Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Saturday, 21 March 2020

जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु भिनगा बाजार का लिया जायजा

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क 

रिपोर्ट-दिलीप कुमार मिश्रा

श्रावस्ती 21 मार्च 2020। जिला अधिकारी  सुश्री यशु रुस्तगी  ने शुक्रवार सायंकाल भिनगा बाजार पहुंचकर जायजा लिया इस दौरान बाजार में भीड़-भाड़ और चहल-पहल  देखी गई। जिलाधिकारी के जायजा लेने के दौरान उप जिलाधिकारी भिनगा प्रवेंद्र कुमार एवं तहसीलदार राजकुमार पांडे तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भिनगा भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाजार में खरीदारी करने आए लोगों को पारस्परिक दूरी बनाए रखने,सेनेटाइजर एवं मास्क का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया जाय।  


 जिलाधिकारी ने  जनपद वासियों से अपील किया की कोरोना से बचाव  हेतुलोगों को  जागरूक रहना समय की महती आवश्यकता है।, ,इस लिए लोग सतर्कता के साथ रोजमर्रे के कार्यो को निपटाए,बहुत जरूरी की स्थित में ही घर से बाहर निकले।
जनपद श्रावस्ती में किसी भी संधिग्ध रोगी की सूचना जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल नम्बर क्रमशः 7309259773,9415191332एवं 9415121887 पर तत्काल दी जाय।

No comments:

Post a Comment