Breaking News
दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु
* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...
Monday, 31 August 2020
सपा नेताओं पर लाठी चार्ज से आक्रोशित सपाइयों ने किया धरना प्रदर्शन।
Sunday, 23 August 2020
Friday, 21 August 2020
कोबिड19 महामारी के खात्मे को लेकर ग्रामीणों ने किया धार्मिक अनुष्ठान।
कोबिड19 महामारी के खात्मे को लेकर ग्रामीणों ने किया धार्मिक अनुष्ठान।
*कार्यक्रम के दौरान लोगों ने दोगज दूरी का भी रखा ख्याल।
धनपतगंज।कोबिड 19 से बचाव को लेकर ग्रामीणों में सजकता के साथ ही धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन कर इस महामारी से बचाव को लेकर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
फत्तेपुर गांव में ग्रामीणों ने मां काली देवस्थान पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने पाठ के भजन पूजन कर इस महामारी से बचाने की प्रार्थना की गई।आयोजक संजीव सिंह ने ग्रामीणों से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एहतियात बरतने की अपील की।इस मौके पर संजीव सिंह,दीपक सिंह,बब्बू सिंह,सोनू तिवारी,रामसूरत, भोला सिंह, सिंह बीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
कोबिड19 महामारी के खात्मे को लेकर ग्रामीणों ने किया धार्मिक अनुष्ठान।
*कार्यक्रम के दौरान लोगों ने दोगज दूरी का भी रखा ख्याल।
कोबिड 19 से बचाव को लेकर ग्रामीणों में सजकता के साथ ही धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन कर इस महामारी से बचाव को लेकर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
फत्तेपुर गांव में ग्रामीणों ने मां काली देवस्थान पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने पाठ के भजन पूजन कर इस महामारी से बचाने की प्रार्थना की गई।आयोजक संजीव सिंह ने ग्रामीणों से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एहतियात बरतने की अपील की।इस मौके पर संजीव सिंह,दीपक सिंह,बब्बू सिंह,सोनू तिवारी,रामसूरत, भोला सिंह, सिंह बीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Thursday, 20 August 2020
Sunday, 16 August 2020
चार पुलिसकर्मी भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट सेवा पदक से होगें सम्मानित
चार पुलिसकर्मी भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट सेवा पदक से होगें सम्मानित
कंट्री लीडर न्यूज़ नेटवर्क
सुलतानपुर। जनपद में नियुक्त निम्नलिखित अधिकारियों/ कर्मचारियों को उनके बेहतर कार्य, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, जनता में पुलिस की छवि को सुधारने एवं साथ ही साथ कोरोना जैसी महामारी में जनता की सेवा करने लिए भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट सेवा हेतु उत्कृष्ट सेवा पदक दिया जायेेेगा । । 1- उ0नि0 शिवकुमार थानाध्यक्ष मोतिगरपुर 2- उ0नि0 अखिलेश सिंह थानाध्यक्ष बल्दीराय 3- अरविन्द कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष कुडवार 4- उ0नि0 अजय प्रताप यादव SOG प्रभारी को गृह मंत्रालय भारत सरकार का उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया जाऐगा।Saturday, 15 August 2020
कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने पर जिलाधिकारी ने 29 स्थलों पर 14 दिनों तक कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क प्रतापगढ
प्रतापगढ़ । नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने 29 हॉट स्पाट क्षेत्रों क्रमशः श्रीराम मिष्ठान भण्डार चिलबिला, पुलिस लाईन, रामचरन रोड सदर बाजार, चारू नर्सिंग होम के पीछे विवेक नगर, ट्रेजरी चौराहा हनुमान मन्दिर के पीछे, 427 सदर बाजार पेट्रोल पम्प के बगल गली, शुकुलपुर दहिलामऊ, गोगौर मण्डल भासों बिहार, 113 सहोदरपुर पूर्वी, करनपुरखूझी बेलखरनाथ धाम, कटाता बलिकरनगंज, चिलबिला सदर, पूरेरामदेव नरहरपुर, सांगीपुर बाजार भारतीय स्टेट बैंक के पास, न्यू कालोनी बाबागंज (थाना कोतवाली नगर), कोलाहल का पुरवा रेलवे स्टेशन के पास (थाना कुण्डा), कोतवाली बैरक कुण्डा, कोहड़ौर बाजार, बलीपुर पूरेगोंसाई रा0महा0विद्या0 के बगल रानीगंज, रैनी सतखरिया शिवगढ़, मनीपुर (थाना लालगंज), दुबान का पुरवा गोगौर बाघराय, 188 न्यू कालोनी बाबागंज, भगेसरा मार्केट पृथ्वीगंज, 450 ए विवेक नगर, आमापुर बेर्रा (थाना रानीगंज), प्रीतम तिवारीपुर (थाना रानीगंज), उमरा पट्टी (थाना बाघराय) तथा राजापुर पृथ्वीगंज को कन्टेनमेन्ट कार्य हेतु लॉकडाउन घोषित किया था। इन 29 हॉट स्पाट क्षेत्रों में पुनः कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने पर जिलाधिकारी ने 13 अगस्त से अग्रिम 14 दिनों तक इन स्थलों को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया है।
Sunday, 9 August 2020
*अपर मुख्य सचिव, गृह, सूचना व यूपीडा ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक व किया स्थलीय निरीक्षण।*
*खुलेआम संचालित हो रहे जुआ अडडा से स्थानीय नागरिक तंग और पुलिस बेफिक्र*
निजीकरण के विरोध में रेल कर्मचारियों का सुल्तानपुर जंक्शन पर प्रदर्शन
Saturday, 8 August 2020
बीएड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया डीएम और एसपी ने
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर जिला अधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
Friday, 7 August 2020
Thursday, 6 August 2020
Wednesday, 20 May 2020
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या
रिपोर्ट-विनय शुक्ला
थाना बीकापुर क्षेत्र में गजडी गांव में 24 वर्षीय युवक की बीती रात्रि सरिया के पास जख्मी अवस्था में पड़ा मिलने से परिजन द्वारा सीएचसी बीकापुर उपचार के लिए लाया गया, जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया गया।घटना की सूचना पर हल्का दरोगा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ कर रही है।
