Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 2 March 2020

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में 65 जोडों के हाथ हुए पीले


कंट्री लीडर  न्यूजनेटवर्क श्रावस्ती
रिपोर्ट-दिलीप मिश्र
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’’ के माध्यम से सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया। योजनान्तर्गत आच्छादित लोगों को उनकी सामाजिक/धार्मिक मान्यता एवं परम्परा/रीति-रिवाज के अनुसार विवाह करने की व्यवस्था कराकर समाज में सर्वधर्म-समभाव एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराये गये हैं। सरकार द्वारा चलाई गई यह योजना वरदान साबित हो रही है।

         उक्त विचार कलेक्ट्रेट तथागतहाल में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत हो रहे विवाह कार्यक्रम में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय  ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के दौरान दिया है। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी के लिए लागू ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’’ के सम्बन्ध में बहुत ही सराहनीय कामगर कदम उठाये हैं। उन्होने कहा कि यह योजना समाज कल्याण विभाग को नोडल विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी सरकार अपने खर्चे पर करके लड़कियों का जो हाथ पीले कर रही रही है यह सरकार का बहुत बड़ा ऐतिहासिक फैसला है।

           इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार जो गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों का जो बीड़ा उठाया है इससे निश्चित ही गरीबों को अपने बेटी की शादी के लिए अब चिन्तित नही होना पड़ेगा। जनपद मे 65 जोड़ों का विवाह/निकाह का भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें से 38 जोड़ों की हिन्दू धर्म के रीतिरिवाज के साथ, 22 जोडों का मुस्लिम रीतिरिवाज, 05 जोड़ों का बौद्ध रीतिरिवाज के तहत सामूहिक विवाह कराया गया।
           इस अवसर पर स्वच्छता के सम्बन्ध में महिला शक्ति केन्द्र द्वारा उपस्थित वन-वधुओं को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाया गया। इसके साथ ही कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह आदि के सम्बन्ध में भी जागरूक किया गया।
    जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन ने मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना में सम्मिलित होने आये जन प्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्तियों एवं बुद्धिजीवियों का आभार व्यक्त किया।
          सामूहिक विवाह में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत श्रीकान्त दूबे, जिला पिछ़डा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण, महिला कल्याण अधिकारी सरिता मिश्रा, जिला समन्वयक कुसुम श्रीवास्तव, सद्भावना संस्था से योगेन्द्र मणि त्रिपाठी, ममता हिम्क से रिजवाना परवीन सहित भारी जनसंख्या में जनसमुदाय उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment