कंट्रीलीडरन्यूज नेटवर्कश्रावस्ती
फरियादियो की समस्याआ/शिकायतों को सम्बन्धित विभागीय अधिकारी गम्भीरता से ले और समय सीमा के अन्तर्गत उन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण भी सुनिश्चित करे।ताकि फरियादियो को अपनी समस्याओं को लेकर इधर उधर भटकना न पड़े।
उक्त निर्देश तहसील जमुनहा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियो की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने के दौरान जिलाधकारी सुश्री यशु रुस्तगी ने दी है।तहसील दिवस में निवासी बनकटवा महोली मोहम्मद सलाहुददीन ने बताया कि ग्राम पंचायत का पैसा अपने मुंशी हौसीलाल के खाते में 16 फरवरी 2020 को 75530 रूपए का एंव 14 जनवरी 2020 को 6188 रूपए और 11 मार्च 2020 को 40672 रूपए मनमाने ढंग से हौसीलाल के खाते में डालकर निकाल लिया। इस प्रकरण को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए लीड बैंक प्रबंधक अनल कुमार को जांच कराकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए एवं विकासखंड जमुनहा के अंतर्गत निवासिनी पार्वती देवी पत्नी परशुराम बताया कि पंचायत मित्र रामू साहू एवं नकछेद पुत्र भगोले और मकरंद वर्मा पूर्व सेक्रेटरी ने उसको आवास का लालच देकर 9000 रूपए ले लिए। और पीडित महिला द्वारा पैसा मांगने पर पंचायत मित्र आजकल करके टाल रहे हैं। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम और खंड विकास अधिकारी को मामले का जांच कराने का निर्देश दिया है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने अपने विभाग से सम्बन्धित फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर उनके निराकरण हेतु थानाध्यक्षों को निर्देश दिया। उन्होने कहा कि महिलाओं की जनशिकायतों को गम्भीरता से सुने तथा उनका गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण भी सुनिश्चित करें। यदि जिले में किसी भी थाना क्षेत्र से कोई भी फरियादी द्वारा किसी भी थानाध्यक्ष की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही वरतने की शिकायत मिली तो निश्चित ही समन्धित थानाध्यक्ष के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस जमुनहा तहसील में कुल 70 शिकायते प्राप्त हुई। जिनमे से मौके पर ही 05 शिकायतों का निस्तारण किया गया ,शेष शिकायतों के समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण के आदेश के साथ सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस इकौना में कुल 99 शिकायते प्राप्त हुई, जिनमे से मौके पर ही 07 शिकायतों का निस्तारण किया गया,इसी प्रकार सम्पूर्ण समाधान दिवस भिनगा में कुल 79 शिकायते प्राप्त हुई जिनमे से मौके पर ही 04 शिकायतों का निस्तारण किया गया,दोनों तहसीलों में निस्तारण से बची शिकायतों के निस्तारण है सम्बन्धित बिभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया।
जिला स्तरीय तहसील दिवस जमुनहा में उपजिलाधिकारी आर पी चैधरी, सीओ जमुनहा हौसला प्रसाद,प्रभागीय वनाधिकारी ए पी यादव, सी एम ओ डाॅ ए पी भार्गव , जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक बी जी शुक्ला, उपायुक्त मनरेगा,सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment