Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Sunday, 19 April 2020

मुहल्ले के लोगों ने छतों के ऊपर से पुष्प वर्षा कर सफाई कर्मियों का किया सम्मान


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी
सुल्तानपुर। जिला सुरक्षा संगठन के घोसियाना शास्त्रीनगर वार्ड ने आज कोरोना के सफाई योद्धाओ को सम्मानित किया। 

संगठन के वार्ड नंबर तीन अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता के संयोजन में आयोजित सफाई योद्धाओ के सम्मान में मोहल्ले वासियो ने अपनी छतों से पुष्प वर्षा कर सफाई योद्धाओ को भावुक कर दिया। बाद में संगठन की ओर से संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष मो इलियास, कोषाध्यक्ष भूलईराम गुप्ता, विजय विद्रोही गोकर्ण पाठक, मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश गुप्ता, आदित्य अग्रहरि, कृष्णा गुप्ता, ज्ञानेश मिश्र एवं इजीनियर आर पी सिंह, संजय उर्फ मुन्ना सिंह, राजू सरदार, अशोक श्रीवास्तव, उमेश शुक्ल, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी राम आसरे गुप्ता, मंटू श्रीवास्तव, यहां मानवाधिकार सुरक्षा बोर्ड सुल्तानपुर के डीजी डॉ संतोष अंश, जिला प्रभारी शैलेंद्र कुमार यादव आदि ने सफाई योद्धाओ को गमछा भेटकर माला पहनाया, मिठाई, सेनेटाइजर, मास्क व लिफाफे में कुछ उपहार भेट किया। 

इस सम्मान से गदगद सफाई योद्धाओ ने कहा कि वह इस सम्मान के फूल के एक एक पंखुड़ी का कर्ज अपने कार्यो से अदा करेंगे। अपनी सफाई व्यवस्था से कोरोना को टिकने नही देंगें। इस अवसर पर मोहल्लेवासी अपने अपने छतों से पुष्पवर्षा कर तालिया बजाकर सफाई कर्मियो का सम्मान किया

No comments:

Post a Comment