ग्राम प्रधान निर्मला के प्रतिनिधि की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।इस मामले को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं होना शुरू हो गया है। वैसे मामला कुछ भी हो जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक यह कहना कि हत्या है यह फिर आत्महत्या से मौत हुई कहना जल्दबाजी होगी।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत भावापुर के गजडी गांव निवासी अमित कुमार यादव 24 उम्र लगभग, 18/19 बीती रात सरिया और खेत की तरफ छुट्टा जानवर हांकने गया था साथ में उसका भाई विजय कुमार था। कुछ देर बाद हल्ला गुहार की आवाज सुनकर जब तक ग्रामीण व परिजन के लोग पहुंचे तो जख्मी होकर जमीन पर गिरा पड़ा मिला।
आनन फानन में परिजन और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लालजी यादव के द्वारा सीएचसी बीकापुर उपचार के लिए लाया गया जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया। घटना की सूचना किसी ग्रामीण ने कोतवाली पुलिस को दी, मौके पर पहुंचे हल्का दरोगा पुलिस टीम के साथ और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।
Tuesday, 19 May 2020
तहसील मिल्कीपुर थाना खंडासा क्षेत्र के ग्राम पंचायत की कीन्हूपुर में मिला पहला कोरोना पाजटिव क्षेत्र में मचा हड़कंप पुलिस ने किया गांव को सील
रिपोर्ट-विनय शुक्ला
अमानीगंज अयोध्या
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने से कीन्हूपुर गांव को खंडासा पुलिस ने पूरे गांव को अपने घेरे में ले लिया है।मिल्कीपुर ब्लाक के थाना खण्डासा क्षेत्र के गांव कीन्हूपुर में कोरोना का पहला पाजटिव मरीज मिलने से प्रशासन के होश उड़ गए।जहां पर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर हसन किदवई अपनी पूरी टीम के साथ एंव उप जिला अधिकारी अशोक कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश सिंह एवं थाना अध्यक्ष खंडासा सुनील कुमार सिंह ने अपनी भारी फोर्स बल के साथ गांव।को सील कर दिया एवं आने जाने वाले लोगों को प्रतिबंधित कर दिया है। बताते चलें कि थाना खंडासा क्षेत्र के कीन्हूपुर गांव का 35 वर्षीय व्यक्ति प्रदीप सिंह 9/5/ 2020 को मुंबई से अपने घर पर आया था उसने 15/5/ 2020 को अपना चेकअप मसौधा क्वॉरेंटाइन सेंटर में करवाया था जिसका ब्लड सैंपल की जांच रिपोर्ट आने पर पाजटिव पाया गया।प्रशासन ने पूरे गांव को अपने कब्जे में ले लिया और घेराबंदी कर दी। पुलिस और स्वास्थ विभाग की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि संक्रमित व्यक्ति से कौन-कौन से लोग संपर्क में आए हैं उनकी जांच की जा रही है और गांव को एक किलोमीटर के अंदर में हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है।
Friday, 15 May 2020
मोरंग लदी ट्रक गढ्ढे मे पलटी, ड्राइवर बालबाल बचा
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी
थाना क्षेत्र कूरेभार के चंदौर बरासिन मार्ग पर मोरंग से लदी ट्रक चंदौर गाँव की नई बस्ती के निकट संतुलन बिगडने के चलते काफी गहरे गढ्ढे मे जा
गिरी।मौके पर पंहुचे ग्रामीणो ने ड्राइवर को केबिन से बाहर निकाला।जो हल्की चोट लगने से बेहोश हो गया था। ग्रामीणो की माने तो ड्राइवर शराब के नशे मे था गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से यह घटना हुई। ट्रक जनपद फतेहपुर की है जो मोरंग से लदी बरासिन की तरफ जा रही थी।
*जिलाअधिकारी ने कमला नेहरू कृषि विज्ञान केन्द्र की पौधशाला का निरीक्षण किया*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी
सुलतानपुर 15 मई/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने कमला नेहरू कृषि विज्ञान केन्द्र सुलतानपुर स्थित इटकौली प्रक्षेत्र में बहुउद्देशीय मेंहदी प्रजाति सोजत-24 की पौधशाला का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, डीएफओ आनन्देश्वर प्रसाद, उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार शाही, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, वरिष्ठ वैज्ञानिक/प्रमुख के0वी0के0 डा0 जे0बी0 सिंह, डा० एस०पी० मिश्रा, डा0 ए0के0सिंह, डा0 ए0वी0 शर्मा, अतुल कुमार सिंहए प्रभागीय वनाधिकारी, भूमि-संरक्षण अधिकारी आशीष कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, सहायक अभियन्ता लघुसिंचाई, सहायक अभियन्ता नलकूप व सहायक अभियन्ता सिंचाई, उद्यान निरीक्षक पवन सिंह सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।
*सहायक आयुक्त सहकारिता ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये बाँटे मास्क और साबुन के साथ विटामिन (सी )की टेबलेट*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
का निःशुल्क वितरण किया गया । कार्यक्रम में श्री रोहित गुप्ता जिला प्रबंधक पीसीएफ सुलतानपुर भी उपस्थित रहे ।
Thursday, 14 May 2020
हॉटस्पाट क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा-पुलिस कप्तान सुलतानपुर
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर-पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा द्वारा नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान थाना कुडवार क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुडवार (एल-1हॉस्पिटल)
व थाना बल्दीराय क्षेत्र में हॉटस्पाट।
क्षेत्र का भ्रमण कर बैरियर डियूटी को चेक किया तथा तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । एसपी द्वारा कहा गया कि हॉटस्पाट क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा । तैनात पुलिस कर्मियों से लोगों को जागरूक करने व स्वयं सोशल डिस्टेन्सिंग नियमों का पालन करने व डियूटी के दौरान विशेष सतर्कता बरतने व ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को मास्क वितरण कर सतर्क रहकर स्वयं के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हुए लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिए गए।
Tuesday, 12 May 2020
*देहली चौकी इंचार्ज ने महाराष्ट्र से आए हुए 75 लोगों का स्क्रीनिंग टेस्ट करवाकर कर दिया होम कोरनटाइन*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी
