Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Tuesday, 12 May 2020

*देहली चौकी इंचार्ज ने महाराष्ट्र से आए हुए 75 लोगों का स्क्रीनिंग टेस्ट करवाकर कर दिया होम कोरनटाइन*

*देहली चौकी इंचार्ज ने महाराष्ट्र से आए हुए 75 लोगों का स्क्रीनिंग टेस्ट करवाकर कर दिया होम कोरनटाइन*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर

रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी

बल्दीराय/सुलतानपुर-वैश्विक कोरोनावायरस महामारी से लोग जहां भयभीत हैं वही भारत देश में सभी राज्य की सरकारें अपने अपने सूबे की प्रवासी एवं मजदूर को सकुशल दिल्ली, मुंबई, विहार,पंजाब, गुजरात,आदि शहरों से ट्रेन द्वारा सुरक्षित लाकर उन्हें उनके गतंव्य तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ प्रवासी मजदूर अपने (वतन) घर वापस ट्रक द्वारा करने में लग चुके हैं आज महाराष्ट्र से लगभग 75 लोग ट्रक द्वारा बल्दीराय क्षेत्र के गांव कुमासी (मथाना) के निवासी आये जब इसकी सूचना देहली चौकी इंचार्ज खुर्शीद अहमद को हुई तो तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग को सूचना देकर बुलाया और आए हुए सभी लोगों का स्क्रीनिंग टेस्ट करा कर होम कोरन टाइन करवा दिया     

    इसीलिए हर उस सामाजिक लोगों से अनुरोध है कि जो भी बाहरी प्रवासी मजदूर या कोई भी व्यक्त गांव अगर आता है किसी भी साधन से तो सबसे पहले आप स्वास्थ विभाग को सूचित कराकर उनकी स्क्रीनिंग कराएं और उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दें और  उन्हें जागरूक करें कि आप लोग एक दूसरे से ना मिले आये हुए शहर से लोगों की हिफाजत उनके परिवार वालों की खुद बनती है कि उन्हें घर से बाहर कदम ना निकलने दें तभी  इस महामारी से लोग बच सकते हैं और भारत कोरोना से जंग जीत सकता है।

No comments:

Post a Comment