Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Thursday, 30 April 2020

*अवैध तमंचे के साथ अन्तर्जनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क

क्षेत्र में गश्त पर निकले कूरेभार थानाध्यक्ष को मय मुखबिर जरिये मिली सूचना,अपने टीम के साथ मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष ने घेराबन्दी कर वांछित अभियुक्त *विक्रम यादव पुत्र स्व हौसिला प्रसाद यादव निवासी खेतपालिया मौजा जोहन थाना बीकापुर जिला आयोध्या* को किया गिरफ्तार,पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देख भागने की फिराक में था गिरफ्तार अभियुक्त, *थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने दौड़ाकर भरथी सरैया पुल* के पास किया गिरफ्तार,थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पुलिस इस अभियुक्त की सरगर्मी से कर रही थी तलाश,थाने में कई गंभीर धाराओं में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा है दर्ज,पड़ोसी जनपद के बीकापुर थाने में भी गंभीर धाराओं में अभियुक्त के खिलाफ है मुकदमा दर्ज, ।गिरफ्तार अभियुक्त से *315 का अवैध तमंचा व 1 जिन्दा कारतूस* पुलिस ने किया है बरामद।

No comments:

Post a Comment