बल्दीराय/सुलतानपुर-वैश्विक कोरोनावायरस महामारी से लोग जहां भयभीत हैं वही भारत देश में सभी राज्य की सरकारें अपने अपने सूबे की प्रवासी एवं मजदूर को सकुशल दिल्ली, मुंबई, विहार,पंजाब, गुजरात,आदि शहरों से ट्रेन द्वारा सुरक्षित लाकर उन्हें उनके गतंव्य तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ प्रवासी मजदूर अपने (वतन) घर वापस ट्रक द्वारा करने में लग चुके हैं आज महाराष्ट्र से लगभग 75 लोग ट्रक द्वारा बल्दीराय क्षेत्र के गांव कुमासी (मथाना) के निवासी आये जब इसकी सूचना देहली चौकी इंचार्ज खुर्शीद अहमद को हुई तो तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग को सूचना देकर बुलाया और आए हुए सभी लोगों का स्क्रीनिंग टेस्ट करा कर होम कोरन टाइन करवा दिया
इसीलिए हर उस सामाजिक लोगों से अनुरोध है कि जो भी बाहरी प्रवासी मजदूर या कोई भी व्यक्त गांव अगर आता है किसी भी साधन से तो सबसे पहले आप स्वास्थ विभाग को सूचित कराकर उनकी स्क्रीनिंग कराएं और उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दें और उन्हें जागरूक करें कि आप लोग एक दूसरे से ना मिले आये हुए शहर से लोगों की हिफाजत उनके परिवार वालों की खुद बनती है कि उन्हें घर से बाहर कदम ना निकलने दें तभी इस महामारी से लोग बच सकते हैं और भारत कोरोना से जंग जीत सकता है।लाकॅडाउन के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ श्रावस्ती पुलिस की बड़ी कार्यवाही
लाकॅडाउन के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ श्रावस्ती पुलिस की बड़ी कार्यवाही
*शौच के लिए गए व्यक्ति की पैर फिसलने के कारण तालाब में डूब कर हुई मौत*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी
बल्दीराय /सुल्तानपुर- तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा दुर्गापुर (पूरे बढईन) के पुरवा निवासी रघुनाथ यादव सुत स्वर्गीय रामअचल यादव शौच के लिए मदहा तालाब के पास गए थे शौच करते समय अचानक रघुनाथ यादव का पैर फिसल जाने के कारण तालाब में डूबने लगे और पूर्ण कोशिश के बाद भी बाहर नहीं निकल सकेऔर उसी तालाब के अंदर दम तोड़ दिया जब इसकी सूचना ग्राम वासियों को मिली तो वहां पर पहुंचकर देखा फिर तत्काल पुलिस को सूचना दिया सूचना पाते ही बल्दीराय पुलिस चौकी इंचार्ज पारा नूतन स्वरूप कांस्टेबल विक्रम,हेमराज के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और गांव वालों की मदद से लाश को तालाब से बाहर निकाला फिर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करके लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Wednesday, 6 May 2020
Tuesday, 5 May 2020
करंट के चपेट में आने पर संविदा लाइनमैन की मौत
कंंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी
सुलतानपुर। करंट की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की इलाज के दौरान मौत,गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के उघड़पुर चौराहे की घटना,मंगलवार दिन में करीब 3 बजे ट्रांसफार्मर ठीक करते समय लाइनमैन चपेट में आकर झुलसा था लाइनमैन, गंभीर अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
संविदाकर्मी,मौत की सूचना से परिवार में मचा कोहराम,अधिशाषी अभियंता बोले जाँच कराकर दोषियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई,तत्कालिक राहत देते हुए बिजली विभाग ने 20 हजार रुपये नगद धनराशि दिये जाने की कही बात अधीक्षण अभियंता धीरज सिन्हा ने कहा,मृतक संविदाकर्मी के परिवार को 5 लाख की मिलेगी आर्थिक मदद,संविदाकर्मी को भर्ती करने वाली कंपनी से वार्ता कर जल्द ही उपलब्ध करवाई जाएगी सहायता धनराशि।
*जिलाअधिकारी ने नगर स्थित कम्युनिटी किचन सेन्टर पं रामनरेश त्रिपाठी सभागार का किया निरीक्षण*
*जिलाअधिकारी ने नगर स्थित कम्युनिटी किचन सेन्टर पं रामनरेश त्रिपाठी सभागार का किया निरीक्षण*
सुलतानपुर 05 मई/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कम्युनिटी किचन सेन्टर पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ताजी हरी सब्जी पायी गयी। भण्डारण की व्यवस्था संतोष जनक पायी गयी। सभी कर्मचारी मास्क लगाकर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए पाये गये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रवीन्द्र कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
Saturday, 2 May 2020
जिला सत्र न्यायालय स्टाफ का कोरोना स्कैनिंग टेस्ट हुआ
कंंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर।जिला सत्र न्यायालय पहुँची डॉक्टरों की टीम,सीएमओ सी बी एन त्रिपाठी के निर्देश पर जिला सत्र न्यायालय स्टाफ का हुआ कोरोना स्क्रीनिंग टेस्ट नोडल अधिकारी डॉ पी के सिंह की अगुवाई में डॉ राघवेन्द्र सोनकर,डॉ इन्द्रजीत मौर्या व अरुण यादव ने किया जिला सत्र न्यायालय के समस्त स्टाफों
का स्क्रीनिंग टेस्ट,नोडल अधिकारी डॉ पीके सिंह ने कहा कि हम और हमारी टीम लगातार अपने कर्तव्यों का निर्वाहन पूरी ईमानदारी से कर रहे है,चाहे कोटा राजस्थान से आई छात्रों से भरी बस हो या इलाहाबाद व हरियाणा से श्रमिक मजदूर हो हमारी टीम निरन्तर कार्यो में सावधानी बरत अपने काम को पूरा किया,हमारी टीम में डॉ राघवेन्द्र सोनकर व डॉ इन्द्रजीत मौर्या जैसे योग्य चिकित्सक का होना ही टीम को एक नई ऊर्जा प्रदान करता है। Thursday, 30 April 2020
*अवैध तमंचे के साथ अन्तर्जनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार*
Monday, 20 April 2020
*4 कुंटल गौमांस के साथ 5 हुए गिरफ्तार,अवैध तमंचा जिन्दा कारतूस सहित मांस काटने के उपकरण भी हुए है बरामद*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर फ्लैश-कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश मे लॉक डाउन होने के बाद *पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा* के निर्देश में लॉक डाउन का शत प्रतिशत पालन करवाने व क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए गश्त पर निकली पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता,लगभग *4 कुंटल गौमांस के साथ पुलिस ने 5 लोगो को* को गिरफ्तार करने में पाई सफलता
