Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 23 March 2020

श्रावस्ती जिलाअधिकारी ने कोरोनावायरस की स्कैनिंग के लिये बनाये गये चेक पोस्टो का किया निरीक्षण

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क श्रावस्ती

 वायरस से जनपद वासियों को  सुरक्षित करने के लिए तमाम एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं । इसी के मद्देनजर जनपद में आने वाले व्यक्तियों की निगरानी/स्वास्थ्य परीक्षण हेतु 16 चेक पोस्टों की स्थापना  की गई है। सभी चेक पोस्टों पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात की गई है। स्वास्थ विभाग की टीम पर बाहर से आए व्यक्तियों का स्वास्थ्य 

परीक्षण किया जा रहा है संदिग्ध व्यक्तियों को  क्वारंटाइन में रखा जाएगा चूंकि  कोरोना वायरस का कोई प्रभावशाली उपचार नहीं है  इसलिए  सामाजिक दूरी बना कर रखना ही एक प्रभावशाली उपाय माना जा रहा है । जिलाधिकारी सुश्री यशु रुस्तगी  एवं मुख्य  विकास अधिकारी अवनीश राय    ने क्रमशः  सोनवा थाना के अंतर्गत रत्नापुर पेट्रोल पंप के पास स्थापित बैरियर, तुलसीपुर बैरियर एवं गिरण्ट बाजार पुलिस चैकी के पास स्थापित बैरियर का निरीक्षण कर अब तक स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जिले में आने वाले यात्रियों/लोगों की किये गए स्कैनिंग की जानकारी ली। तथा कोई भी व्यक्ति स्कैनिंग से  न वंचित रह जाय ,इसका अनिवार्य रूप से ध्यान रखने हेतु  मेडिकल टीमो को निर्देश दिया।
ब्यूरोरिपोर्ट दिलीप कुमार मिश्रा जनपद श्रावस्ती

No comments:

Post a Comment