Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Wednesday, 20 May 2020

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या

रिपोर्ट-विनय शुक्ला

 थाना बीकापुर क्षेत्र में गजडी गांव में 24 वर्षीय युवक की बीती रात्रि सरिया के पास जख्मी अवस्था में पड़ा मिलने से परिजन द्वारा सीएचसी बीकापुर उपचार के लिए लाया गया, जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया गया।
        घटना की सूचना पर हल्का दरोगा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ कर रही है। 
      ग्राम प्रधान निर्मला के प्रतिनिधि की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।इस मामले को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं होना शुरू हो गया है। वैसे मामला कुछ भी हो जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक यह कहना कि हत्या है यह फिर आत्महत्या से मौत हुई कहना जल्दबाजी होगी।

     मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत भावापुर के गजडी गांव निवासी अमित कुमार यादव 24 उम्र लगभग,   18/19   बीती रात सरिया और खेत की तरफ छुट्टा जानवर हांकने गया था साथ में उसका भाई विजय कुमार था। कुछ देर बाद हल्ला गुहार की आवाज सुनकर जब तक ग्रामीण व परिजन के लोग पहुंचे तो जख्मी होकर जमीन पर  गिरा पड़ा मिला।

       आनन फानन में परिजन और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लालजी यादव के द्वारा सीएचसी बीकापुर उपचार के लिए लाया गया जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया। घटना की सूचना किसी ग्रामीण ने कोतवाली पुलिस को दी, मौके पर पहुंचे हल्का दरोगा पुलिस टीम के साथ और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।

No comments:

Post a Comment