*धंमौर थानाध्यक्ष अशोक कुमार* के कुशल नेतृत्व में गिरफ्तार हुए सभी तस्कर,गश्त पर निकले थानाध्यक्ष अशोक कुमार को मुखबिर जरिये प्रतिबंधित मांस के कटने की मिली सूचना,मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ मारा छापा *अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर एक तस्कर ने झोखा था फायर* अपनी सूझबूझ व साहस दिखाते हुए थानाध्यक्ष ने सभी को गिरफ्तार करने में पाई सफलता *शमीम उर्फ सोनू पुत्र मो रईस,मो०वकील पुत्र मोफिक,जमीद अली पुत्र मो नसीम,नसीम पुत्र जलील उर्फ जललु,मो ताहिर पुत्र रमजान निवासी लौहर पश्चिम* को पुलिस ने घेराबंदी कर किया है गिरफ्तार।
Sunday, 19 April 2020
मुहल्ले के लोगों ने छतों के ऊपर से पुष्प वर्षा कर सफाई कर्मियों का किया सम्मान
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी
सुल्तानपुर। जिला सुरक्षा संगठन के घोसियाना शास्त्रीनगर वार्ड ने आज कोरोना के सफाई योद्धाओ को सम्मानित किया।
संगठन के वार्ड नंबर तीन अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता के संयोजन में आयोजित सफाई योद्धाओ के सम्मान में मोहल्ले वासियो ने अपनी छतों से पुष्प वर्षा कर सफाई योद्धाओ को भावुक कर दिया। बाद में संगठन की ओर से संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष मो इलियास, कोषाध्यक्ष भूलईराम गुप्ता, विजय विद्रोही गोकर्ण पाठक, मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश गुप्ता, आदित्य अग्रहरि, कृष्णा गुप्ता, ज्ञानेश मिश्र एवं इजीनियर आर पी सिंह, संजय उर्फ मुन्ना सिंह, राजू सरदार, अशोक श्रीवास्तव, उमेश शुक्ल, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी राम आसरे गुप्ता, मंटू श्रीवास्तव, यहां मानवाधिकार सुरक्षा बोर्ड सुल्तानपुर के डीजी डॉ संतोष अंश, जिला प्रभारी शैलेंद्र कुमार यादव आदि ने सफाई योद्धाओ को गमछा भेटकर माला पहनाया, मिठाई, सेनेटाइजर, मास्क व लिफाफे में कुछ उपहार भेट किया।
इस सम्मान से गदगद सफाई योद्धाओ ने कहा कि वह इस सम्मान के फूल के एक एक पंखुड़ी का कर्ज अपने कार्यो से अदा करेंगे। अपनी सफाई व्यवस्था से कोरोना को टिकने नही देंगें। इस अवसर पर मोहल्लेवासी अपने अपने छतों से पुष्पवर्षा कर तालिया बजाकर सफाई कर्मियो का सम्मान किया
ब्राह्मणों के खिलाफ सोशल मीडिया फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी
बल्दीराय/सुल्तानपुर
बलदीराय थाना क्षेत्र के देहली चौकी के ग्राम पंचायत ऐंजर के युवक के फेसबुक पर ब्राह्मण व हिंदू समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी देख हिंदू समाज व ब्राह्मण संगठन के कार्यकर्ता भड़क गए।
बताते चलें कि फेसबुक पर ब्राह्मणों को मंदिर का भिखारी बताया।
बलदीराय थाना क्षेत्र के शिक्षक दान बहादुर पुत्र बद्री ग्राम पंचायत ऐंजर ने फेसबुक पर हिन्दू समाज की कार्यशैली पर अभद्र टिप्पणी करते हुए लिखा कि लेकर हिंदू धर्म पर व ब्राह्मण समाज पर कई आपत्तिजनक पोस्ट किया। जिसकी कटिंग सोशल मीडिया पर वायरल होने के चलते ब्राह्मण समाज के कार्यकर्ता भड़क गए , भगवान परशुराम अखिल ब्राह्मण सभा मंच के संस्थापक राकेश कुमार पांडेय ने पुलिस से शिकायत की जिस पर बल्दीराय पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर थाने ले आई, अब देखना यह है कि सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला मास्टरमाइंड धर्म बिरोधी युवक के खिलाफ पुलिस क्या करती है यह आने वाला वक्त बताएगा।
इस बाबत थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी
*बल्दीराय तहसीलदार रानी गरिमा जायसवाल की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई ।*
रिपोर्ट-लक्ष्मीनरायन तिवारी
बैठक में तहसीलदार ने क्षेत्र के धार्मिक गुरूओं से वार्ता क रते हुये कहा कि रोजा इफ्तार के समय भीड़ एकत्रित न हो और अपने-अपने घर पर रोजा इफ्तार करें तथा नमाज भी अपने घरों में पढ़ें। इसी प्रकार हिन्दू धर्म के लोग अपने-अपने घरों में पूजा पाठ करें मन्दिरों में जाने की अनुमति बिल्कुल नही है । सीओ ने कहा कि लाॅक डाउन के दिशा निर्देशों के उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध Disaster Management Act-2005 की धारा-51 से 60 तथा भा. की धारा-188 में दिये गये प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाये।बैठक में नायब तहसीलदार अमर नाथ पाल ,थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह वलीपुर चौकी इंचार्ज विकास सिंह ,दारोगा विकास गौतम ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर नफीस अहमद ,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष आचार्य सूर्यभान पांडेय प्रधान प्रतिनिधि शाकिर अब्बास ,मोहम्मद जमा खान ,राजधर शुक्ला,प्रधान प्रदीप यादव ,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम प्रीति ,विजय सिंह ,बबलू सिंह ,प्रधान कृष्ण कुमार यादव ,प्रधान शहंशाह ,नरेंद्र अग्रहरि ,सत्य प्रकाश दूबे स्वामी नाथ यादव ,मौलाना सरफुरदीन ,सलीम जावेद ,मौलाना सादिक ,हाजी जिया उल्ला व भाजपा नेता सुनील सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे ।
जिला कारागार का निरीक्षण जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा किया गया।*
*जिला कारागार का निरीक्षण जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा किया गया।*
कंट्री। लीडर न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर 19 अप्रैल/ मा0 उच्चतम न्यायालय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार मा0 जनपद न्यायाधीश श्री तनवीर अहमद की अध्यक्षता में आज रविवार दोपहर 12.00 बजे जिला कारागार सुल्तानपुर मेंअंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जिलाधिकारी सुलतानपुर सी0 इन्दुमती, पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर शिव हरी मीना, जिलाधिकारी अमेठी के प्रतिनिधि उप जिलाधिकारी अमेठी व पुलिस अधीक्षक अमेठी के प्रतिनिधि पुलिस उपाधीक्षक अमेठी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री हरीश कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर सचिव श्री सतीश कुमार मगन तथा अधीक्षक जिला कारागार सुल्तानपुर श्रीमती अमिता दुबे उपस्थित रहे।
यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर सचिव श्री सतीश कुमार मगन द्वारा देते हुए बताया कि इस बैठक में सर्वप्रथम 436ं से संबंधित विचाराधीन बंदियों पर विचार विमर्श किया गया तथा उन्हें अंतरिम अथवा पेरोल पर रिहा किए जाने हेतु समिति के कार्यो की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित बंदियों से संबंधित समस्त आदेशों पर विचार विमर्श किया गया तथा जिला कारागार सुल्तानपुर निरुद्ध बंदियो को अंतरिम बेल पर रिहा किए जाने पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक समाप्त होने के पश्चात मा0 जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर तथा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अमेठी के प्रतिनिधि उप जिलाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक अमेठी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुल्तानपुर तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा जिला कारागार सुलतानपुर अधीक्षक के साथ जिला कारागार के चिकित्सालय कक्ष, महिला बैरिक तथा अन्य वैरिक एवं भोजनालय(रसोईं) आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अधीक्षक जिला कारागार को आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित अधिकारियों द्वारा दिये गये।
------------------------------------------------------------जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
Wednesday, 15 April 2020
लेबल 2 स्तर के अस्पताल के चिन्हांकन को लेकर जिलाधिकारी ने किया अस्पतालों का निरीक्षण
*कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण के रोकथाम हेतु लेबल-2 स्तर का हास्पिटल, चिन्हांकन के लिये डीएम व एसपी द्वारा किया गया निरीक्षण।*
*सुलतानपुर में अभी तक कोरोना का कोई भी मरीज नहीं है- डीएम।*
कंट्री लीडर न्यूज नेेटवर्क
सुलतानपुर 15 अप्रैल/ उ0प्र0 प्रदेश शासन से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुक्रम में कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण के रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए लेबल-2 स्तर का हास्पिटल का चिन्हांकन के लिये जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने आज नगर के आस्था, सुमन व करूणाश्रय हास्पिटल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। डीएम ने बताया कि जनपद में अभी तक कोरोना का कोई भी मरीज नहीं है, फिर भी हम सभी को भविष्य के लिये सर्तक रहने की जरूरत है।
भविष्य की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए उक्त हास्पिटल में आईसोलेशन वार्ड बनाये जाने के लिये बेड सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और हास्पिटल के प्रबन्धक को डीएम ने निर्देशित किया कि आवश्यकता पड़ने पर उक्त हास्पिटल को लेबल-2 आईसोलेशन वार्ड बनाया जायेगा, जिसके लिये सुमन व करूणाश्रय हास्पिटल के प्रबन्धक ने अपनी सहमति दी। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा हास्पिटल के प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए मरीजों को देखा जाये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी उपस्थित रहे।
Friday, 10 April 2020
*मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में एक लाख रूपये की धनराशि का चेक जिलाधिकारी सी० इंदुमती को किया भेंट।*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर 10 अप्रैल/ वैश्विक महामारी (कोविड-19) से निपटने के लिये सरकार, प्रशासन की कोशिशें रंग ला रही है। इसी कोशिशों में अन्तः प्रेरणा से समाजसेवी भी सरकार को आर्थिक मदद दे इस महामारी से लड़ने का हौसला प्रदान कर रहें हैं । राष्ट्रीय विपत्ति की इस बेला में मानवाधिकार सुरक्षा बोर्ड सुल्तानपुर के डीजी एवं राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीएड विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 संतोष सिंह ‘‘अंश‘‘ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में एक लाख रूपये की धनराशि स्टेट बैंक के चेक के माध्यम से जिलाधिकारी सी० इंदुमती को प्रदान कर मानव सेवा की उत्तम बानगी प्रस्तुत की।
उन्होंने कहा कि एक नागरिक के कर्तव्य के नाते मानव सेवा की अन्तःप्रेरणा से उन्होंने यह कदम उठाया है और आगे भी सहयोग करते रहेंगे। डीएम सी० इंदुमती की कर्मठता की प्रसंसा करते हुए कहा कि उनके सार्थक प्रयास से ही जनपद में कोरेना महामारी से बचाव में अब तक सफलता मिली है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव अमर बहादुर सिंह, प्रमोद पाण्डेय उपस्थिति रहे। राणा प्रताप महाविद्यालय के अध्यक्ष संजय सिंह, प्रबंधक राम बहादुर सिंह, प्राचार्य डॉ0 एम0 पी0 सिंह सहित महाविद्यालय परिवार के सदस्यों, मित्रांे, शुभचिंतकों ने ‘‘अंश‘‘ के इस पुनीत कार्य की सराहना की है ।
-----------------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
Saturday, 28 March 2020
Thursday, 26 March 2020
डीएम व एसपी द्वारा नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन का लिया जायजा।*
*21 दिन के लाॅक डाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से अपने घर से कदापि बाहर न निकलें।*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
नगर पालिका परिषद सुलतानपुर द्वारा बस स्टेशन पर बाहर के लोगों के रहने हेतु बनाये गये रैन बसेरा (ठहराव केन्द्र) का निरीक्षण जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया। यहां पर भोजन की व्यवस्था भी नगर पालिका द्वारा की गयी है, जिसका भी जायजा लेते हुए साफ-सफाई व अन्य आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने नगर में साफ-सफाई व सेनेटाइजर के सम्बन्ध में भी जायजा लिया। डीएम ने नगर क्षेत्र के आमजनों से कहा कि सब्जी, दूध, दवा व दैनिक उपयोग के आवश्यक वस्तुओं को डोर-टू-डोर पहंुचाने की व्यवस्था ठेलों के माध्यम से करायी जा रही है। किसी को किसी प्रकार कठिनाई आने नहीं दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि जनपद के नगर क्षेत्र के सभी वार्ड, गली व मोहल्लों में ठेले वालों के माध्यम से चावल, आटा, दाल, सब्जी, दूध, नमक, तेल आदि आवश्यक खाद्य सामानों की आपूर्ति नियमित/सुचारू रूप से करायी जायेगी। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, लेखपाल, ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान, कोटेदार आदि के माध्यम से क्षेत्रीय बाजारों से आवश्यक सामान घर-घर पहंुचाने की व्यवस्था ठेलों के माध्यम से की गयी है और मेडिकल स्टोर भी अधिकांशता खुले रहेंगे। एक मीटर की दूरी बनाकर दवा आदि विशेष आवश्यकता पड़ने पर खरीद सकते है। उन्होंने बताया कि गैस एजेन्सी पर फोन करने पर घर-घर तक गैस की भी सप्लाई करायी जायेगी। जनपदवासियों को धैर्य बनाये रखने की जरूरत है, घबराने की आवश्यकता नहीं है। सभी आवश्यक वस्तुओं का वितरण नियमित रूप से कराया जायेगा।
-------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
Tuesday, 24 March 2020
तीन आरोपी चढ़े थाना बल्दीराय पुलिस के हत्थे ,भेजे गये जेल
Monday, 23 March 2020
श्रावस्ती जिलाअधिकारी ने कोरोनावायरस की स्कैनिंग के लिये बनाये गये चेक पोस्टो का किया निरीक्षण
वायरस से जनपद वासियों को सुरक्षित करने के लिए तमाम एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं । इसी के मद्देनजर जनपद में आने वाले व्यक्तियों की निगरानी/स्वास्थ्य परीक्षण हेतु 16 चेक पोस्टों की स्थापना की गई है। सभी चेक पोस्टों पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात की गई है। स्वास्थ विभाग की टीम पर बाहर से आए व्यक्तियों का स्वास्थ्य
परीक्षण किया जा रहा है संदिग्ध व्यक्तियों को क्वारंटाइन में रखा जाएगा चूंकि कोरोना वायरस का कोई प्रभावशाली उपचार नहीं है इसलिए सामाजिक दूरी बना कर रखना ही एक प्रभावशाली उपाय माना जा रहा है । जिलाधिकारी सुश्री यशु रुस्तगी एवं मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय ने क्रमशः सोनवा थाना के अंतर्गत रत्नापुर पेट्रोल पंप के पास स्थापित बैरियर, तुलसीपुर बैरियर एवं गिरण्ट बाजार पुलिस चैकी के पास स्थापित बैरियर का निरीक्षण कर अब तक स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जिले में आने वाले यात्रियों/लोगों की किये गए स्कैनिंग की जानकारी ली। तथा कोई भी व्यक्ति स्कैनिंग से न वंचित रह जाय ,इसका अनिवार्य रूप से ध्यान रखने हेतु मेडिकल टीमो को निर्देश दिया।
ब्यूरोरिपोर्ट दिलीप कुमार मिश्रा जनपद श्रावस्ती
*मास्क, सेनेटाइजर व खाद्य सामग्रियों पर काला बाजारी करने वालों पर होगी कार्यवाही-जिलाधिकारी।*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर 23 मार्च/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में कोरोना वायरस/कोविड-19 से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मास्क व सेनेटाइजर तथा खाद्य सामग्री अधिक मूल्य/काला बाजारी करने पर एपीडेमिक डिजीज एक्ट 1897 के तहत कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त वस्तुओं की काला बाजारी न हो। इसके लिये समस्त उप जिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी लगातार भ्रमण कर स्थित का बराबर जायजा लेते रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी चिकित्सक व अन्य अधिकारी व कर्मचारी कोरोना वायरस के नियंत्रण या बचाव में लगे हुए हैं। वह अपने को सुरक्षित रखते हुए दूसरे को सुरक्षा प्रदान करेंगे।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने जनपदवासियों से अपील की है कि अगले 15 दिन तक न कहीं जायें और न किसी को अपने यहां बुलायें, सोशल डिसटेन्स को बनाये रखें। साथ ही साथ परिवहन निगम की बसों को सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सेनेटाइज किया जाय।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त वस्तुओं पर अंकित विक्रय मूल्य से ज्यादा/ अधिकतम मूल्य पर विक्रय करना, किसी भी प्रकार की मिलावट करना तथा काला बाजारी किया जाना दण्डनीय अपराध होगा। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ-साथ खाद्य एवं औषधि प्रशासन की द्वारा नियमित रूप से उपरोक्त आदेशों के क्रम में छापेमारी की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित प्राइवेट हास्पिटल संचालकों/डाॅक्टर से कहा कि वह अपने हास्पिटल में मास्क व सेनेटाइजर का अनिवार्य रूप से प्रयोग सुनिश्चित करायें साथ ही साथ हास्पिटल में कम से कम 2 बेड आरक्षित रखें। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित चिकित्सकों से अनुरोध किया कि वह अपने यहाॅ उपलब्ध इन्फ्रारेड थर्मामीटर सहयोग के रूप में सीएमओ को उपलब्ध करा दें, जिसके क्रम में क्रमशः डाॅ0 विवेक, सचिव इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा इन्फ्रारेड थर्मामीटर तथा डाॅ0 अहमद अली, डाॅ0 एस0पी0 सिंह एवं डाॅ0 मनोज कुमार सिंह द्वारा 01-01 इन्फ्रारेड थर्मामीटर सहयोग के रूप में दिये जाने की सहमति दी गयी।
जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह एक व्हाट्स ग्रुप बना लें, जिसमें जनपद के समस्त निजी चिकित्सकों को जोड़ते हुए उनकी सेवाओं का लाभ लिया जा सके। उन्होंने कोरोना वायरस/कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में सभी से सहयोग एवं सर्तक रहने की अपील की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, परियोजना निदेशक(डी0आर0डी0ए0) एस0के0 द्विवेदी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) माला बाजपेयी, जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्या, डीसी मनरेगा विनय कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत सहित अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
--------------------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
सोशल मीडिया के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक बार फिर जारी की एडवाइजरी
कंट्री लीडर समाचार
एडवाइजरी
