मीटर  है।दुनिया की सबसे ऊंची मूति का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी सरदार पटेल के जन्मदिवस पर 31 अक्टूबर को करेंगे।

जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने सुलतानपुर जिला कारागार मे बंदियो को फल वितरण किया


कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह  ने जिलाकारागार सुलतानपुर के कैदियो से की मुलाकात व फल बितरण किया।
मौके पर समाजसेवी शिवकुमार सिंह,श्यामप्रीत तथा जेल अधीक्षक व जेलर के साथ में जिला पंचायत सदस्य राम संकर यादव ,बिंद्रा निशाद ,कमला यादव ,अनारा जी ,बाबू मिश्रा अदि लोग मौजूद रहे।

Thursday, 11 October 2018

छेड़छाड़ के आरोपियों को पकड़ने गयी पुलिस पर पथराव

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ
मुजफ्फरनगर। छेड़छाड़ की घटना को लेकर हुये बवाल मे उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।  इस पथराव में पुलिस के  वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और चार पुलिसकर्मी भी  पथराव में घायल हुए हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।तथा4 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


,मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के सफीपुर की कुछ युवतियों के साथ पिछले कई दिनों से लगातार छेड़छाड़ की घटना सामने आ रही थी। जिसकी शिकायत सूचना को लेकर मौके पर पहुंचकर छेड़छाड़ के आरोपियों को  पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा छेड़छाड़ के आरोपियों को गिरफ्तार करने के विरोध में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और गिरफ्तारी के विरोध में जाम लगा दिया। पुलिस ने जाम लगा रहे लोगों को जब समझा बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया।जिसमे बुढाना थानाध्यक्ष की जीप और सीओ बुढाना की जीप क्षतिग्रस्त हो गई ।जबकि इस पथराव में तीन से चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं जिन्हें मेडिकल के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
इस मामले में पीड़ित छात्राओं के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया हैं वही पुलिस  की तरफ से भी एक और मुकदमा दर्ज किया गया हैं बलवा, सरकारी वाहनों में तोड़फोड़, पुलिसकर्मियों पर हमला के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं। इस मामले में लगभग 35 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गये हैं।

बाघ एक्सप्रेस के एक डिब्बे के चार पहिये बेपटरी हुये


गोरखपुर में बाघ एक्सप्रेस के एक डिब्बे के चार पहिये पटरी से उतरे

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क  गोरखपुर
काठगोदाम से हावड़ा जानेवाली बाघ एक्सप्रेस के एक डिब्बे के चार पहिये गोरखपुर के डोमिनगढ़ यार्ड के पास बृहस्पतिवार दोपहर पटरी से उतर गये. ट्रेन की गति धीमी होने के कारण हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटना पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने को कहा है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने गोरखपुर से बताया कि काठगोदाम से हावड़ा जा रही 13020 बाघ एक्सप्रेस ट्रेन जब बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे डोमिनगढ़ यार्ड के पास पहुंची, तो अचानक ट्रेन के दूसरे डिब्बे के पिछले हिस्से में लगे चार पहिये पटरी से उतर गये. चूंकि ट्रेन की रफ्तार बहुत धीमी थी इसलिए कोई नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि तुरंत ट्रेन को रोक दिया गया. इस दुर्घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है, नाहीं कोई अन्य नुकसान हुआ है।

आरक्षण के मुद्दे को लेकर नाराज नवयुवक ने बिहार के सी एम के मंच को निशाना बना फेकी चप्पल

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क पटना
  पटना  के बापू सभागार मे कार्यक्रम के दौरान एक नवयुवक ने बिहार के सी एम को टारगेट कर चप्पल फेकी।नवयुवक आरक्षण के मुद्दे पर नाराज था।जो औरंगाबाद का रहने वाला है।
बिहार के सी एम नितिश कुमार के सुरक्षा मे भारी चूक सामने आयी। घटना  उस समय हुई जब नितिश कुमार  जे डी यू के प्रदेश अध्यक्ष  वशिष्ठ नारायण सिह के साथ पटना के बापू सभागार मे एक कार्यक्रम मे शिरकत कर रहे थे।तभी एक युवक ने उन्हें टारगेट उनपर चप्‍पल फेंकने की कोशिश की। हालाँकि कि मंच से दूर होने के कारण युवक का चप्पल मंच तक नहीं पहुंच सका। औरवहां मोजूद जेडीयू के नेताओं ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। युवक का नाम चंदन तिवारी बताया जा रहा है। घटना के बाद  अफरा तफरी मच गयी।पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई है। औरंगाबाद का रहने वाला है।

गंगा को बचाने के लिये अनशन पर बैठे प्रो जी डी अग्रवाल का आज निधन


कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क हरिद्वार
गंगा को बचाने के लिए काफी लम्बे समय से संघर्ष कर रहे प्रो, जी डी अग्रवाल  का आज निधन हो गया ।वे 112दिन से भूख हडताल पर थे।हालाँकि उत्तराखंड सरकार ने उनसे अनशन खत्म करने के लिए कहा था लेकिन वे नहीं तैयार हुए।बुधवार को उनकी हालत बिगड़ने पर जिला प्रशासन ने उन्हें ऋषिकेश के एम्स अस्पताल मे भर्ती  कराया  था।बताते चले आप केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य भी रह चुके है।गंगा को बचाने के लिये वे कई वार अनशन भी कर चुके थे।86वर्षीय जी डी अग्रवाल आईआईटी मे प्रोफेसर भी रहे।

झारखंड की विधायक गीता कोडा कांग्रेस मे शामिल

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क रांची
 झारखंड मे बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत गठबंधन तैयार करने मे जुटी कांग्रेस को बडी कामयाबी मिली है।राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी  गीता कांग्रेस में शामिल हो गई।सूत्रोंकी माने तो वे2019मेंलोकसभा का चुनाव भी लड़ सकती हैं।
 गीता कोड़ा वर्तमान में झारखंड की जगन्नाथपुर सीट से विधायक हैं। आज सुबह गीता कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने पहुची थी।खबर यह भी है कि कुछ लेफ्ट के नेता भी लगातार कांग्रेस के सम्पर्क मे है। 

Wednesday, 10 October 2018

तितली से ओड़ीसा मे संकट,समुद्र तटीय जिलों मे हाई अलर्ट


कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क ओडीसा
चक्रवाती तूफान तितली ओडीसा के तटीय भाग मे दस्तक दे चुका है। चक्रवात की आशंका के मद्देनजर ओडिशा राज्य सरकार ने पांच तटीय जिलों के निचले क्षेत्रों से  करीब तीन लाख से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। तूफान इतना तेज है कि कई पेड़ उखड़ गए है। गुरुवार सुबह तूफान ओडिशा के तटीय इलाकों से टकराया. फिलहाल इन इलाकों में भारी बारिश हो रही है. चक्रवात ओडिशा के तटीय इलाकों से गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे टकराया. गोपालपुर में तूफानी हवाएं 140 से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पहुंच रही है, इसकी गति 165 किमी प्रति घंटे तक होने का अनुमान है।हवा की तेज रफ्तार से घरों, पेड़, बिजली के पोलों को काफी नुकसान पहुंचा है।जमीन धंस जाने से सडके भी क्षतिग्रस्त हुई है। हवा के कारण बिजली के पोल उखड़ गए हैं। राज्य मे ट्रेन सेवा भी वाधित हुई है।
तूफान में होने वाले नुकसान से बचने के लिए अलग-अलग जिलों में एनडीआरएफ 18 टीमें तैनात की गई हैं. 11 और 12 तारीख को स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला किया है. मौसम विभाग ने कहा कि ओडिशा के गोपालपुर और आंध्र प्रदेश के कलिंगापत्तनम के बीच गुरुवार तड़के भूस्खलन होने की संभावना है.

अंतिम सांस तक समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के लिए संघर्ष करता रहूँगा -इसौली विधायक अबरार अहमद

प्रस्तुती -करूणा शंकर तिवारी
अगर मनसे समाज सेवा की लगन और तमन्ना हो तो उम्र कोई मायने नही रखती है।ऐसा ही हौशला और जज्बा देखने को मिला इसौली के सपा विधायक  अबरार अहमद मे।जो पिछले 30वर्षों से बगैर कोई मुश्किल महसूस किये समाज सेवा मे लगे है।निम्नवर्ग,पिछडो तथा वगैर कोई भेद भाव किये हर वर्ग के वंचितो ,शोषित समाज,मजदूर,किसान जो विकास की मुख्य धारा  से अलग थलग पड़े रहे उनके जीवन स्तर को उठाने मे आपका योगदान सराहनीय रहा।जिनका कहना है कि स्वास्थ्य और शिक्षा दो ऐसी जरूरत है जिसकी सुविधा हर नागरिक  को मिले वगैर देश का विकास सम्भव नही है।दिखावे मे विश्वास नही रखता किसान परिवार से हूँ अंतिम साँस तक गरीब की लड़ाई लडता रहूँगा । दुःख है मौजूदा सरकार  विकास कार्यों को लेकर दोहरा मापदंड रख रही है।

गौरतलब है कि अबरार अहमद अपने क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक हैं और वे लगातार दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। इसौली विधानसभा क्षेत्र के कुड़वार ब्लाक के अंतर्गत आने वाले अझुई गांव के निवासी अबरार अहमद युवावस्था से ही समाजसेवा में जुट गए थेे और आज जीवन के लंबे अंतराल के बाद भी वेे राजनीति के माध्यम से समाजसेवा को ही वरीयता देते हैं।
१९९२ में अबरार अहमद पहली बार सुलतानपुर जिला पंचायत सदस्य के रुप में निर्वाचित हुए। अपनी समाजसेवा के बल पर ही अबरार अहमद ने जिला पंचायत से विधानसभा तक का सफर तय किया। समाजवादी पार्टी के वफादार और कर्मठ सिपाहियों में शुमार किए जाने वाले अबरार अहमद ने इस बार की मोदी लहर को भी मात देते हुए अपने प्रतिद्वंदी को अच्छे-खासे अंतराल से पीछे छोडक़र जीत दर्ज की।
अपने इसौली क्षेत्र के विकास को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए विधायक अबरार कहते हैं कि, पिछले पांच वर्ष में उन्होंने इसौली में हर संभव विकास किया जिसके तहत सडक़ें और बल्दीराय में नई तहसील आदि प्रमुख हैं। इस पंचवर्षीय में चूंकि प्रदेश में सरकार बदल गई है और मौजूदा सरकार विपक्ष के साथ भेदभाव करती है इसलिए क्षेत्र का अपेक्षित विकास संभव नहीं हो पा रहा है।
अबरार अहमद कहते हैं कि उन्होंने अपना जीवन गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के लिए समर्पित कर दिया है। वे सदैव समाज सेवक बनकर कार्य करते हैं। उनके कार्य करने की शैली मेें उनकी उम्र और उनका स्वास्थ्य बाधक नहीं बनता है। वे आज भी पूरी तरह फिट हैं और एक नौजवान की तरह ही पूरे हौसले और जोश-ओ-जज्बे के साथ गरीबों वंचितों शोषितों के लिए दिन रात काम करते हैं। उनका मानना है कि समाज के गरीब व शोषित वर्ग को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और उत्तम स्वास्थ्य मिले तभी वास्तविक विकास संभव है। इसके लिए वे सतत् प्रयत्नशील भी हैं। अपने साक्षात्कार के दौरान अबरार अहमद कहते हैं कि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और विधानसभा की तीसरी पारी के लिए पूरी तरह तैयार हंै । जीवन की अंतिम सांस तक समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा।

यूपी की तीन देवी शक्तिपीठो पर लगने वाले मेले का खर्च अब योगी सरकार उठायेगी



कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ
 नैमिषारण्य स्थित मां ललिता देवी शक्तिपीठ, बलरामपुर के तुलसीपुर में मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ और मिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी शक्तिपीठ पर लगने वाले मेलों का आयोजन अब सरकार करेगी। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इन मेलों को प्रांतीय मेला घोषित किया गया।
यू पी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि  उ प्र की तीनों शक्ति पीठों पर मेले का आयोजन प्रबंधक कमेटी अभी तक  करती रही हैं। लेकिन, अब  मेले का खर्च सरकार उठायेगी। इन तीनो शक्ति पीठो मे नैमिषारण्य स्थित मां ललिता देवी  लिए 60 लाख, बलरामपुर के तुलसीपुर में मां पाटेश्वरी  के लिए 48 लाख और मिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी शक्तिपीठ के लिए 30 लाख रुपए जारी करने का निर्णय सरकार ने लिया  है।