Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 23 March 2020

*मास्क, सेनेटाइजर व खाद्य सामग्रियों पर काला बाजारी करने वालों पर होगी कार्यवाही-जिलाधिकारी।*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
          सुलतानपुर 23 मार्च/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में कोरोना वायरस/कोविड-19 से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मास्क व सेनेटाइजर तथा खाद्य सामग्री अधिक मूल्य/काला बाजारी करने पर एपीडेमिक डिजीज एक्ट 1897 के तहत कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त वस्तुओं की काला बाजारी न हो। इसके लिये समस्त उप जिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी लगातार भ्रमण कर स्थित का बराबर जायजा लेते रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी चिकित्सक व अन्य अधिकारी व कर्मचारी कोरोना वायरस के नियंत्रण या बचाव में लगे हुए हैं। वह अपने को सुरक्षित रखते हुए दूसरे को सुरक्षा प्रदान करेंगे।

          जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने जनपदवासियों से अपील की है कि अगले 15 दिन तक न कहीं जायें और न किसी को अपने यहां बुलायें, सोशल डिसटेन्स को बनाये रखें। साथ ही साथ परिवहन निगम की बसों को सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सेनेटाइज किया जाय।    
उन्होंने कहा कि उपरोक्त वस्तुओं पर अंकित विक्रय मूल्य से ज्यादा/ अधिकतम मूल्य पर विक्रय करना, किसी भी प्रकार की मिलावट करना तथा काला बाजारी किया जाना दण्डनीय अपराध होगा। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ-साथ खाद्य एवं औषधि प्रशासन की द्वारा नियमित रूप से उपरोक्त आदेशों के क्रम में छापेमारी की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। 
          जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित प्राइवेट हास्पिटल संचालकों/डाॅक्टर से कहा कि वह अपने हास्पिटल में मास्क व सेनेटाइजर का अनिवार्य रूप से प्रयोग सुनिश्चित करायें साथ ही साथ हास्पिटल में कम से कम 2 बेड आरक्षित रखें। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित चिकित्सकों से अनुरोध किया कि वह अपने यहाॅ उपलब्ध इन्फ्रारेड थर्मामीटर सहयोग के रूप में सीएमओ को उपलब्ध करा दें, जिसके क्रम में क्रमशः डाॅ0 विवेक, सचिव इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा इन्फ्रारेड थर्मामीटर तथा डाॅ0 अहमद अली, डाॅ0 एस0पी0 सिंह एवं डाॅ0 मनोज कुमार सिंह द्वारा 01-01 इन्फ्रारेड थर्मामीटर सहयोग के रूप में दिये जाने की सहमति दी गयी। 
          जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह एक व्हाट्स ग्रुप  बना लें, जिसमें जनपद के समस्त निजी चिकित्सकों को जोड़ते हुए उनकी सेवाओं का लाभ लिया जा सके। उन्होंने कोरोना वायरस/कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में सभी से सहयोग एवं सर्तक रहने की अपील की।
         इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, परियोजना निदेशक(डी0आर0डी0ए0) एस0के0 द्विवेदी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) माला बाजपेयी, जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्या, डीसी मनरेगा विनय कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत सहित अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।   
--------------------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित

No comments:

Post a Comment