*4 कुंटल गौमांस के साथ 5 हुए गिरफ्तार,अवैध तमंचा जिन्दा कारतूस सहित मांस काटने के उपकरण भी हुए है बरामद*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर फ्लैश-कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश मे लॉक डाउन होने के बाद *पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा* के निर्देश में लॉक डाउन का शत प्रतिशत पालन करवाने व क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए गश्त पर निकली पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता,लगभग *4 कुंटल गौमांस के साथ पुलिस ने 5 लोगो को* को गिरफ्तार करने में पाई सफलता
*धंमौर थानाध्यक्ष अशोक कुमार* के कुशल नेतृत्व में गिरफ्तार हुए सभी तस्कर,गश्त पर निकले थानाध्यक्ष अशोक कुमार को मुखबिर जरिये प्रतिबंधित मांस के कटने की मिली सूचना,मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ मारा छापा *अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर एक तस्कर ने झोखा था फायर* अपनी सूझबूझ व साहस दिखाते हुए थानाध्यक्ष ने सभी को गिरफ्तार करने में पाई सफलता *शमीम उर्फ सोनू पुत्र मो रईस,मो०वकील पुत्र मोफिक,जमीद अली पुत्र मो नसीम,नसीम पुत्र जलील उर्फ जललु,मो ताहिर पुत्र रमजान निवासी लौहर पश्चिम* को पुलिस ने घेराबंदी कर किया है गिरफ्तार।
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर फ्लैश-कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश मे लॉक डाउन होने के बाद *पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा* के निर्देश में लॉक डाउन का शत प्रतिशत पालन करवाने व क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए गश्त पर निकली पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता,लगभग *4 कुंटल गौमांस के साथ पुलिस ने 5 लोगो को* को गिरफ्तार करने में पाई सफलता
*धंमौर थानाध्यक्ष अशोक कुमार* के कुशल नेतृत्व में गिरफ्तार हुए सभी तस्कर,गश्त पर निकले थानाध्यक्ष अशोक कुमार को मुखबिर जरिये प्रतिबंधित मांस के कटने की मिली सूचना,मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ मारा छापा *अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर एक तस्कर ने झोखा था फायर* अपनी सूझबूझ व साहस दिखाते हुए थानाध्यक्ष ने सभी को गिरफ्तार करने में पाई सफलता *शमीम उर्फ सोनू पुत्र मो रईस,मो०वकील पुत्र मोफिक,जमीद अली पुत्र मो नसीम,नसीम पुत्र जलील उर्फ जललु,मो ताहिर पुत्र रमजान निवासी लौहर पश्चिम* को पुलिस ने घेराबंदी कर किया है गिरफ्तार।
No comments:
Post a Comment