सुल्तानपुर सोशल मीडिया के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक बार फिर जारी की एडवाइजरी कैरोना के सम्बंध मैं भ्रामक एवम झूठी खबरे निकलने प्रेषित करने पर होगी कानूनी कार्यवाही सोचे समझे सत्य तथ्य परखे आधिकारिक पुष्टि कर ले अन्यथा कसेगा कानूनी शिकंजा समाचार स्वादानुसार ग्रहण करे
Saturday, 21 March 2020
जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु भिनगा बाजार का लिया जायजा
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
श्रावस्ती 21 मार्च 2020। जिला अधिकारी सुश्री यशु रुस्तगी ने शुक्रवार सायंकाल भिनगा बाजार पहुंचकर जायजा लिया इस दौरान बाजार में भीड़-भाड़ और चहल-पहल देखी गई। जिलाधिकारी के जायजा लेने के दौरान उप जिलाधिकारी भिनगा प्रवेंद्र कुमार एवं तहसीलदार राजकुमार पांडे तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भिनगा भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाजार में खरीदारी करने आए लोगों को पारस्परिक दूरी बनाए रखने,सेनेटाइजर एवं मास्क का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया जाय।
जनपद श्रावस्ती में किसी भी संधिग्ध रोगी की सूचना जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल नम्बर क्रमशः 7309259773,9415191332एवं 9415121887 पर तत्काल दी जाय।
Friday, 20 March 2020
*प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर उपलब्धियों की दी गयी जानकारी।*
*‘‘सुशासन के 3 वर्ष‘‘ नये भारत का नया उत्तर प्रदेश पुस्तिका का हुआ विमोचन।*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
सुलतानपुर 20 मार्च/उत्तर प्रदेश के योगी सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर मा0 जनपद प्रभारी मंत्री/मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरकार श्री जय प्रताप सिंह अचानक अस्वस्थ हो जाने के फलस्वरूप मा0 विधायक सुलतानपुर श्री सूर्यभान सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ‘‘सुशासन के तीन वर्ष‘‘ नये भारत का नया उत्तर प्रदेश नामक पुस्तिकाओं का विमोचन करने के पश्चात प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे जानकारी देते हुए कहा कि पिछली सरकारों में क्या कुछ हुआ वह सभी लोग जानते हैं। प्रदेश सरकार सभी का विश्वास प्राप्त करते हुए सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास के नारे को लेकर एक समान रूप से प्रदेश के चहंुमुखी विकास में दिन रात लगी हुई है।
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में प्रेस बन्धुओं से जन जागरूकता अपनाए जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि नोवेल कोरोना वायरस रोग से बचाव, रोकथाम एवं उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रबंध किए हैं। बचाव के सरल उपाय बताते हुए कहा कि ‘‘कोरोना वायरस से न घबराएं, खुद बचें और सबको बचायें‘‘। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये साफ-सफाई, हाथों को बार-बार साबुन एवं साफ पानी से अच्छी तरह धोएं, खांसतें और छींकते समय अपना नाक और मुंह को टिशु नैपकिन या रुमाल से ढ़कें। इस्तेमाल किए टिशु को कूड़ेदान में ही फेंके। अगर खांसी या बुखार के लक्षण हांे या सांस लेने में तकलीफ हो, तो तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र जाएं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना वायरस एक फ्लू जैसी बीमारी फैलाता है जिसमें बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ के लक्षण पाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई, हाथों को बार-बार साबुन से धुलना, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर और लक्षण समाप्त होने तक घर पर ही आराम करें। अन्य लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें। इसके लिए यह आवश्यक होगा कि सार्वजनिक एवं खुले स्थानों पर न थूंके। बेवजह अपनी आंखें, नाक व मुंह न छुयें। छूने के बाद हमेशा हाथों को अच्छी तरह साबुन और पानी से धोएं। खांसी या बुखार के लक्षण होने पर या सांस लेने में तकलीफ होने पर, लक्षण समाप्त होने तक सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं और लोगों के निकट संपर्क न करें।
सूचना निदेशालय उ0प्र0 द्वारा प्रकाशित ‘‘सुशासन के 3 वर्ष‘‘ नये भारत का नया उत्तर प्रदेश नामक पुस्तिका का प्रिन्ट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया में जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा वितरण कराया गया। कार्यक्रम के अन्त में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल व प्रभारी जिला सूचना कार्यालय के0एस0 मौर्य द्वारा आये हुए सभी अतिथियों एवं प्रेस प्रतिनिधियों सहित सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर मा0 विधायक सदर(जयसिंहपुर) सीताराम वर्मा, मा0 विधायक कादीपुर राजेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार, एमएलसी सुलतानपुर शैलेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, सीएमओ डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल सहित प्रभारी जिला सूचना कार्यालय के0एस0 मौर्य तथा प्रिन्ट व इलेक्ट्राॅनिक मीडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
-------------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय, सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
Tuesday, 17 March 2020
फरियादियो की समस्याओं का हो गुणवत्ता पूर्ण ढंगसेनिस्तारण-जिलाधकारी।
कंट्रीलीडरन्यूज नेटवर्कश्रावस्ती
उक्त निर्देश तहसील जमुनहा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियो की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने के दौरान जिलाधकारी सुश्री यशु रुस्तगी ने दी है।तहसील दिवस में निवासी बनकटवा महोली मोहम्मद सलाहुददीन ने बताया कि ग्राम पंचायत का पैसा अपने मुंशी हौसीलाल के खाते में 16 फरवरी 2020 को 75530 रूपए का एंव 14 जनवरी 2020 को 6188 रूपए और 11 मार्च 2020 को 40672 रूपए मनमाने ढंग से हौसीलाल के खाते में डालकर निकाल लिया। इस प्रकरण को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए लीड बैंक प्रबंधक अनल कुमार को जांच कराकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए एवं विकासखंड जमुनहा के अंतर्गत निवासिनी पार्वती देवी पत्नी परशुराम बताया कि पंचायत मित्र रामू साहू एवं नकछेद पुत्र भगोले और मकरंद वर्मा पूर्व सेक्रेटरी ने उसको आवास का लालच देकर 9000 रूपए ले लिए। और पीडित महिला द्वारा पैसा मांगने पर पंचायत मित्र आजकल करके टाल रहे हैं। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम और खंड विकास अधिकारी को मामले का जांच कराने का निर्देश दिया है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने अपने विभाग से सम्बन्धित फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर उनके निराकरण हेतु थानाध्यक्षों को निर्देश दिया। उन्होने कहा कि महिलाओं की जनशिकायतों को गम्भीरता से सुने तथा उनका गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण भी सुनिश्चित करें। यदि जिले में किसी भी थाना क्षेत्र से कोई भी फरियादी द्वारा किसी भी थानाध्यक्ष की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही वरतने की शिकायत मिली तो निश्चित ही समन्धित थानाध्यक्ष के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस जमुनहा तहसील में कुल 70 शिकायते प्राप्त हुई। जिनमे से मौके पर ही 05 शिकायतों का निस्तारण किया गया ,शेष शिकायतों के समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण के आदेश के साथ सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस इकौना में कुल 99 शिकायते प्राप्त हुई, जिनमे से मौके पर ही 07 शिकायतों का निस्तारण किया गया,इसी प्रकार सम्पूर्ण समाधान दिवस भिनगा में कुल 79 शिकायते प्राप्त हुई जिनमे से मौके पर ही 04 शिकायतों का निस्तारण किया गया,दोनों तहसीलों में निस्तारण से बची शिकायतों के निस्तारण है सम्बन्धित बिभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया।
जिला स्तरीय तहसील दिवस जमुनहा में उपजिलाधिकारी आर पी चैधरी, सीओ जमुनहा हौसला प्रसाद,प्रभागीय वनाधिकारी ए पी यादव, सी एम ओ डाॅ ए पी भार्गव , जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक बी जी शुक्ला, उपायुक्त मनरेगा,सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
ब्यूरोरिपोर्ट दिलीप कुमार मिश्रा जनपद श्रावस्ती
Friday, 6 March 2020
*जिलाधिकारी ने तहसील सदर में नव निर्मित लेखपाल संघ भवन का किया उद्घाटन।*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी
सुलतानपुर 06 मार्च/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज तहसील सदर स्थित नव निर्मित लेखपाल संघ भवन का फीता काट कर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आप सब लोगों के परिश्रम से यह लेखपाल संघ भवन जो बनकर तैयार हुआ है, इसमें आप सब का बड़ा सराहनीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि इस भवन में जो भी कमी शेष रह गयी है, उसको हम अपने स्तर से पूर्ण करायेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग प्रशासन का मूल अंग होता है। आप लोगों के बिना हम सब अधूरे हैं। आपके कलम में जितनी ताकत है। आप सब को उतनी जिम्मेदारियां भी हैं। हम सब एक टीम हैं। प्रशासनिक पद पर उच्च स्थान पर जो भी बैठा है। यदि टीम बनाकर काम नहीं करेगा, तो वह प्रशासनिक अधिकारी सफल नहीं हो सकता।
जिलाधिकारी ने कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग की वह कड़ी है, जिनके रिपोर्ट के आधार पर हाईकोर्ट एवं सुप्रीमकोर्ट न्यायालयों में योजित पत्रावलियों का निस्तारण किये जाने में अहम भूमिका रहती है। साथ ही साथ लेखपाल द्वारा जमीन सम्बन्धी छोट-बड़े विवाद पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आप सब असहाय व गरीब व्यक्तियों की मद्द जरूर करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जितना मेरे लिए आप लोग जरूरी हैं। उतना ही आप सब के लिए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग प्रशासन का मूल अंग होता है। शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण रूप से गाॅवों में आप सब के माध्यम से ही पहंुच पाती है। उन्होंने उपस्थित सभी लेखपालों को धन्यवाद दिया कि आप लोग धरना के समय में भी अति महत्वपूर्ण कार्योें में मेरा सहयोग किया था। यह बहुत ही अच्छी सोंच है। उन्होंने कहा कि जनपद में तालाब की जमीनों पर जो अतिक्रमण किया गया है, उसको आप लोग खाली कराने में सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि हफ्ते में एक दिन अपने-अपने क्षेत्रों में रास्ता विवाद को देखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आपके साथ जो महिला कर्मचारी/लेखपाल काम कर रही हैं। आप लोग उनका भी सहयोग कर उनको आगे बढ़ाने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये वाईफाई, जिओ के डोंगल को लेखपाल कु0 प्रज्ञा सिंह व कृष्ण कुमार शुक्ल को वितरित किया, जिससे शासन के आॅनलाइन कार्यों का निस्तारण समय एवं प्राथमिकता पर हो सके।
अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय ने कहा कि तहसील सदर में नव निर्मित लेखपाल संघ भवन में आप सब का कार्य सराहनीय रहा है। प्रशासन के आप सब महत्वपूर्ण अंग हैं प्रशासनिक कार्यों में राजस्व विभाग का पूरा सहयोग रहता है। उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल ने भी नव निर्मित लेखपाल संघ भवन के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये और लेखपाल टीम को धन्यवाद दिया और प्रसन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर तहसीलदार सदर पीयूष, नायब तहसीलदार सदर शिव नरेश, अध्यक्ष राजस्व निरीक्षक, अध्यक्ष जिला लेखपाल संघ राधेश्याम शुक्ल, उपाध्यक्ष राम सूरत अनाम, पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी लाल, मंत्री राजेश श्रीवास्तव, जिला उपमंत्री सुरेश गुप्ता, जिला उपमंत्री संदीप तिवारी, वासुदेव यादव सहित समस्त लेखपालगण आदि उपस्थित रहे।
------------------------------------------------------------