कंट्री लीडर न्यूजनेटवर्क
सुलतानपुर 02 मार्च/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती आज प्राथमिक विद्यालय गंजेहड़ी विकास क्षेत्र कुड़वार में पहंुचकर मिशन इन्द्रधन 2.0 के चैथे चरण का फीता काटने के पश्चात रोटावायरस ड्राप पिलाकर उद्घाटन किया।
उन्होंने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम जनपद के 07 विकास खण्डों में 07 दिन तक चलेगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग व सम्बन्धित विभाग के कर्मचारी अपनी सहभागिता देंगे। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जनपद में 07 विकास खण्डों में 01 मार्च, 2020 से जे0ई0 (मतिष्क ज्वर) का अभियान शुरू हो गया है। इसके अन्तर्गत 01 से 15 वर्ष तक बच्चे जिनका पिछले 03 वर्षों में जे0ई0 का कोई भी टीका नहीं लगा है उन्हें जे0ई0 का टीका लगाने हेतु माइक्रे प्लान के अनुसार सत्र स्थलों पर एएनएम द्वारा लगवाया जाये। उन्होंने अभियान में लगे चिकित्साधिकारियों/कर्मचारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि जानलेवा बिमारी से बचाव हेतु लगाये जाने वाले टीकाकरण से कोई भी बच्चा वंचित न रहे। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि वह अपने बच्चों को जानलेवा बीमारी से बचाव हेतु टीका अवश्य लगवायें।
जिलाधिकारी ने मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के पश्चात प्राइमरी स्कूल गंजेहड़ी का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण में बच्चों से पाठ्क्रम से सम्बन्धित प्रश्न पूछकर जानकारी ली। उन्होंने छात्र/छात्राओं से एमडीएम के माध्यम से मिलने वाला भोजन के विषय में भी जानकारी ली और बच्चों ने बताया कि भोजन मीनू के अनुसार बराबर मिलता है। इसके पश्चात स्कूल परिसर में साफ-सफाई एवं स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत बने बालक/बालिका के शौंचालयों का निरीक्षण किया और यह भी जानकारी ली कि शौंचालय में सप्लाई का पानी आता है कि नहीं, जिसमें पाया कि विद्यालय में बनी पानी की टंकी से सप्लाई होती है। इस पर संतोष व्यक्त किया। उन्हांेंने एमडीएम में बन रहे भोजन का भी निरीक्षण किया, जिसमें साफ-सफाई एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन पाया गया।
जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रांगण में बने आगंनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पोषहार से बने व्यंजन को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और उपस्थित बच्चों को जिलाधिकारी ने अपने हाथों से एक-एक बच्चों को पोषाहार से बने व्यंजन/लड्डू को खिलाया। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्री को निर्देशित किया कि बच्चों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं के जाॅच के सम्बन्ध में जानकारी ली और आंगनवाड़ी केन्द्र पर गर्भवती महिलाओं के परीक्षण हेतु केन्द्र में पर्दा लगवाये जाने का निर्देश ग्राम प्रधान को दिया। उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों से भी जानकारी से ली कि आप सब को प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास, पेंशन, शौंचालय आदि सुविधाएं मिल रही हैं कि नहीं, ग्रामीणों ने बताया कि सभी सुविधाएं मिल रही हैं।
इस अवसर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ0 ए0एन0 राय, डब्ल्यूएचओ, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुड़वार डाॅ0 के0ए0 खाॅन, एस0एम0ओ0,, ग्राम प्रधान मो0 हसीब, सम्बन्धित स्टाफ सहित क्षेत्रीय ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।
------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment