कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क बहराइच
रिपोर्ट-सूरज पाठक
जनपद बहराइच के विकास क्षेत्र नवाबगंज में प्रा. विद्यालय पू. मा. विद्यालय एवं चौगोड़वा के विद्यालयों द्वारा वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि संतोष कुमार शुक्ल खंड शिक्षा अधिकारी रहे मां सरस्वती की पूजन कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
वी/ओ. बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश शासन के तत्वाधान में समस्त परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक उत्सव समारोह मनाए जाने का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें ग्राम पंचायत के नवाबगंज. हरिहरपुर . चौगोड़वा . बक्सीगांव .मनसुख गांव.विद्यालयों के बच्चों द्वारा एकांकी नाटक झांकी देश गीत स्वच्छता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कविता आदि के द्वारा बच्चों ने अपनी प्रतिभागिता दिखाई
.समारोह में अहमद उल्ला खा श्रीमती ज्ञानवती पांडे. सालमा बेगम फातमा तबस्सुम अखिलेश कुमार रुपेश चंद्रपाल मोहम्मद अहमद अंसारी लीला यादव ग्रा. पंचा. चौगोड़वा व गोविंदा पुर पंडित के
दर्जनों शिक्षको सहित सैकड़ों अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment