*21 दिन के लाॅक डाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से अपने घर से कदापि बाहर न निकलें।*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर 26 मार्च/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने आज पूर्वान्ह में नगरीय क्षेत्रों का भ्रमण कर लाॅक डाउन का जायजा लिया और आमजनों से अपील की कि कोरोना वायरस (covid-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए 21 दिन (14 अप्रैल, 2020 तक) लाॅक डाउन के दौरान अपने-अपने घरों में अपने परिवार के साथ रहे, कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर कदापि न निकलें। स्वयं सुरक्षित रहें तथा दूसरे को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेन्स बनाये रखें।
डीएम व एसपी ने भ्रमण के दौरान सड़क पर घूम रहे युवकों के वाहनों की सघन चेकिंग करते हुए 08 लोगों को पुलिस के हिरासत में दिया। उन्होंने करौंदिया, विवेक नगर, जीएन रोड, सुपर मार्केट, डाक खाना चैराहा, बाध मण्डी, दरियापुर तिराहा, खैराबाद, अन्नू चैराहा, चैक घण्टा घर, गल्ला मण्डी सहित विभिन्न नगर क्षेत्रों का भ्रमण कर लाॅक डाउन का जायजा लेते हुए बस स्टेशन पहंुचे, जहां वाहनों की चेकिंग करते हुए हिदायत दिया कि अपने घर में जायें अनावश्यक रूप से रोड पर कदापि न निकलें। अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। नगर पालिका परिषद सुलतानपुर द्वारा बस स्टेशन पर बाहर के लोगों के रहने हेतु बनाये गये रैन बसेरा (ठहराव केन्द्र) का निरीक्षण जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया। यहां पर भोजन की व्यवस्था भी नगर पालिका द्वारा की गयी है, जिसका भी जायजा लेते हुए साफ-सफाई व अन्य आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने नगर में साफ-सफाई व सेनेटाइजर के सम्बन्ध में भी जायजा लिया। डीएम ने नगर क्षेत्र के आमजनों से कहा कि सब्जी, दूध, दवा व दैनिक उपयोग के आवश्यक वस्तुओं को डोर-टू-डोर पहंुचाने की व्यवस्था ठेलों के माध्यम से करायी जा रही है। किसी को किसी प्रकार कठिनाई आने नहीं दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि जनपद के नगर क्षेत्र के सभी वार्ड, गली व मोहल्लों में ठेले वालों के माध्यम से चावल, आटा, दाल, सब्जी, दूध, नमक, तेल आदि आवश्यक खाद्य सामानों की आपूर्ति नियमित/सुचारू रूप से करायी जायेगी। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, लेखपाल, ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान, कोटेदार आदि के माध्यम से क्षेत्रीय बाजारों से आवश्यक सामान घर-घर पहंुचाने की व्यवस्था ठेलों के माध्यम से की गयी है और मेडिकल स्टोर भी अधिकांशता खुले रहेंगे। एक मीटर की दूरी बनाकर दवा आदि विशेष आवश्यकता पड़ने पर खरीद सकते है। उन्होंने बताया कि गैस एजेन्सी पर फोन करने पर घर-घर तक गैस की भी सप्लाई करायी जायेगी। जनपदवासियों को धैर्य बनाये रखने की जरूरत है, घबराने की आवश्यकता नहीं है। सभी आवश्यक वस्तुओं का वितरण नियमित रूप से कराया जायेगा।
-------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
No comments:
Post a Comment